मालदीव से बढ़ी नजदीकी, बांग्लादेश को रिश्ते में तल्खी का नुकसान; अफगानिस्तान को भी झटका

Indiareporter Live
शेयर करे

इंडिया रिपोर्टर लाइव

नई दिल्ली 02 फरवरी 2025। आम बजट में पड़ोसी देशों से भारत के खट्टे-मीठे रिश्ते की झलक साफ महसूस की गई। संबंध सुधार के बाद मालदीव को विकास के मद में जहां भरपूर मदद का प्रावधान किया गया, वहीं बांग्लादेश को संबंधों में आई खटास की कीमत चुकानी पड़ी। बजटीय प्रावधान में अफगानिस्तान से सुधर रहे रिश्ते की झलक नहीं दिखी। उसे बीते साल दी गई मदद में 50 प्रतिशत की कटौती की गई। इसके अलावा नेपाल, श्रीलंका को दी जाने वाली मदद में कोई वृद्धि नहीं की गई। जबकि म्यांमार और भूटान की मदद में भी थोड़ी कटौती की गई है।

विकास के मद में दी जाने वाली रकम से सर्वाधिक लाभ मालदीव को मिला है। इस देश के लिए बजट में परिव्यय में 28 फीसदी वृद्धि की गई। गौरतलब है कि बीते बजट में मालदीव के लिए 470 करोड़ रुपये निर्धारित किए गए थे, हालांकि कूटनीतिक तनातनी के बीच इसे घटा कर 400 करोड़ कर दिया गया था। इस बार का आवंटन 600 करोड़ का है। इसी प्रकार बीते वर्ष बांग्लादेश के लिए आवंटित राशि में कोई बढ़ोत्तरी नहीं की गई है। इस बार भी बांग्लादेश को 120 करोड़ रुपये देने की घोषणा की गई है। साल 2023 के बजट में पड़ोसी देश को करीब 158 करोड़ रुपये जारी किए गए थे।

अफगानिस्तान को करना होगा इंतजार
भले ही भारत और अफगानिस्तान के रिश्ते में सकारात्मक बदलाव आ रहा है, लेकिन इसका असर बजटीय आवंटन में नहीं दिखाई दिया। बीते वित्तीय बजट में इसे भारत ने 200 करोड़ रुपये जारी किए थे। इस बार इसे घटा कर 100 करोड़ कर दिया गया है। गौरतलब है कि वहां तालिबान की वापसी के बाद दोनों देशों के कूटनीतिक रिश्ते बेहद खराब हो गए थे। हालांकि बीते महीने इसे पटरी पर लाने की सकारात्मक कोशिश हुई है।

नेपाल-श्रीलंका को भी नहीं मिला ज्यादा
आम बजट में नेपाल और श्रीलंका को बीते वित्तीय बजट की तरह इस बार भी समान आवंटन दिया गया है। नेपाल को पहले की तरह 700 करोड़ और श्रीलंका को 300 करोड़ जारी करने की घोषणा की गई है। इसके अलावा भूटान और म्यांमार के आवंटन में बीते वित्तीय बजट के मुकाबले मामूली कमी की गई है। भूटान को 2543 करोड़ की जगह इस बार 2150 करोड़ जबकि म्यांमार को 400 करोड़ की जगह 350 करोड़ के आवंटन का प्रावधान है।

Leave a Reply

Next Post

खाद्य और उर्वरक सब्सिडी के लिए 3.71 लाख करोड़ रुपये का आवंटन, किसानों को होगा ये फायदा

शेयर करे इंडिया रिपोर्टर लाइव नई दिल्ली 02 फरवरी 2025। खाद्य और उर्वरकों पर सरकारी सब्सिडी वित्त वर्ष 2025-26 के लिए 3.71 लाख करोड़ आंकी गई है, जो चालू वित्त वर्ष में अनुमानित व्यय से 0.70 फीसदी अधिक है। केंद्रीय बजट 2025-26 के अनुसार, अगले वित्त वर्ष में खाद्य सब्सिडी […]

You May Like

बांग्लादेश में हिंदू नेता की बेरहमी से हत्या, भारत ने अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर उठाए सवाल....|....सड़क किनारे खड़े डंपर से टकराई कार, चार की मौत और महिला समेत दो घायल, जिला अस्पताल रेफर....|....ताइवान पर ड्रैगन की दोहरी रणनीति, ADIZ में घुसे 14 चीनी विमान; जवाब में ताइपे की कड़ी नजरबंदी....|....महबूबा ने भाजपा पर साधा निशाना: कहा- 'कब्रें खोदना बंद करें; मुगलों के वंशज हम में नहीं रजवाड़ों में मिलेंगे'....|....'दुनिया की शीर्ष सैन्य शक्ति बनेगा भारत', राजनाथ बोले- 2029 तक तीन लाख करोड़ के रक्षा उत्पादन का लक्ष्य....|....भारत में स्थापित होगा इंटरनेशनल बिग कैट अलायंस का मुख्यालय, सरकार खर्च करेगी 150 करोड़ रुपये....|....लगातार मजबूत हो रहा भारत का रक्षा क्षेत्र, वार्षिक उत्पादन 1.75 लाख करोड़ पहुंचने की संभावना....|....पंचायत चुनाव के उम्मीदवारों को धमकाने के आरोपों पर CM सरमा का जवाब, कहा- कांग्रेस ने असम को बदनाम किया....|....संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में विस्तार की वकालत, IGN अध्यक्ष बोले- भारत सीट का प्रमुख दावेदार....|....चेन्नई लायंस ने इंडियनऑयल अल्टीमेट टेबल टेनिस नीलामी में चीनी पैडलर फैन सिकी को सबसे अधिक कीमत पर खरीदा