जम्मू-कश्मीर में 4जी सेवा बहाली का आदेश देने से सुप्रीम कोर्ट का इनकार, उच्च स्तरीय समिति गठित करने का निर्देश

indiareporterlive
शेयर करे

नई दिल्ली ।  जम्मू-कश्मीर में 4जी इंटरनेट बहाली का आदेश देने से फिलहाल सुप्रीम कोर्ट ने इनकार कर दिया है। 4जी सेवाओं को चालू करने को लेकर दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने फैसला दिया है कि इस मामले में एक उच्च स्तरीय समिति गठित की जाएगी, जो विभिन्न याचिकाकर्ताओं द्वारा उठाए गए विवादों को देखेगी। समिति का नेतृत्व गृह मंत्रालय सचिव द्वारा किया जाएगा। 

कोर्ट ने सोमवार को जम्मू-कश्मीर में 4जी इंटरनेट सेवाओं की बहाली के लिए विभिन्न दलीलों पर अपना फैसला सुनाया। याचिकाकर्ताओं द्वारा दायर इन दलीलों में दावा किया गया कि 2जी सेवाएं शिक्षा और अन्य सेवाओं के संचालन के लिए पर्याप्त नहीं हैं।
न्यायमूर्ति एनवी रमण ने कहा कि इस अदालत को यह सुनिश्चित करना है कि राष्ट्रीय सुरक्षा और मानवाधिकार संतुलित हों। उन्होंने कहा कि हम समझते हैं कि केंद्र शासित प्रदेश संकट में है। इस समय अदालत कोरोना महामारी और इसे उत्पन्न हुई कठिनाई से संबंधित चिंताओं का भी संज्ञान ले रहा है।

अदालत ने अपने फैसले में कहा कि विभिन्न याचिकाकर्ताओं द्वारा उठाए गए विवादों को देखने के लिए एक उच्च स्तरीय समिति को तुरंत स्थापित किया जाए। कोर्ट ने कहा कि इस समिति का नेतृत्व गृह मंत्रालय सचिव द्वारा किया जाएगा। 

गौरतलब है कि इससे पहले मामले पर हुई सुनवाई में, जम्मू कश्मीर प्रशासन ने हलफनामा दायर करके सेवा बहाली का विरोध किया था। प्रशासन ने कहा था कि जम्मू कश्मीर के भीतर सक्रिय आतंकी माड्यूल और सीमा पार बैठे उनके आका फर्जी खबरें प्रसारित करके लोगों को भड़का रहे हैं।

प्रशासन ने हलफनामे में कहा था कि आतंकवादी गतिविधियों को बढ़ावा देने और भड़काऊ सामग्री, विशेष रूप से फर्जी खबरों तथा फोटो और वीडियो क्लिप के प्रसारण से लोगों को उकसाने के लिए इंटरनेट सेवा के दुरूपयोग की आशंका है जो सुरक्षा और सार्वजनिक व्यवस्था के लिए खतरा है।हलफनामें में यह भी कहा गया था कि कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि वाले मामलों की संख्या और मृत्यु के बारे में अनेक अफवाहें फैला कर अराजकता और दहशत फैलाई गई है। इसी तरह जम्मू-कश्मीर में आल पार्टी हुर्रियत के अध्यक्ष सैयद अली शाह गिलानी जैसे प्रमुख लोगों के स्वास्थ्य और मकबूल भट, अफजल गुरू की बरसी के अवसर पर जेकेएलएफ द्वारा बंद तथा गणतंत्र दिवस को काले दिन के रूप में मनाने के बारे में भी फर्जी खबरें फैलाई गई हैं।

Leave a Reply

Next Post

सोने की रायफल से साथ मेक्सिकन माफिया गिरफ्तार, करोड़ों का नशीला पदार्थ भी सीज

शेयर करेन्यू मेक्सिको। ड्रग माफिया और अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले ग्रुप के खिलाफ कार्रवाई में मेक्सिको पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने हाल में ही की गई एक छापे के दौरान नशीली दवाओं के तस्करी से जुड़े लॉस बिगटोनास गैंग के मुखिया को एआर-15 असाल्ट […]

You May Like

'दुनिया की शीर्ष सैन्य शक्ति बनेगा भारत', राजनाथ बोले- 2029 तक तीन लाख करोड़ के रक्षा उत्पादन का लक्ष्य....|....भारत में स्थापित होगा इंटरनेशनल बिग कैट अलायंस का मुख्यालय, सरकार खर्च करेगी 150 करोड़ रुपये....|....लगातार मजबूत हो रहा भारत का रक्षा क्षेत्र, वार्षिक उत्पादन 1.75 लाख करोड़ पहुंचने की संभावना....|....पंचायत चुनाव के उम्मीदवारों को धमकाने के आरोपों पर CM सरमा का जवाब, कहा- कांग्रेस ने असम को बदनाम किया....|....संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में विस्तार की वकालत, IGN अध्यक्ष बोले- भारत सीट का प्रमुख दावेदार....|....चेन्नई लायंस ने इंडियनऑयल अल्टीमेट टेबल टेनिस नीलामी में चीनी पैडलर फैन सिकी को सबसे अधिक कीमत पर खरीदा....|....26 सितंबर को हॉरर ज़ोन में ले जाने के लिए तैयार है ‘हॉन्टेड 3डी: घोस्ट्स ऑफ द पास्ट'....|....अमृता फडणवीस ने नवीन चंद्र कुलकर्णी के मसलहेडॉन हेल्थ एंड वेलनेस स्टूडियो का उद्घाटन किया....|....बिहार चुनाव से पहले कांग्रेस ने मारी पलटी! RJD के आगे झुकी, सीटों की बड़ी डील तय....|....अनवर शेख बने राधेश्याम...इस्लाम छोड़कर अपनाया सनातन धर्म, बोले- हिन्दू धर्म की विशेषताओं ने खींचा ध्यान