‘ट्रूडो भारत में हंसी के पात्र’, राजनयिक विवाद पर बोले कनाडाई विपक्षी नेता

Indiareporter Live
शेयर करे

इंडिया रिपोर्टर लाइव

ओटेवा 23 अक्टूबर 2023। कनाडा में कंजरवेटिव पार्टी के नेता ने भारत के साथ राजनयिक विवाद को लेकर प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की आलोचना की। कहा कि ट्रूडो आठ साल के लंबे समय के बाद किसी कीमत के नहीं रह गए हैं। उन्हें भारत में हंसी का पात्र माना जा रहा है। ‘नमस्ते रेडियो टोरंटो’ के साथ एक खास इंटरव्यू में विपक्षी नेता पियरे पोइलिवरे ने कहा कि कनाडा के प्रधानमंत्री ट्रूडो दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र भारत में हंसी के पात्र बन गए हैं। पोइलिवरे 2025 में होने वाले चुनाव के लिए पीएम ट्रूडो के मुख्य प्रतिद्वंद्वी हैं। पोइलिवरे प्रधानमंत्री के रूप में कनाडाई लोगों की पसंद माने जा रहे हैं। कनाडा में 2025 में होने वाले आम चुनावों को लेकर किए गए कुछ जनमत सर्वेक्षणों में उनकी पार्टी आगे चल रही है। उन्होंने वादा किया है कि अगर उनकी पार्टी सत्ता में आती है तो वे भारत के साथ पेशेवर संबंध बनाएंगे। बता दें, पोइलीवरे से कनाडा-भारत संबंधों की कड़वी स्थिति के बारे में पूछा गया था।

 जब मैं पीएम बनूंगा तो…
उन्होंने आगे कहा कि यह एक और उदाहरण है कि कैसे जस्टिन ट्रूडो आठ साल के लंबे समय के बाद किसी लायक नहीं रहे हैं। उन्होंने कनाडा के लोगों को देश में एक-दूसरे के खिलाफ कर दिया है। इसके साथ ही उन्होंने हमारे संबंधों को भी विदेशों में खराब कर दिया है। वे इतने अक्षम और गैर-पेशेवर हैं कि अब हम दुनिया की हर प्रमुख शक्ति के साथ बड़े विवादों में हैं। इसमें भारत भी शामिल है। पोइलिवरे ने भारत के साथ अच्छे रिश्तों की वकालत की। उन्होंने कहा, ‘हमें भारत सरकार के साथ पेशेवर रिश्ते की जरूरत है। जब मैं पीएम बनूंगा तो रिश्तों को बहाल करूंगा। हमें भारत के साथ पेशेवर संबंध रखना होगा।’ 

चीन कर रहा हस्तक्षेप
कनाडा की विदेश नीति को संभालने के मामले में पोइलिवरे ने ट्रूडो पर निशाना साधा। उन्होंने दावा किया कि चीन देश में हस्तक्षेप कर रहा है और अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन कनाडाई प्रधानमंत्री के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। कनाडा के विपक्ष के नेता ने कहा, ‘ट्रूडो के आठ साल के कार्यकाल में हमारी प्रतिष्ठा धूमिल हो गई है। चीन हमारे देश में हस्तक्षेप कर रहा है। हमारे लोगों के साथ बदसलूकी करने के लिए कनाडा में पुलिस स्टेशन खोल रहा है। जस्टिन ट्रूडो को दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र भारत में हंसी का पात्र माना जाता है। राष्ट्रपति बाइडेन सभी के साथ चल रहे हैं और ट्रूडो के खिलाफ वे एक डोरमैट की तरह व्यवहार कर रहे हैं।’ 

हिंदू मंदिरों पर हुए हमलों की निंदा
कनाडा में एक हिंदू मंदिर में तोड़फोड़ और हिंदूफोबिया को लेकर किए गए एक सवाल के जवाब में पोइलिवरे ने कहा कि कंजरवेटिव पार्टी हिंदू मूल्यों को साझा करते हैं। इसमें आस्था, परिवारों की स्वतंत्रता और बिना किसी डर के पूजा करने की सुविधा शामिल है। उन्होंने कहा कि, ‘मैं हिंदू मंदिरों पर सभी हमलों, हिंदू नेताओं के खिलाफ धमकियों की कड़ी निंदा करता हूं। उदाहरण के लिए सार्वजनिक कार्यक्रमों में भारतीय राजनयिकों के प्रति दिखाई गई आक्रामकता पूरी तरह से नामंजूर है। मुझे लगता है कि हमला करने वाले किसी भी व्यक्ति के खिलाफ उसी तरह के क्रिमिनल चार्जेस लगाए जाने चाहिए जैसे कि सभी जगह किसी भी व्यक्ति पर हिंदू मंदिरों की संपत्ति या लोगों पर हमला करने पर लगाए जाते हैं।

Leave a Reply

Next Post

पुलिस ड्यूटी में जल्द होगी भारतीय कुत्तों की नस्लों की तैनाती, गृह मंत्रालय का फरमान

शेयर करे इंडिया रिपोर्टर लाइव नई दिल्ली 23 अक्टूबर 2023। भारतीय कुत्तों की नस्ल रामपुर हाउंड, हिमालय के पर्वतीय कुत्ते हिमाचली चरवाहा, गद्दी और बखरवाल तथा तिब्बती मास्टिफ को जल्द ही संदिग्धों, मादक पदार्थों और विस्फोटकों का पता लगाने जैसे पुलिस कर्तव्यों के लिए तैनात किया जा सकता है। बीएसएफ, […]

You May Like

भारतीय महिला टीम ने दक्षिण अफ्रीका को 10 विकेट से हराया, गेंदबाजों ने बरपाया कहर....|....नए मुख्य कोच पर आया बड़ा अपडेट, जय शाह ने बताया कब होगा एलान, सीनियर खिलाड़ियों पर भी कही यह बात....|....लोकसभा में माइक बंद करने के विपक्ष के आरोपों पर भड़के ओम बिरला, तीखा वार कहा- आसन के पास.......|....'आजादी के 77 साल बाद आपराधिक न्याय प्रणाली पूरी तरह से स्वदेशी', नए कानूनों पर अमित शाह का बयान....|....टीम इंडिया पर हुई पैसों की बारिश, इनाम में मिलेंगे 125 करोड़ रुपये, BCCI सचिव जय शाह ने किया ऐलान....|....'INDIA गठबंधन अब ये 'बुलडोजर न्याय' संसदीय प्रणाली पर नहीं चलने देगा', 3 नए आपराधिक कानूनों पर बोले मल्लिकार्जुन खरगे....|....दिल दहला देने वाला वीडियो: लोनावाला में छुट्टियां मनाने आए एक ही परिवार के 5 लोग झरने में बहे, 3 शव बरामद....|....फांसी के फंदे पर झूलती मिली 5 लोगों के परिवार की लाश....|....रोहित शर्मा ने पीएम मोदी को कहा धन्यवाद, भारतीय टीम की जीत पर जताई थी खुशी, फोन पर भी हुई बात....|....संन्यास के बाद दिनेश कार्तिक को मिली बड़ी जिम्मेदारी, बनाए गए इस टीम के मेंटर और बल्लेबाजी कोच