एशिया कप 2023: ‘जिस तरह से हम मेजबानी करते हैं…’ भारत के पाकिस्तान दौरे से मना करने पर बोले सरफराज अहमद

शेयर करे

इंडिया रिपोर्टर लाइव

नई दिल्ली 10 मई 2023। इस साल एशिया कप होना है। हालांकि, इसकी मेजबानी को लेकर पिछले कुछ समय से काफी विवाद चला आ रहा है। दरअसल, पाकिस्तान को इस टूर्नामेंट की मेजबानी मिली थी, लेकिन एशियन क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष जय शाह ने पिछले साल अपने बयान में कहा था कि भारतीय टीम पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगी। ऐसे में टूर्नामेंट को किसी तटस्थ स्थान पर कराने को लेकर बातचीत जारी है। हालांकि, पाकिस्तान इसका विरोध कर रहा है और उसने हाईब्रिड मॉडल की भी पेशकश की थी। अब इस पूरे मामले पर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज सरफराज अहमद का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम को एशिया कप के लिए उनके देश आना चाहिए।

सरफराज ने कही यह बात

सरफराज ने कहा, ‘हमें भारत के पाकिस्तान नहीं आने की बात भी नहीं करनी चाहिए। हमें अपना रुख बताना चाहिए कि भारत को पाकिस्तान में आकर खेलना ही होगा। जिस तरह से पाकिस्तान के लोगों ने स्टीव स्मिथ, जो रूट और जेम्स एंडरसन को पाकिस्तान में खेलते हुए देखा है, उसी तरह वे पाकिस्तान में भारत बनाम पाकिस्तान मैच देखना चाहते हैं। हर टीम पाकिस्तान आ रही है। हमें टीमों से पाकिस्तान में आने और खेलने के लिए अपील नहीं करनी चाहिए, यह हमारा अधिकार है कि पाकिस्तान में क्रिकेट आए और टीमें आकर खेलें। 

‘हमारे जैसा मेजबान कोई नहीं’

सरफराज ने कहा, ‘पाकिस्तान के खिलाड़ियों और पीसीबी ने देश में क्रिकेट को वापस लाने के लिए बहुत संघर्ष किया है। हमारे सुरक्षा बलों, खुफिया इकाई और सेना के जवानों ने क्रिकेट को पाकिस्तान में वापस लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। मुझे लगता है कि भारत को पाकिस्तान में खेलने के लिए आना चाहिए और यहां आने वाली हर टीम को पाकिस्तान का समर्थन करना चाहिए। जिस तरह से हम टीमों की मेजबानी करते हैं, दुनिया में शायद ही कोई ऐसा देश होगा जो हमारी बराबरी कर सके।’

श्रीलंका को मिल सकती है एशिया कप की मेजबानी

एशिया कप की मेजबानी को लेकर पाकिस्तान को बड़ा झटका लगा है। एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) ने सोमवार को एशिया कप को देश से बाहर स्थानांतरित करने का फैसला किया, क्योंकि पीसीबी के टूर्नामेंट को ‘हाइब्रिड मॉडल’ पर आयोजित करने के प्रस्ताव को सदस्य देशों द्वारा अस्वीकार कर दिया गया था। रिपोर्ट में कहा गया है कि सितंबर के महीने में यूएई में अत्यधिक गर्मी की वजह से खिलाड़ियों के चोटिल होने का डर रहेगा। ऐसे में श्रीलंका छह देशों के टूर्नामेंट की मेजबानी करने की दौड़ में सबसे आगे है।

क्या था हाईब्रिड मॉडल?
पीसीबी ने हाल ही में एशिया कप के लिए ‘हाईब्रिड मॉडल’ पेश किया था, जिसमें कहा गया था कि पाकिस्तान अपने सारे मैच अपने देश में ही खेलेगा। वहीं, टीम इंडिया अपने मैच यूएई, दुबई, ओमान या फिर श्रीलंका में खेल सकती है। 

Leave a Reply

Next Post

'लोकतंत्र में किसी से दुश्मनी नहीं होती, सिर्फ विचारधारा की लड़ाई' पीएम मोदी की मौजूदगी में बोले सीएम अशोक गहलोत

शेयर करे इंडिया रिपोर्टर लाइव जयपुर 10 मई 2023। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को राजस्थान दौरे पर पहुंचे। पीएम मोदी ने नाथद्वारा में 5,500 करोड़ रुपए से अधिक की विकास परियोजनाओं की शुरुआत की, इस दौरान राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी मौजूद रहे। पीएम मोदी ने यहां जनसभा को संबोधित […]

You May Like

केजरीवाल सरकार का सख्त आदेश, दिल्ली में एक जनवरी तक पटाखों के निर्माण व ऑनलाइन बिक्री पर बैन....|....सूरत में गणेश पंडाल में पथराव और झड़प, पुलिस ने 33 लोगों को हिरासत में लिया....|....भारत ने कनाडा से वीजा प्रोसेसिंग में पारदर्शिता का किया आह्वान, कहा- स्टडी वीजा के लिए परेशान हो रहे हैं छात्र....|....वो कोयला है...सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन पर क्रिकेटर योगराज सिंह का बड़ा बयान....|....'एक देशद्रोही आरएसएस को नहीं जान सकता', राहुल गांधी की टिप्पणी को लेकर भड़के गिरिराज सिंह....|....रेलवे ने विनेश और बजरंग पूनिया को दी बड़ी राहत, इस्तीफा स्वीकार....|....'लोकसभा नतीजों के बाद कोई भी प्रधानमंत्री से नहीं डरता', विदेशी धरती से पीएम मोदी पर बरसे राहुल गांधी....|....मुंबई में बोले शाह- पारसी समुदाय का देश के विकास में अहम योगदान; बच्चों को मातृभाषा सिखाने की अपील....|....जिरिबाम में हुए हमले को लेकर मणिपुर पुलिस का बड़ा खुलासा; कहा- काफी दूर से आए होंगे हमलावर....|....दहशतगर्दों के घुसपैठ के मंसूबे नाकाम, सेना ने ढेर किए दो आतंकी; भारी मात्रा में हथियार बरामद