झारखंड में सीपीआईएम के नौ ठिकानों पर एनआईए की छापेमारी, मोबाइल, मेमोरी कार्ड और आपत्तिजनक सामग्री बरामद

Indiareporter Live
शेयर करे

इंडिया रिपोर्टर लाइव

रांची 05 जनवरी 2025। झारखंड के पश्चिम सिंहभूम सीपीआई (माओवादी) साजिश मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने नौ जगहों पर छापेमारी की। एनआईए की टीमों ने प्रतिबंधित सीपीआई (माओवादी) संगठन के संदिग्धों और ओवर-ग्राउंड वर्कर्स (ओजीडब्ल्यू) के परिसरों की तलाशी के दौरान मोबाइल फोन, मेमोरी कार्ड, सिम कार्ड और अन्य आपत्तिजनक सामग्री जब्त की। एनआईए ने बताया कि यह मामला मार्च 2024 में चाईबासा पुलिस ने दर्ज किया था। जुलाई में इसे एनआईए को सौंपा गया। इस मामले में 10.50 लाख रुपये नकद, वॉकी-टॉकी, सैमसंग टैबलेट, पावर बैंक, रेडियो सेट, लेवी संग्रह रसीद, पुल-थ्रू, जिलेटिन की छड़ें, एक गर्दन बैंड, टाइटन चश्मा और सीपीआई (माओवादी) के सदस्य मिसिर बेसरा से संबंधित अन्य आपत्तिजनक चीजों से भरे 20 लीटर के प्लास्टिक के डिब्बे की बरामदगी और जब्ती की गई थी। इस सामग्री को हुसीपी और राजाभासा गांवों के बीच स्थित वन क्षेत्र से आरोपी राजेश देवगम के खुलासे के बाद जब्त किया गया था। इस सामग्री को जंगल में दफनाया गया था। 

एनआईए ने बताया कि जांच में कुछ संदिग्धों और ओजीडब्ल्यू की पहचान हुई है। ये आरोपियों और सीपीआई (माओवादी) के अन्य वरिष्ठ कैडरों को उनकी गैरकानूनी/आपराधिक गतिविधियों को आगे बढ़ाने के लिए रसद सहायता प्रदान करने में शामिल थे। आगे की जांच जारी है। इससे पहले झारखंड के बोकारो जिले के गोविंदपुर (बी) निवासी बच्चा सिंह उर्फ बच्चा बाबू सिंह को कल एनआईए ने गिरफ्तार किया था। आरोपी प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन सीपीआई (माओवादी) और उसके शीर्ष नेताओं से सक्रिय रूप से जुड़ा हुआ था। वह संगठन की विचारधारा को बढ़ावा देने और झारखंड और अन्य स्थानों पर इसकी गतिविधियों को मजबूत करने के लिए धन एकत्र करने में शामिल था।

पीएफआई से जुड़ा मुख्य आरोपी गिरफ्तार
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने बिहार के फुलवारीशरीफ आतंकी साजिश से जुड़े मामले में पीएफआई के मुख्य आरोपी को दुबई संयुक्त अरब अमीरात से आने पर इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से गिरफ्तार किया। एनआईए की टीम ने बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के आरोपी मोहम्मद सज्जाद आलम को गिरफ्तार कर लिया। पीएफआई के प्रशिक्षित सदस्य मोहम्मद सज्जाद आलम के खिलाफ एनआईए की विशेष अदालत पटना ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया था और उसके खिलाफ लुक आउट सर्कुलर भी जारी किया गया था।

मानव तस्करी मामले में गिरफ्तार आरोपी के घर छापेमारी
लाओस में मानव तस्करी और साइबर गुलामी नेटवर्क मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने को दक्षिण दिल्ली के जामिया नगर में हाल ही में गिरफ्तार किए गए एक आरोपी के घर की तलाशी ली। तलाशी के दौरान डिजिटल डिवाइस (मोबाइल फोन/टैबलेट) और कई बैंकों के डेबिट कार्ड, पासबुक और चेकबुक सहित आपत्तिजनक वित्तीय दस्तावेज जब्त किए गए।

Leave a Reply

Next Post

लवयापा देख आमिर खान ने की बेटे जुनैद खान की तारीफ

शेयर करेश्रीदेवी से की खुशी कपूर की तुलना इंडिया रिपोर्टर लाइव/(अनिल बेदाग) मुंबई 07 जनवरी 2025। मच अवेटेड फिल्म लवयापा, जिसमें जुनैद खान और खुशी कपूर सिल्वर स्क्रीन पर अपना डेब्यू कर रहे हैं, ने अपने नए रिलीज हुए टाइटल ट्रैक से सभी का दिल जीत लिया है। सिर्फ 24 […]

You May Like

नगरीय निकाय चुनाव : राजधानी सहित पांच निगमों में महिला प्रत्याशी लड़ेगी महापौर का चुनाव, दुर्ग, भिलाई, बिलासपुर ओबीसी के लिए हुआ आरक्षित…....|....अबीर खान की डेब्यू फिल्म 'मिशन ग्रे हाउस' का ट्रेलर लॉन्च....|....सोनू सूद-जैकलीन फर्नांडिस की मलाड मस्ती में धमाकेदार एंट्री ....|....पावर स्टार पवन सिंह के जन्मदिन पर रिलीज हुआ धमाकेदार गाना "आरा के ओठलाली," पहले ही दिन मिला 4 मिलियन व्यूज ....|....लवयापा देख आमिर खान ने की बेटे जुनैद खान की तारीफ....|....झारखंड में सीपीआईएम के नौ ठिकानों पर एनआईए की छापेमारी, मोबाइल, मेमोरी कार्ड और आपत्तिजनक सामग्री बरामद....|....बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी देने के लिए नहीं बुलाए जाने पर खफा हुए सुनील गावस्कर, बोले- मुझे अच्छा लगता....|....मिजोरम-म्यांमार सीमा पर आवाजाही नियंत्रित करने की तैयारी, बॉर्डर पास समेत अहम दिशा-निर्देश जारी....|....कांग्रेस आज से शुरू करेगी जय बापू, जय भीम  जय संविधान अभियान; लगाई जाएगी हर जिले में चौपाल....|....ओडिशा में होगा 18वें प्रवासी भारतीय दिवस का आयोजन, 50 से अधिक देशों के लोगों ने किया पंजीकरण