अमेरिका ने ‘जासूसी गुब्बारे’ के अवशेष चीन को लौटाने से किया इनकार, राष्‍ट्रपति बाइडेन ने सेना को दिये ये निर्देश

Indiareporter Live
शेयर करे

इंडिया रिपोर्टर लाइव

वॉशिंगटन 07 फरवरी 2023। अमेरिका और चीन के बीच कथित जासूसी गुब्बारे को लेकर तनाव बढ़ता जा रहा है. अमेरिका ने चीन के जासूसी गुब्बारे के अवशेष उसे लौटाने से इनकार कर दिया. इस गुब्बारे को शनिवार को साउथ कैरोलिना में अटलांटिक महासागर के तट पर मार गिराया गया था. अमेरिका सेना ने चीन के जासूसी गुब्बारे के अवशेषों को एकत्रित करने के अपने प्रयास तेज कर दिये हैं, जो पिछले सप्ताह कई दिनों तक मोंटाना से साउथ कैरोलिना तक अमेरिका के आसमान में उड़ता दिखा था. व्हाइट हाउस ने गुब्बारे के बारे में मिली आरंभिक सूचना के आधार पर सोमवार को पूरे यकीन से कहा कि यह एक जासूसी गुब्बारा था. अधिकारियों ने कहा कि इसने अंतरराष्ट्रीय नियमों एवं देशों की संप्रभुता का उल्लंघन किया है. हालांकि, चीन इन आरोपों को सिरे से नकार रहा है।

अमेरिकी सेना ने समुद्र से गुब्‍बारे के कुछ अवशेष बरामद किये
राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने कहा, “मैं इसे (गुब्बारे के अवशेष को) लौटाने की मंशा या ऐसी किसी योजना के बारे में नहीं जानता.” उन्होंने कहा कि अमेरिकी सेना ने समुद्र से कुछ अवशेष बरामद किए हैं और वे अब भी समुद्र में उन्हें तलाश रहे हैं. शनिवार को गुब्बारे को एक लड़ाकू विमान द्वारा मार गिराए जाने से पहले किर्बी ने कहा कि इसके बारे में कई अहम सूचना एकत्रित की गई हैं. नॉर्दर्न कमांड के कमांडर जनरल ग्लेन वानहर्क के अनुसार, गुब्बारा 200 फुट की ऊंचाई पर था. इसमें अमूमन एक क्षेत्रीय जेट विमान के बराबर आकार का कई हजार पाउंड का एक पेलोड था.

राष्ट्रपति जो बाइडेन ने सेना को दिए ये निर्देश
व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव केरिन ज्यां पीयरे ने कहा कि राष्ट्रपति जो बाइडन ने सेना, खुफिया समुदाय को निर्देश दिया है कि वे गुब्बारे के बारे में सूचनाएं एकत्र करें, ताकि चीन की क्षमताओं के बारे में वे ज्यादा से ज्यादा जान सकें. विदेश विभाग के प्रवक्ता नेड प्राइस ने पत्रकारों से कहा कि चीन इसके बारे में जानता है कि वह क्या है. अमेरिकी अधिकारियों ने सोमवार को कहा कि राष्ट्रपति जो बाइडन द्वारा चीन की जासूसी के खिलाफ रक्षात्मक तरीकों की मजबूती में सुधार के आदेशों के कारण यह गुब्बारा पकड़ा गया।

अमेरिका ने अपने क्षेत्र में निगरानी बढ़ा दी…
व्हाइट हाउस के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन ने कहा कि बाइडन के कार्यभार संभालने के बाद से अमेरिका ने “अपने क्षेत्र में निगरानी बढ़ा दी है. हमने चीजों का पता लगाने की अपनी क्षमता में सुधार किया है जो पूर्ववर्ती डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन में नहीं थी.” ट्रंप प्रशासन के दौरान के कई अधिकारियों ने कहा है कि उन्हें अपने कार्यकाल के दौरान चीनी गुब्बारे के बारे में कोई जानकारी नहीं थी.

Leave a Reply

Next Post

नागपुर पहुंचते ही पिच को निहारने लगे स्मिथ और वार्नर, 'रणनीति' बनानें की हो गई शुरूआत

शेयर करे इंडिया रिपोर्टर लाइव नागपुर 07 फरवरी 2023। भारत और ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज 9 फरवरी से नागपुर में पहले टेस्ट के साथ शुरू होगी. दोनों टीमें चार मैचों की टेस्ट सीरीज़ में बराबरी करने के लिए तैयार हैं. हालांकि, श्रृंखला की शुरुआत से पहले पिचों के बारे में बहुत […]

You May Like

सीएम रेखा गुप्ता का बयान: महिलाओं को 2500 रुपये देने के लिए पूरी प्रक्रिया की जरूरत....|....आरएसएस को हराना कांग्रेस का शेख चिल्ली का सपना मात्र है - रामेश्वर शर्मा....|....मणिपुर में सुरक्षा बलों की कार्रवाई: दो जिलों से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद, उग्रवादी गिरफ्तार....|....'इंडिया आज पहले से ज्यादा भारत बन चुका, पुनर्जीवित हो रहीं परंपराएं', एस जयशंकर का बयान....|....तहव्वुर राणा का प्रत्यर्पण: अमित शाह बोले- ये मोदी सरकार की बड़ी सफलता, कांग्रेस पर भी साधा निशाना....|....अपनी ही पार्टी में घिरे ट्रंप, कर कटौती वाले बजट ढांचे पर मतदान हुआ स्थगित, कई सांसद कर रहे विरोध....|....आर्चर की 147 की रफ्तार की गेंद पर क्लीन बोल्ड हुए गिल, फैंस ने किया ट्रोल; पराग के आउट होने पर विवाद....|....टैरिफ वॉर के बीच भारत के लिए राहत भरी खबर, ट्रंप के साथी बोले- व्यापार वार्ता में वह सबसे आगे....|....विनेश फोगाट ने बताया अपना फैसला: सरकारी नाैकरी, चार करोड़ नगद और प्लॉट में से एक अवाॅर्ड चुनना था, भेजी चिट्ठी....|....पप्पू को पांच गोली मारीं...मन न भरा तो 200 डंडे भी मारे, पोस्टमार्टम में दिखी बर्बरता