रायपुर 12/06/2020 चौबे कॉलोनी रामकुण्ड के संधी स्थल पर स्थित है महाराष्ट्र मंडल भवन, उसी भवन में विगत 32 वर्षों से स्थित रुप क्लीनिक के संचालक हैं डॉक्टर सुरेश चिमनानी। वे कोरोना संक्रमण के काल में इस क्षेत्र के निवासियों के लिए मानवता की मिसाल के रूप में सामने आए हैं।
डॉ सुरेश चिमनानी कोरोना संकटकाल में भी पीपीई किट पहनकर प्रतिदिन सुबह 10:00 से 12:00 तक जनता की सेवा हेतु अपने क्लीनिक का संचालन कर रहे हैं। इस दौरान वे गरीब मरीजों का निशुल्क ईलाज भी कर रहे हैं। इलाज कराने वालों में चौबे कॉलोनी, समता कॉलोनी व शहर के विभिन्न हिस्सों के संपन्न, मध्यम वर्गीय तथा रामकुंड, कुकुर बेड़ा कोटा ईत्यादी के गरीब सभी शामिल हैं।
डॉ सुरेश चिमनानी इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) व सिंधु डॉक्टर फोरम के सदस्य हैं। वे वर्ष भर विभिन्न अवसरों पर निःशुल्क मेडिकल कैंपों में सहभागिता भी करते रहते हैं।
राजेश बिस्सा ने कहा की डॉक्टर चिमनानी द्वारा जिस भावना के साथ जनता की सेवा की जा रही है उसके लिए उनका जितना साधुवाद प्रकट किया जाये कम है।