कैंसर से जूझ इस एक्टर के पास इलाज के लिए नहीं हैं पैसे, टीवी सितारों ने शुरू किया फंडरेजर

Indiareporter Live
शेयर करे

इंडिया रिपोर्टर लाइव

मुंबई 07 फरवरी 2023। टीवी शो ‘निशा और उसके कजन्स’ में नजर आए अभिनेता वैभव राघवे इन दिनों मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं। अभिनेता काफी लंबे समय से कैंसर की लास्ट स्टेज से जूझ रहे हैं। पिछले साल से जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे अभिनेता पाई-पाई के मोहताज हो चुके हैं। ऐसे में अब टीवी इंडस्ट्री के सितारे उनकी आर्थिक सहायता के लिए सामने आए हैं और अभिनेता के फैंस से सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा कर मदद की गुहार लगा रहे हैं।

पिछले साल कैंसर होने की मिली जानकारी
वैभव कुमार राघवे उर्फ विभु को पिछले साल अपने स्टेज 4 कैंसर होने के बारे में पता चला था, तभी से उनका इलाज चल रहा है। पिछले साल ही अभिनेता ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर अपने कैंसर पीड़ित होने के बारे में बताया था। वहीं, अब अस्पताल से अभिनेता की कुछ तस्वीरें भी सामने आई हैं, जिसमें वह बेहद कमजोर लग रहे हैं। ऐसे में टीवी के कई सितारे विभु की मदद के लिए आगे आए हैं। अदिति मलिक, मोहसिन खान, करणवीर बोहरा और सिंपल कौल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट शेयर कर अभिनेता की मदद के लिए फंडरेजर की शुरुआत की है।

सोशल मीडिया के जरिए मांगी मदद 
मोहित मलिक और अदिति मलिक वैभव राघवे से करीबी दोस्त हैं। ऐसे में अदिति ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ‘हैलो दोस्तों हम अपने दोस्त वैभव कुमार राघवे के इलाज के लिए पैसा इकट्ठा करने की कोशिश कर रहे हैं। वैभव एक रेयर टाइप के कोलन कैंसर से जूझ रहे हैं। पिछले साल उन्हें स्टेज 4 कैंसर होने के बारे में पता चला था, जिसके बाद हमें झटका लगा था।

मोहसिन खान ने भी किया पोस्ट
इसके आगे अदिति ने लिखा, ‘उन्होंने पिछले साल अपने इलाज को अच्छा रिस्पॉन्स दिया था, लेकिन उन्हें अच्छे ट्रीटमेंट की जरूरत है। उनके परिवार के सभी फंड खत्म हो गए हैं। उनकी एक इम्यूनोथेरेपी की कीमत 4.5 लाख रुपये है और ऐसे में उनके इलाज के लिए बड़ी रकम की जरूरत है। हम पैसे जुटाने के लिए हर कोशिश कर रहे हैं। आप जितना कर सकें उतना डोनेट करें और दुआओं में भी याद रखें। वहीं, मोहसिन खान ने भी विभु की तस्वीर शेयर कर फैंस से मदद करने की अपील की है।

Leave a Reply

Next Post

अमेरिका ने 'जासूसी गुब्बारे' के अवशेष चीन को लौटाने से किया इनकार, राष्‍ट्रपति बाइडेन ने सेना को दिये ये निर्देश

शेयर करे इंडिया रिपोर्टर लाइव वॉशिंगटन 07 फरवरी 2023। अमेरिका और चीन के बीच कथित जासूसी गुब्बारे को लेकर तनाव बढ़ता जा रहा है. अमेरिका ने चीन के जासूसी गुब्बारे के अवशेष उसे लौटाने से इनकार कर दिया. इस गुब्बारे को शनिवार को साउथ कैरोलिना में अटलांटिक महासागर के तट पर […]

You May Like

बांग्लादेश की शेख हसीना को प्रत्यर्पित करने की मांग पर भारत ने दिखाया कड़ा रुख....|....ईडी ने दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कास्कर पर की बड़ी कार्रवाई, जब्त किया ठाणे का फ्लैट....|....केंद्रीय गृहमंत्री बोले- सुरक्षा ढांचे को मजबूत करे आईबी, भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार रहे....|....इस बार गणतंत्र नहीं, वीर बाल दिवस पर मिलेगा बहादुर बच्चों को पुरस्कार; राष्ट्रपति करेंगी सम्मानित....|....वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर राज्यों से सुझाव लेगी संयुक्त संसदीय समिति, 26-27 दिसंबर को होगी अहम बैठक....|....संभल, वाराणसी के बाद जौनपुर में मंदिर विवाद, शाही पुल की दीवार के अंदर मां काली की मूर्ति होने का दावा....|....सीएम आतिशी के सामने होंगी अलका!... 28 सीटों पर बनी बात; आज आ सकती है कांग्रेस की दूसरी लिस्ट....|....विष्णु के सुशासन में महिलाओं को मिल रहा सम्मानः विधायक अमर अग्रवाल ....|....तेलुगु फिल्म से डेब्यू करेंगी आयरा बंसल ....|....देश के 45 शहरों में रोज़गार मेला, पीएम मोदी 71000 युवाओं को देंगे नियुक्ति पत्र