राजू श्रीवास्तव के सेहत में सुधार, ऑर्गन सही तरीके से कर रहे है काम

Indiareporter Live
शेयर करे

इंडिया रिपोर्टर लाइव

नई दिल्ली 21 अगस्त 2022। दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती हैं राजू श्रीवास्तव के स्वास्थ्य को लेकर ताजा अपडेट आया है। शेखर सुमन ने ट्वीट के जरिए कॉमेडियन की स्वास्थ्य की स्थिति के बारे में जानकार दी है। बता दें बीते दिनों दिल का दौरा पड़ने की वजह से राजू श्रीवास्तव को अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

राजू श्रीवास्तव के परिवार ने दी ये जानकारी 
राजू श्रीवास्तव के फैन्स और करीबी लगातार उनके कुशल मंगल होने की दुआ मांग रहे हैं। शायद इन दुआओं का असर ही है जिसकी वजह से इस होनहार कलाकार की हालत में सुधार की खबरें आ रही हैं।  कुछ देर पहले ही उनके अजीज दोस्त शेखर सुमन ने राजू श्रीवास्तव के परिवार से उनका हेल्थ अपडेट लेकर एक ट्वीट किया है। शेखर ने रविवार को ट्वीट किया है, ‘ राजू के परिवार के सदस्यों के मुताबिक आज का  अपडेट ये है कि उनके अंग सामान्य रूप से काम कर रहे हैं। हालांकि अभी भी वह बेहोश है, डॉक्टर की कहना है कि उनकी हालत में लगातार सुधार हो रहा है। महादेव की कृपा। हर हर महादेव।”

भाई ने भी दिया था वीडियो संदेश
बता दें शुक्रवार को राजू के भाई दीपू श्रीवास्तव ने भी एक वीडियो संदेश में कहा था कि कॉमेडियन अस्पताल में मेडिकल प्रोफेशनल की बेस्ट टीम की देखरेख में ठीक हो रहे हैं। उन्होंने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने का आग्रह किया और उनसे अनुरोध किया कि वे उनके भाई की सलामती की कामना करते रहें। उन्होंने कहा, ‘वह एक फाइटर हैं और जल्द ही लड़ाई जीतकर वापस आएंगे और अपनी कॉमेडी से सभी का मनोरंजन करेंगे।’

ना केवल राजू के भाई बल्कि उनकी पत्नी शिखा श्रीवास्तव ने गुरुवार को एक बयान में कहा, राजू एक फाइटर हैं और हम सभी के बीच वापस आएंगे। उन्होंने मीडिया से कहा, ‘उनकी हालत स्थिर है। डॉक्टर उनका अच्छा इलाज कर रहे हैं। राजू जी एक फाइटर हैं और वह आएंगे हम सभी के बीच वापस आने के लिए। हमें आपकी प्रार्थनाओं और शुभकामनाओं की आवश्यकता है।’

उन्होंने आगे कहा, ‘मेरा आपसे अनुरोध है कि कृपया अफवाह न फैलाएं। यह हमारे मनोबल को प्रभावित करता है। हमें नेगेटिव एनर्जी नहीं चाहिए, हमें पॉजिटिविटी चाहिए। कृपया उनके जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करें और वह जल्द ही वापस आ जाएंगे। डॉक्टर अपना बेस्ट दे रहे हैं और राजू जी उनका साथ दे रहे हैं, वह लड़ रहे हैं। इसलिए कृपया नेगेटिविटी न फैलाएं।’

बता दें राजू श्रीवास्तव 10 अगस्त से अस्पताल में भर्ती हैं। बता दें 58 साल के राजू को जिम में कसरत करने के दौरान सीने में दर्द की शिकायत हुई। उन्हें दिल का दौरा पड़ा और उन्हें दिल्ली के एम्स ले जाया गया। उसी दिन उनकी एंजियोप्लास्टी हुई और तब से वे वेंटिलेटर पर हैं।

Leave a Reply

Next Post

#BoycottLiger पर विजय देवराकोंडा का रिएक्शन, कहा- मुझे इसका कोई डर नहीं

शेयर करे इंडिया रिपोर्टर लाइव मुंबई 21 अगस्त 2022। विजय देवराकोंडा और अनन्या पांडे की अपकमिंग फिल्म Liger लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। फिल्म का गाना ‘आफत’ रिलीज के साथ ही वायरल हो गया, लेकिन इसी बीच सोशल मीडिया पर हैश टैग #BoycottLiger भी ट्रेंड करने लगा जिसके बाद […]

You May Like

करीब आ रहे बांग्लादेश-पाकिस्तान; दोनों के कूटनीतिक-व्यापारिक रिश्ते भारत के लिए कितने चिंताजनक....|....कजाखस्तान में 67 लोगों को ले जा रहा विमान दुर्घटनाग्रस्त, 30 से ज्यादा की मौत; 28 को बचाया गया....|....बांग्लादेश की शेख हसीना को प्रत्यर्पित करने की मांग पर भारत ने दिखाया कड़ा रुख....|....ईडी ने दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कास्कर पर की बड़ी कार्रवाई, जब्त किया ठाणे का फ्लैट....|....केंद्रीय गृहमंत्री बोले- सुरक्षा ढांचे को मजबूत करे आईबी, भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार रहे....|....इस बार गणतंत्र नहीं, वीर बाल दिवस पर मिलेगा बहादुर बच्चों को पुरस्कार; राष्ट्रपति करेंगी सम्मानित....|....वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर राज्यों से सुझाव लेगी संयुक्त संसदीय समिति, 26-27 दिसंबर को होगी अहम बैठक....|....संभल, वाराणसी के बाद जौनपुर में मंदिर विवाद, शाही पुल की दीवार के अंदर मां काली की मूर्ति होने का दावा....|....सीएम आतिशी के सामने होंगी अलका!... 28 सीटों पर बनी बात; आज आ सकती है कांग्रेस की दूसरी लिस्ट....|....विष्णु के सुशासन में महिलाओं को मिल रहा सम्मानः विधायक अमर अग्रवाल