इंडिया रिपोर्टर लाइव
रायपुर, 05 मई 2020 । राजधानी रायपुर के ट्रांसपोर्ट नगर में खुले शराब भट्टी के बाहर बड़ी संख्या में महिलाएं एकत्रित हो गई हैं. हाथों में डंडे लेकर पहुंची आक्रोशित महिलाओं ने शराब दुकान खोलने का विरोध जता रही है. दुकानों के बाहर लगे बांस के बेरिकेट्स को उखाड़कर फेंक रही है. इसके साथ ही शराब दुकान को बंद करा दिया गया है ।
बड़ी संख्या में डंडा लेकर शराब दुकान पहुंची महिलाओं को देखकर शराबी वहां से भागने लगे और अफरा-तफरी का माहौल हो गया. महिलाओं ने एक-एककर बेरिकेट्स को तोड़कर हंगामा कर रही है. उनका कहना है कि शराब दुकान खुलने से घर तबाह हो रहा है, बच्चे, बड़े और बुजुर्ग शराब पीने लगे हैं. इसलिए शराब की दुकानें बंद ही रहनी चाहिए ।