इंडिया रिपोर्टर लाइव
वर्धा 21 जनवरी 2024। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय में अयोध्या में 22 जनवरी को आयोजित होने वाले प्रभु श्री राम लला की प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के आलोक में दीपोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। विश्वविद्यालय के सभी भवनों और प्रमुख स्थलों पर दीपक प्रज्ज्वलित कर यह उत्सव मनाया जाएगा। इस संबंध में विवि के कुलसचिव डॉ. धरवेश कठेरिया ने शनिवार, 20 जनवरी को ऑनलाइन के माध्यम से समीक्षा बैठक कर इस उत्सव में सभी की भागीदारी की अपील की। अयोध्या नगरी में 22 जनवरी को आयोजित होने वाले प्रभु श्रीराम लला की प्राण-प्रतिष्ठा समारोह का लाइव प्रसारण देखने की व्यवस्था अध्यापक,अधिकारी एवं कर्मचारियों के लिए गालिब सभागार और महादेवी वर्मा सभागार में तथा शोधार्थी एवं विद्यार्थियों के लिए कस्तूरबा सभागार और सप्रे सभागार में पूर्वाह्न 11:30 बजे से की गयी है। इस उपलक्ष्य में अज्ञेय संकुल स्थित वशिष्ठ वाटिका परिसर में सांस्कृतिक उत्सव अपराह्न 2:30 बजे से आयोजित होगा जिसमें सुन्दरकाण्ड पाठ और संकीर्तन किया जाएगा। सायं 6 बजे से विवि परिसर में भव्य दीपोत्सव होगा। विवि में सभी भवनों और प्रमुख स्थलों पर दीपक प्रज्ज्वलित किये जाएंगे। इस निमित्त सभी भवनों पर आकर्षक रोशनाई की गयी है तथा रंगोली आदि से परिसर को सजाया गया है। समता भवन के प्रांगण में प्रभु श्रीरामजी का सेल्फी पॉइंट भी बनाया जा रहा है।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय एवं महाराष्ट्र राज्य हिंदी अकादमी, मुंबई के संयुक्त तत्वावधान में ‘सनातन परंपरा और मर्यादा पुरूषोत्तम श्रीराम’ विषय पर अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी आयोजित की जा रही है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलपति डॉ. भीमराय मेत्री करेंगे। संगोष्ठी का उद्घाटन पूर्वाह्न 9:30 बजे गालिब सभागार में किया जाएगा। संगोष्ठी में विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो. जी. गोपीनाथन, विवि के अनुवाद एवं निर्वचन विद्यापीठ के अधिष्ठाता प्रो. कृष्ण कुमार सिंह, वाराणसी के प्रो. श्रीनिवास पांडेय, क्वांगटोंग विश्वविद्यालय,चीन के डॉ. विवेकमणि त्रिपाठी, मुंबई के प्रो. करुणाशंकर उपाध्याय विशिष्ट वक्ता होंगे। संगोष्ठी का संपूर्ति सत्र महाराष्ट्र राज्य हिंदी अकादमी, मुंबई के कार्यकारी अध्यक्ष प्रो. शीतला प्रसाद दुबे की अध्यक्षता में अपराह्न 2:30 बजे से होगा जिसमें वडोदरा, गुजरात की डॉ. स्वेता जेजुरकर, नई दिल्ली के रवि कुमार गोंड, चित्रकुट के डॉ. करुणाशंकर द्विवेदी, हैम्बर्ग जर्मनी के डॉ. रामप्रसाद भट्ट, विवि के हिंदी साहित्य विभाग के अध्यक्ष प्रो. अवधेश कुमार विशिष्ट वक्ता के रूप में वक्तव्य देंगे। संगोष्ठी में उपस्थित रहने की अपील कुलसचिव डॉ. धरवेश कठेरिया, संयोजक, साहित्य विद्यापीठ के अधिष्ठाता प्रो. अखिलेश कुमार दुबे, सह-संयोजक, साहित्य विभाग के अध्यक्ष प्रो. अवधेश कुमार ने की है।