बालों की लंबाई और ग्रोथ बढ़ाने के लिए कमाल हैं ये 5 बीज, आज से ही शुरू कर दें सेवन

Indiareporter Live
शेयर करे

इंडिया रिपोर्टर लाइव

नई दिल्ली 30 दिसंबर 2022। जब हमारे बाल हेल्दी, घने और चमकदार होते हैं तो हम आत्मविश्वास महसूस करते हैं. है न? हालांकि, अगर हमारे बाल पतले होने, डैंड्रफ और बालों के झड़ने जैसी समस्याओं से गुजर रहे हैं, तो यह अक्सर किसी का भी आत्मविश्वास तोड़ सकता है. लंबे और घने बाल हर कोई पाना चाहता है. आप भी बालों की ग्रोथ बढ़ाने के उपाय तलाश रहे हैं तो सबसे प्रभावी तरीकों में से एक बीज हैं. बालों के स्वास्थ्य को बनाए रखने के लिए प्राकृतिक तरीके भी मौजूद हैं।

सूरजमुखी के बीज

अगर आप सूरजमुखी के बीजों का इस्तेमाल करते हैं तो आपके बाल सूरजमुखी की तरह खिलेंगे. वे बहुत पौष्टिक होते हैं और पर्यावरण के नुकसान से बालों की रक्षा करते हैं. इनमें जिंक और ओमेगा 3 फैटी एसिड भी होते हैं जो बालों की ग्रोथ को बढ़ावा देते हैं. आप उन्हें ट्रेल मिक्स या सिर्फ एक स्नैक में इस्तेमाल कर सकते हैं या उन्हें अपने नाश्ते में ओट्स, दही, सूप, स्मूदी, सब्जी और सलाद में इस्तेमाल कर सकते हैं।

मेथी के बीज

बालों के झड़ने को कम करने और बालों की ग्रोथ को बढ़ावा देने की अपनी क्षमता के लिए मेथी के बीज पहले ही प्रसिद्धि प्राप्त कर चुके हैं. मेथी के बीज एक गुड हेयर फूड है और रूसी को भी दूर रखता है. क्योंकि उनमें प्रोटीन, नियासिन, अमीनो एसिड और पोटेशियम होते हैं जो बालों के स्वास्थ्य में मदद करते हैं।

तिल के बीज

बालों की अच्छी ग्रोथ के लिए सही पोषण की जरूरत होती है और तिल पोषण प्रदान करने के लिए जाने जाते हैं. काले और सफेद तिल में खनिज, विटामिन और फैटी एसिड होते हैं जो बालों को चमक और मजबूती देते हैं. वे भारत में लड्डू में एक आम सामग्री हैं और आप उन्हें अपनी रोजमर्रा की सब्जियों जैसे फ्रेंच बीन्स, फ्राइज़, सलाद आदि में भी इस्तेमाल कर सकते हैं. दिन में एक बड़ा चम्मच पर्याप्त है।

कलौंजी के बीज

कलौंजी के बीज आपके रोम छिद्रों को पोषण दे सकते हैं, बालों की बेहतर ग्रोथ में मदद कर सकते हैं और बालों का गिरना कम कर सकते हैं. इसके एंटी-फंगल और एंटीऑक्सीडेंट गुणों के कारण यह आपके बालों को समस्याओं से मुक्त रख सकता है. इससे ज्यादा और क्या? कलौंजी स्कैल्प के संक्रमण को भी रोक सकती है।

कद्दू के बीज

कद्दू के बीज जिंक, सेलेनियम, कॉपर, विटामिन ए, बी और सी से भरे होते हैं जो बालों का पतला होना कम करने में मदद करते हैं और आपके बालों में चमक लाते हैं. भुना हुआ होने पर उनका स्वाद बेहतर होता है और आप उन्हें अपनी स्मूदी, दलिया, ग्रेनोला बार, पैनकेक मिक्स में मिला सकते हैं और यहां तक कि कद्दू के बीज का मक्खन भी बना सकते हैं।

Leave a Reply

Next Post

आज से बढ़ेगा सर्दी का सितम, छाएगा कोहरा, पांच जनवरी तक शीत लहर का यलो अलर्ट

शेयर करे इंडिया रिपोर्टर लाइव नई दिल्ली 31 दिसंबर 2022। दिन में खिली धूप व नम हवा के प्रभाव से शुक्रवार को दिल्ली-एनसीआर में ठंड से थोड़ी राहत मिली, लेकिन नए पश्चिमी विक्षोभ के असर से देर शाम मौसम के मिजाज में बदलाव नजर आया। आशंका है कि शनिवार से […]

You May Like

शाहरुख खान ने लोगों से की वोट डालने की अपील, कहा- देश को हित में रखते हुए मतदान करें....|....बीएसएफ की पूर्वी कमान के एडीजी ने भारत-बांग्लादेश सीमा का किया दौरा, तैयारियों का लिया जायजा....|....लोकसभा चुनाव: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बोले- देश के परमाणु हथियारों को खत्म कर देगा इंडी गठबंधन....|....पांच माह में विष्णुदेव सरकार ने 16000 करोड़ कर्जा लिया - कांग्रेस....|....नए वैरिएंट ने बढ़ाई मुसीबत, भारत में भी दर्ज किए गए मामले; इस देश में फिर से मास्क लगाने की अपील....|....भाजपा मुख्यालय पर सुरक्षा बढ़ाई गई, 11 से 2 बजे तक बंद रह सकता है DDU मार्ग...ट्रैफिक एडवाइजरी जारी....|....इन 4 टीमों ने प्लेऑफ में ली एंट्री, धोनी की टीम का टूट गया सपना....|....भारतीयों को बिना वीजा एंट्री देगा रूस; समझौते की तैयारी शुरू, पर्यटकों की होगी मौज !....|....नए राष्ट्रपति की शपथ से पहले ताइवान की संसद में चले लात-घूसे, चीन समर्थक विपक्ष के प्रस्ताव पर सांसद बिल लेकर भागा....|....​"भाजपा को लोकतंत्र खत्म करना है तो सामने आकर करे पीठ-पीछे क्यों कर रहे", तेजस्वी यादव का भाजपा पर हमला