यशस्वी के साथ हुई बेइमानी, थर्ड अंपायर ने स्निको मीटर को दरकिनार कर भारतीय बल्लेबाज को दिया आउट

Indiareporter Live
शेयर करे

इंडिया रिपोर्टर लाइव

मेलबर्न 30 दिसंबर 2024। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में जारी चौथे टेस्ट मैच के दौरान उस वक्त विवाद हो गया जब सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल के साथ बेमाइनी हुई। पैट कमिंस 71वां ओवर डालने आए और उस ओवर की पांचवीं गेंद पर यशस्वी ने पीछे की ओर शॉट खेलने का फैसला किया। गेंद विकेटकीपर एलेक्स कैरी के हाथों में गई और ऑस्ट्रेलिया टीम ने अपील की।

यशस्वी-पंत की शानदार साझेदारी
ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सामने जीत के लिए 340 रनों का लक्ष्य रखा है। भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी और टीम ने महज 33 रन के अंदर ही तीन विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद यशस्वी और पंत ने मिलकर पारी को संभाला। हालांकि, भारत को 121 के स्कोर पर चौथा झटका लगा। ट्रेविस हेड ने ऋषभ पंत को मिचेल मार्श के हाथों कैच कराया। वह 104 गेंद में 30 रन बना सके। पंत ने यशस्वी के साथ मिलकर दूसरे सत्र में भारत का कोई विकेट नहीं गिरने दिया था, लेकिन तीसरे सत्र में वह एकाग्रता खो बैठे और बड़े शॉट के चक्कर में विकेट गंवा बैठे। पंत ने यशस्वी के साथ 88 रन की साझेदारी की।

थर्ड अंपायर ने नियम को अनदेखा किया
कमिंस की लेग साइड पर शॉर्ट पिच गेंद को यशस्वी ने फाइन लेग पर खेलने की कोशिश की। वह चूके और गेंद विकेटकीपर कैरी के हाथों में गई। मैदानी अंपायर ने यशस्वी को आउट नहीं दिया जिसके बाद कमिंस ने डीआरएस लेने का फैसला किया। रिप्ले में स्पष्ट नहीं हो पा रहा था कि गेंद यशस्वी के बल्ले का किनारा लेकर गई है या नहीं। इसके बाद स्निको मीटर से जांचा गया, लेकिन स्निको मीटर में कोई हरकत नहीं दिखी। इसके बावजूद थर्ड अंपायर ने मैदानी अंपायर का फैसला पलट दिया और यशस्वी को आउट करार दिया। इससे वहां मौजूद सभी लोग चौंक गए और कमेंट्री बॉक्स में मौजूद दिग्गज भारतीय बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने भी सवाल खड़े किए। इस तरह भारत को 140 के स्कोर पर सातवां झटका लगा। यशस्वी 84 रन बनाकर आउट हुए। 

गावस्कर-पठान ने उठाए सवाल
जब थर्ड अंपायर ने मैदानी अंपायर का फैसला पलटा तो कमेंट्री कर रहे गावस्कर और इरफान पठान हैरन रह गए और उन्होंने ऑन एयर इस फैसले पर सवाल खड़े किए। गावस्कर ने भी स्निको मीटर का हवाला दिया और कहा कि अगर स्निको मीटर में हरकत नहीं दिखती है तो यह इस बात का सबूत है कि गेंद ने बल्ले का किनारा नहीं लिया है। वहीं, इरफान भी गावस्कर की बात से सहमत दिखे। 

दर्शकों ने लगाए ‘चीटिंग-चीटिंग’ के नारे
एमसीजी में मौजूदा 30000 से ज्यादा दर्शकों भी अंपायर के इस फैसले से हैरान थे। भारतीय प्रशंसक इससे काफी निराश हुए और उन्होंने चीटिंग-चीटिंग के नारे लगाने शुरू कर दिए। दर्शक यशस्वी के आउट होने के काफी देर तक नारे लगाते रहे और इस बात का अहसास कराते रहे कि किस तरह यशस्वी के साथ बेइमानी की गई है।

राहुल के मामले में स्निको मीटर का लिया था सहारा
यशस्वी के लिए जिस स्निको मीटर को दरकिनार किया गया, उसी को केएल राहुल के मामले में पैमाना बनाया गया था। दरअसल, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले मैच में पर्थ में राहुल को स्निको मीटर का सहारा लेकर ही आउट करार दिया गया था। उस मैच में गेंद राहुल के पैड से होते ही फील्डर के हाथों में गई थी, लेकिन स्निको मीटर में हरकत देखी गई थी जिस कारण राहुल को आउट दिया गया, लेकिन यशस्वी के मामले ठीक इसके उलट हुआ। 

Leave a Reply

Next Post

मणिपुर में वसूली के आरोप में दो उग्रवादी गिरफ्तार; इंफाल पूर्व में बंदूकधारियों के चार बंकर किए नष्ट

शेयर करे इंडिया रिपोर्टर लाइव इंफाल 30 दिसंबर 2024। मणिपुर के इंफाल पश्चिम में प्रतिबंधित संगठन पीआरईपीएके के दो उग्रवादियों को जबरन वसूली के आरोप में गिरफ्तार किया गया। उधर, सुरक्षा बलों ने मणिपुर के इंफाल पूर्व और कांगपोकपी जिलों में बंदूकधारियों के चार बंकरों को खत्म कर दिया। जबकि […]

You May Like

अब कटरा-श्रीनगर जाना होगा आसान, दिल्ली से घाटी तक का सफर होगा तेज....|....वीर सावरकर कॉलेज का सपना साकार, दिल्ली विश्वविद्यालय में होगी नए युग की शुरुआत....|....बिहार के लोग अपनी जबरदस्त क्षमता के बदौलत बहुत आगे जाएंगे: राज्यपाल आरिफ मो.खान....|....किसानों के समर्थन में केजरीवाल: किसानों से बात करे भाजपा, दावा-कृषि कानून बैक डोर से लागू करने की योजना....|....फ्री मिलेगी 200 यूनिट बिजली, इस महीने से योजना की होगी शुरुआत; सीएम उमर अब्दुल्ला ने दी जानकारी....|....कांग्रेस का सरकार पर महिलाओं का मंगलसूत्र चुराने का आरोप, कहा- गोल्ड लोन पर बढ़ रहे डिफॉल्ट....|....'किसान नेता डल्लेवाल का अनशन तुड़वाने के लिए नहीं कहा', सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब सरकार को फटकारा....|....सिडनी टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया ने प्लेइंग-11 में किया बदलाव, मिचेल मार्श हुए बाहर; स्टार्क फिट....|....शंभू से फिर दिल्ली कूच की तैयारी: सरवण पंधेर की अपील-ट्रैक्टर-ट्रालियां लेकर पहुंचे किसान, चार को महापंचायत....|....हरिद्वार में हादसा...हरियाणा से आ रहे युवकों की कार ट्रक से टकराई, चार की मौत, एक हायर सेंटर रेफर