कोचीन शिपयार्ड में तीन पनडुब्बीरोधी युद्धपोत लॉन्च, दुश्मन की छिपी पनडुब्बियों को खोजकर मारने में सक्ष

Indiareporter Live
शेयर करे

इंडिया रिपोर्टर लाइव

कोच्चि 03 दिसंबर 2023। भारतीय नौसेना के लिए कोचीन शिपयार्ड लि. (सीएसएल) ने तीन पनडुब्बीरोधी युद्धपोतों का ढांचा तैयार कर लिया है। कोचीन शिपयार्ड कंपनी को रक्षा मंत्रालय से नौसेना के लिए आठ एंटी-सबमरीन वारफेयर शैलो वॉटर क्राफ्ट्स (एएसडब्ल्यू एसडब्ल्यूसी) बनाने का ऑर्डर मिला है। इनमें से पहले तीन युद्धपोतों को 30 नवंबर को लॉन्च किया गया। कोचीन शिपयार्ड के मुताबिक, पानी में छिपी दुश्मन की पनडुब्बियों को खोजकर मारने में सक्षम ये पोत 80 फीसदी स्वदेशी होंगे। खासतौर पर इनमें लगाए जाने वाले हथियार और सेंसर को देश में ही बनाया जाएगा। फिलहाल इन पोतों को सीएसएल के यार्ड में रखा गया है। तैयार होने के बाद ये नौसेना में आईएनएस माहे, आईएनएस मालवन और आईएनएस मैंग्रोल के नाम से शामिल होंगे। 

25 समुद्री मील की रफ्तार
ये पोत करीब 78 मीटर लंबे, 11.36 मीटर चौड़े और 2.7 मीटर का हल है। इनमें से प्रत्येक का वजन करीब 896 टन है। ये 25 समुद्री मील की गति से 1,800 समुद्री मील तक की यात्रा कर सकते हैं। पानी के नीचे निगरानी के लिए इनमें अत्याधुनिक स्वदेशी सोनार लगाए जाएंगे। जहाजों की समय पर लॉन्चिंग बड़ी उपलब्धी माना जा रहा है।

अगले साल नवंबर में मिलेगा पहला पोत
पहला पोत नवंबर 2024 तक डिलीवरी के लिए निर्धारित है। युद्धपोतों के लॉन्च के दौरान नौसेना के वाइस एडमिरल संजय जे सिंह, नौसेना स्टाफ के उप प्रमुख, वाइस एडमिरल सूरज बेरी और वाइस एडमिरल पुनीत बहल उपस्थिति थे। तीनों जहाजों नौसेना अधिकारियों की पत्नियों ने लॉन्च किया। पहले पोता को संजय सिंह की पत्नी जरीन सिंह ने लॉन्च किया, दूसरे को कंगना बेरी और तीसरे को अंजली बहल ने लॉन्च किया।

रक्षा प्रमुखों ने युद्ध स्मारक पर अर्पित की पुष्पांजलि
नौसेना दिवस से पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान, सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे, वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी और नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार ने राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित की। भारतीय नौसेना 1971 के युद्ध के दौरान कराची बंदरगाह पर नौसेना के हमले ‘ऑपरेशन ट्राइडेंट’ की याद में चार दिसंबर को नौसेना दिवस मनाती है।

Leave a Reply

Next Post

117 देशों ने अक्षय ऊर्जा तीन गुना करने का लिया संकल्प, जीवाश्म ईंधन को लेकर जताई प्रतिबद्धता

शेयर करे इंडिया रिपोर्टर लाइव दुबई 03 दिसंबर 2023। दुबई में शनिवार को आयोजित कॉप-28 जलवायु शिखर सम्मेलन में 117 देशों ने अक्षय ऊर्जा क्षमता को 2030 तक तीन गुना करने का संकल्प लिया। ऐसा इसलिए, ताकि दुनिया के ऊर्जा उत्पादन में जीवाश्म ईंधन की हिस्सेदारी में कटौती की जा […]

You May Like

बांग्लादेश की शेख हसीना को प्रत्यर्पित करने की मांग पर भारत ने दिखाया कड़ा रुख....|....ईडी ने दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कास्कर पर की बड़ी कार्रवाई, जब्त किया ठाणे का फ्लैट....|....केंद्रीय गृहमंत्री बोले- सुरक्षा ढांचे को मजबूत करे आईबी, भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार रहे....|....इस बार गणतंत्र नहीं, वीर बाल दिवस पर मिलेगा बहादुर बच्चों को पुरस्कार; राष्ट्रपति करेंगी सम्मानित....|....वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर राज्यों से सुझाव लेगी संयुक्त संसदीय समिति, 26-27 दिसंबर को होगी अहम बैठक....|....संभल, वाराणसी के बाद जौनपुर में मंदिर विवाद, शाही पुल की दीवार के अंदर मां काली की मूर्ति होने का दावा....|....सीएम आतिशी के सामने होंगी अलका!... 28 सीटों पर बनी बात; आज आ सकती है कांग्रेस की दूसरी लिस्ट....|....विष्णु के सुशासन में महिलाओं को मिल रहा सम्मानः विधायक अमर अग्रवाल ....|....तेलुगु फिल्म से डेब्यू करेंगी आयरा बंसल ....|....देश के 45 शहरों में रोज़गार मेला, पीएम मोदी 71000 युवाओं को देंगे नियुक्ति पत्र