राजू श्रीवास्तव के सेहत में सुधार, ऑर्गन सही तरीके से कर रहे है काम

Indiareporter Live
शेयर करे

इंडिया रिपोर्टर लाइव

नई दिल्ली 21 अगस्त 2022। दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती हैं राजू श्रीवास्तव के स्वास्थ्य को लेकर ताजा अपडेट आया है। शेखर सुमन ने ट्वीट के जरिए कॉमेडियन की स्वास्थ्य की स्थिति के बारे में जानकार दी है। बता दें बीते दिनों दिल का दौरा पड़ने की वजह से राजू श्रीवास्तव को अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

राजू श्रीवास्तव के परिवार ने दी ये जानकारी 
राजू श्रीवास्तव के फैन्स और करीबी लगातार उनके कुशल मंगल होने की दुआ मांग रहे हैं। शायद इन दुआओं का असर ही है जिसकी वजह से इस होनहार कलाकार की हालत में सुधार की खबरें आ रही हैं।  कुछ देर पहले ही उनके अजीज दोस्त शेखर सुमन ने राजू श्रीवास्तव के परिवार से उनका हेल्थ अपडेट लेकर एक ट्वीट किया है। शेखर ने रविवार को ट्वीट किया है, ‘ राजू के परिवार के सदस्यों के मुताबिक आज का  अपडेट ये है कि उनके अंग सामान्य रूप से काम कर रहे हैं। हालांकि अभी भी वह बेहोश है, डॉक्टर की कहना है कि उनकी हालत में लगातार सुधार हो रहा है। महादेव की कृपा। हर हर महादेव।”

भाई ने भी दिया था वीडियो संदेश
बता दें शुक्रवार को राजू के भाई दीपू श्रीवास्तव ने भी एक वीडियो संदेश में कहा था कि कॉमेडियन अस्पताल में मेडिकल प्रोफेशनल की बेस्ट टीम की देखरेख में ठीक हो रहे हैं। उन्होंने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने का आग्रह किया और उनसे अनुरोध किया कि वे उनके भाई की सलामती की कामना करते रहें। उन्होंने कहा, ‘वह एक फाइटर हैं और जल्द ही लड़ाई जीतकर वापस आएंगे और अपनी कॉमेडी से सभी का मनोरंजन करेंगे।’

ना केवल राजू के भाई बल्कि उनकी पत्नी शिखा श्रीवास्तव ने गुरुवार को एक बयान में कहा, राजू एक फाइटर हैं और हम सभी के बीच वापस आएंगे। उन्होंने मीडिया से कहा, ‘उनकी हालत स्थिर है। डॉक्टर उनका अच्छा इलाज कर रहे हैं। राजू जी एक फाइटर हैं और वह आएंगे हम सभी के बीच वापस आने के लिए। हमें आपकी प्रार्थनाओं और शुभकामनाओं की आवश्यकता है।’

उन्होंने आगे कहा, ‘मेरा आपसे अनुरोध है कि कृपया अफवाह न फैलाएं। यह हमारे मनोबल को प्रभावित करता है। हमें नेगेटिव एनर्जी नहीं चाहिए, हमें पॉजिटिविटी चाहिए। कृपया उनके जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करें और वह जल्द ही वापस आ जाएंगे। डॉक्टर अपना बेस्ट दे रहे हैं और राजू जी उनका साथ दे रहे हैं, वह लड़ रहे हैं। इसलिए कृपया नेगेटिविटी न फैलाएं।’

बता दें राजू श्रीवास्तव 10 अगस्त से अस्पताल में भर्ती हैं। बता दें 58 साल के राजू को जिम में कसरत करने के दौरान सीने में दर्द की शिकायत हुई। उन्हें दिल का दौरा पड़ा और उन्हें दिल्ली के एम्स ले जाया गया। उसी दिन उनकी एंजियोप्लास्टी हुई और तब से वे वेंटिलेटर पर हैं।

Leave a Reply

Next Post

#BoycottLiger पर विजय देवराकोंडा का रिएक्शन, कहा- मुझे इसका कोई डर नहीं

शेयर करे इंडिया रिपोर्टर लाइव मुंबई 21 अगस्त 2022। विजय देवराकोंडा और अनन्या पांडे की अपकमिंग फिल्म Liger लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। फिल्म का गाना ‘आफत’ रिलीज के साथ ही वायरल हो गया, लेकिन इसी बीच सोशल मीडिया पर हैश टैग #BoycottLiger भी ट्रेंड करने लगा जिसके बाद […]

You May Like

बांग्लादेश में हिंदू नेता की बेरहमी से हत्या, भारत ने अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर उठाए सवाल....|....सड़क किनारे खड़े डंपर से टकराई कार, चार की मौत और महिला समेत दो घायल, जिला अस्पताल रेफर....|....ताइवान पर ड्रैगन की दोहरी रणनीति, ADIZ में घुसे 14 चीनी विमान; जवाब में ताइपे की कड़ी नजरबंदी....|....महबूबा ने भाजपा पर साधा निशाना: कहा- 'कब्रें खोदना बंद करें; मुगलों के वंशज हम में नहीं रजवाड़ों में मिलेंगे'....|....'दुनिया की शीर्ष सैन्य शक्ति बनेगा भारत', राजनाथ बोले- 2029 तक तीन लाख करोड़ के रक्षा उत्पादन का लक्ष्य....|....भारत में स्थापित होगा इंटरनेशनल बिग कैट अलायंस का मुख्यालय, सरकार खर्च करेगी 150 करोड़ रुपये....|....लगातार मजबूत हो रहा भारत का रक्षा क्षेत्र, वार्षिक उत्पादन 1.75 लाख करोड़ पहुंचने की संभावना....|....पंचायत चुनाव के उम्मीदवारों को धमकाने के आरोपों पर CM सरमा का जवाब, कहा- कांग्रेस ने असम को बदनाम किया....|....संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में विस्तार की वकालत, IGN अध्यक्ष बोले- भारत सीट का प्रमुख दावेदार....|....चेन्नई लायंस ने इंडियनऑयल अल्टीमेट टेबल टेनिस नीलामी में चीनी पैडलर फैन सिकी को सबसे अधिक कीमत पर खरीदा