
इंडिया रिपोर्टर लाइव
वांशिगटन 21 अप्रैल 2024। राष्ट्रपति जो बाइडन की अपील के दो दिन बाद अमेरिकी संसद के निचले सदन प्रतिनिधि सभा में यूक्रेन के साथ-साथ पश्चिम एशियाई देश इस्राइल और युद्धग्रस्त गाजा में मानवीय सहायता संबंधी पैकेज को मंजूरी मिल गई। सदन ने 61 अरब अमेरिकी डॉलर के यूक्रेन सहायता पैकेज को मंजूरी दी। इस पैकेज को युद्धग्रस्त यूक्रेन को नए सिरे से अमेरिकी समर्थन की तरह देखा जा रहा है। इसके अलावा सदन ने इस्राइल की सहायता करने और युद्धग्रस्त गाजा में लोगों को मानवीय राहत प्रदान करने के लिए 26 बिलियन अमेरिकी डॉलर के पैकेज को मंजूरी दी।
प्रत्यक्ष सैन्य सहायता की घोषणा
समाचार एजेंसी एपी की रिपोर्ट के अनुसार, सदन में यूक्रेन, इस्राइल और अन्य अमेरिकी सहयोगियों के लिए कुल 95.3 अरब डॉलर के पैकेज पर वोटिंग हुई। मंजूरी के बाद इसे सीनेट में भेज दिया गया। सहायता को मंजूरी के बाद यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की और इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने अमेरिकी सांसदों का आभार प्रकट किया। न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, सांसदों ने अलग-अलग मतदान किए जिसके बाद राहत पैकेज को मंजूरी दी गई। इसमें से अधिकांश प्रत्यक्ष सैन्य सहायता है।
अमेरिका में किसने पेश किया सहायता का प्रस्ताव
बता दें कि यह राहत पैकेज अमेरिकी प्रतिनिधि सभा के अध्यक्ष माइक जॉनसन ने पेश किया था। इसके तहत यूक्रेन और इस्राइल के अलावा हिंद-प्रशांत क्षेत्र में भी सहायता राशि भेजने का प्रस्ताव है। बीते 17-18 अप्रैल की दरम्यानी रात (भारतीय समयानुसार) बाइडन ने अमेरिकी आर्थिक सहायता वाले तीन अलग-अलग बिलों के प्रस्ताव को समर्थन का एलान करते हुए इसी सप्ताह विधेयक पारित करने की अपील की थी। बाइडन ने कहा था, सदन को इसी सप्ताह पैकेज पारित करना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘मैं दुनिया को संदेश भेजने के लिए तुरंत इस पर हस्ताक्षर करूंगा; हम अपने दोस्तों के साथ खड़े हैं।’
नेतन्याहू के प्रयासों से असंतुष्ट बाइडन
यह भी दिलचस्प है कि अमेरिका इस्राइल पर युद्धग्रस्त इलाकों में निर्बाध मानवीय सहायता का दबाव बना रहा है। अप्रैल के दूसरे हफ्ते में इस्राइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के प्रयासों को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने नाकाफी करार दिया था।