5वें दिन के पांच बड़े टर्निंग पॉइंट, जिनसे टीम इंडिया ने इंग्लैंड को रौंदा, सात साल बाद जीता लॉर्ड्स

Indiareporter Live
शेयर करे

इंडिया रिपोर्टर लाइव

नई दिल्ली 17 अगस्त 2021। विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने लॉर्ड्स में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड को 151 रनों से हरा दिया। इस जीत के बाद भारतीय टीम ने 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। मैच में एक वक्त ऐसा जब इंग्लैंड जीत की तरफ बढ़ रहा था। लेकिन ऐसे में टीम इंडिया ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए न सिर्फ वापसी की बल्कि इंग्लैंड को शिकस्त भी दी। क्रिकेट का मक्का कहे जाने वाले लॉर्ड्स पर भारत 7 साल बाद टेस्ट मैच जीता है। आइए हम आपको बताते हैं कि मैच के वे कौन से टर्निंग प्वाइंट रहे जब भारत ने इंग्लैंड के जबड़े से जीत खींच ली। 


जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी की साझेदारी

 
टेस्ट मैच के आखिरी दिन भारत संघर्ष कर रहा था। टीम इंडिया के सभी प्रमुख खिलाड़ी पवेलियन लौट चुके थे। ऐसे में नौंवें और दसवें नंबर पर बल्लेबाज करने आए मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया के खेवनहार बने। इन दोनों ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड के हाथ से मैच छीनने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। शमी और बुमराह ने नौवें विकेट के लिए 89 रनों की साझेदारी की। मोहम्मद शमी ने नाबाद 56 और जसप्रीत बुमराह ने 34 रनों की नॉट आउट पारी खेली। जिसके चलते भारत 271 रनों के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचने में सफल रहा। 

इंग्लैंड को दो ओवर में गिरे दो विकेट

जीत के लिए 272 रनों के लक्ष्य को हासिल करने उतरी इंग्लैंड टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। इंग्लिश टीम का पहला विकेट 1 रन के स्कोर पर गिर गया। जसप्रीत बुमराह ने सलामी बल्लेबाज रोरी बर्न्स को आउट कर टीम इंडिया को पहली सफलता दिलाई। बर्न्स अपना खाता भी नहीं खोल पाए। इसके बाद इंग्लैंड की पारी का दूसरा ओवर मोहम्मद शमी फेंकने आए। उन्होंनें ओवर की चौथी गेंद पर डॉम सिब्ली को पवेलियन भेज दिया। इस तरह भारत ने शुरू से ही शिकंजा कस लिया। इंग्लैंड के टेस्ट इतिहास में यह पहली बार हुआ है जब दोनों सलामी बल्लेबाज अपने घर में बगैर खाता खोले आउट हुए। 

मोहम्मद सिराज ने झटके दो गेंदों पर दो विकेट

यह मैच का वह वक्त था जब मोइऩ अली और जोस बटलर मैदान पर डटे थे। ऐसे में लग रहा था कि यह दोनों बल्लेबाज मैच को ड्रॉ करा देंगे। लेकिन 39वें ओवर में गेंदबाजी करने आई मोहम्मद सिराजा ने एक बार फिर मैच का रुख पलट दिया। इस दौरान सिराज ने 39वें ओवर की पहली गेंद पर मोइऩ अली को आउट किया। इसके बाद अगली ही गेंद पर सैम करन का विकेट झटकर कर भारत को मैच में वापस ला दिया। 

अहम रहा जो रूट का विकेट

दूसरी पारी में इंग्लैंड के कप्तान जो रूट का विकेट काफी अहम रहा। वह भारत की जीत के आड़े आ रहे थे। चायकाल के बाद इंग्लैंड के 6 विकेट सुरक्षित थे। ऐसे में जसप्रीत बुमराह ने जो रूट को आउट कर मैच भारत की झोली में डाल दिया। रूट दूसरी पारी में 33 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने पहली पारी में 180 रन नॉट आउट बनाए थे। 

बुमराह ने रॉबिंसन के दिया चकमा

अंतिम सत्र में एक बार फिर ऐसा लगा कि मैच ड्रॉ की तरफ बढ़ रहा है। अभी 11 ओवर शेष थे और इंग्लैंड के 3 विकेट आउट होना बाकी। जोस बटलर और ओली रॉबिंसन सेट हो चुके थे और वे मैच को ड्रॉ की ओर ले जा रहे थे। ऐसे में जसप्रीत बुमराह ने ओली रॉबिंसन को एक धीमीं गेंद पर चकमा देकर आउट कर दिया। इसके बाद मोहम्मद सिराज ने बटलर और एंडरसन को आउट कर भारत की जीत पर मुहर लगा दी। 

Leave a Reply

Next Post

मिली जुली सरकार बनाने काबुल की जगह अब दोहा होगी पूर्व राष्ट्रपति और तलिबान नेता की बातचीत

शेयर करे इंडिया रिपोर्टर लाइव काबुल 17 अगस्त 2021. अफगानिस्तान में बढ़ते तनाव को देखते हुए काबुल में होने वाली बैठक को निरस्त कर दिया गया है. बैठक का आयोजन अब दोहा में लेने का निर्णय लिया गया है. बैठक में तालिबान का नेतृत्व करने वाले नेता और हामिद करज़ई, […]

You May Like

बांग्लादेश की शेख हसीना को प्रत्यर्पित करने की मांग पर भारत ने दिखाया कड़ा रुख....|....ईडी ने दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कास्कर पर की बड़ी कार्रवाई, जब्त किया ठाणे का फ्लैट....|....केंद्रीय गृहमंत्री बोले- सुरक्षा ढांचे को मजबूत करे आईबी, भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार रहे....|....इस बार गणतंत्र नहीं, वीर बाल दिवस पर मिलेगा बहादुर बच्चों को पुरस्कार; राष्ट्रपति करेंगी सम्मानित....|....वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर राज्यों से सुझाव लेगी संयुक्त संसदीय समिति, 26-27 दिसंबर को होगी अहम बैठक....|....संभल, वाराणसी के बाद जौनपुर में मंदिर विवाद, शाही पुल की दीवार के अंदर मां काली की मूर्ति होने का दावा....|....सीएम आतिशी के सामने होंगी अलका!... 28 सीटों पर बनी बात; आज आ सकती है कांग्रेस की दूसरी लिस्ट....|....विष्णु के सुशासन में महिलाओं को मिल रहा सम्मानः विधायक अमर अग्रवाल ....|....तेलुगु फिल्म से डेब्यू करेंगी आयरा बंसल ....|....देश के 45 शहरों में रोज़गार मेला, पीएम मोदी 71000 युवाओं को देंगे नियुक्ति पत्र