श्रम मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया की अध्यक्षता में छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार संचालक मंडल की बैठक संपन्न

indiareporterlive
शेयर करे

सरकार द्वारा किए जा रहे जनकल्याणकारी कार्यों में सहभागी बनकर बोर्ड करेगा श्रमिकों का कल्याण

मंडल और जिला कार्यालयों में कार्यरत प्लेसमेंट कर्मचारियों के पारिश्रमिक दर में वृद्वि करने का निर्णय

कोविड़-19 महामारी से रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार कर श्रमिकों को किया जाएगा जागरूक

इंडिया रिपोर्टर लाइव

रायपुर 31 अक्टूबर 2020। श्रम मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया की अध्यक्षता में आज नवा रायपुर में छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार संचालक मंडल की बैठक आयोजित की गई। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के प्रति लोगो को जागरूक करने के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार भी किया जाए। बैठक में संचालक मंडल द्वारा मंडल कार्यालय और जिला कार्यालयों में कार्यरत कर्मचारियों के पारिश्रमिक दर मेे भी वृद्वि करने का निर्णय लिया गया।

बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि कोविड-19 के कारण उत्पन्न लॉकडाउन की स्थिति में बहुत से प्रवासी श्रमिक छत्तीसगढ़ लौटे हैं। श्रम विभाग द्वारा इन मजदूरों को तात्कालिक व्यवस्था के तौर पर रोजगार उपलब्ध कराने के लिए अस्थाई रूप से श्रमिक कार्ड बनाये गए है। जिसे एक वर्ष अवधि तक के लिए वृद्वि किया गया है। कोरोना वायरस (कोविड-19) से संक्रमण के रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए प्रवासी श्रमिकों के राज्य से बाहर जाने एवं राज्य के बाहर से छत्तीसगढ़ आने वाले प्रवासी श्रमिकों पर निगरानी रखने के भी निर्देश अधिकारियों को दिए।

संचालक मण्डल की बैठक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की घोषणा के अनुसार श्रमिकों के मृत्यु एवं दिव्यांग सहायता योजना के तहत मृत्यु होने पर एक लाख रूपए और अपंगता की स्थिति में पचास हजार रूपये अनुदान दिए जाने की योजनाओं का भी अनुमोदन किया गया। इसके साथ ही मंडल की बजट संबंधी आय-व्यय पर चर्चा की गई। बैठक में विश्वकर्मा दुर्घटना योजना के संबंध में चर्चा की गई। मंत्री डॉ. डहरिया ने पंजीकृत श्रमिकों को जो पात्र हैं, परीक्षण कर योजना का लाभ देने के निर्देश अधिकारियों को दिए।

बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन के लिए हितग्राहियों को प्रदान की जाने वाली सुरक्षा किट्, सायकिल, सिलाई मशीन, श्रमिक औजार आदि सामग्रियों की खरीदी के लिए मंडल द्वारा गठित समिति द्वारा की जाएगी। इस मौके पर मण्डल के सदस्य महेश शर्मा, सतीश अग्रवाल, श्रम विभाग के सचिव अन्बलगन पी., छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार मंडल के सचिव राजेश पात्रे, वित्त विभाग के प्रतिनिधि ए.के. पाण्डेय, जल संसाधन विभाग के प्रतिनिधि आर.के. खन्ना, नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के चीफ इंजीनियर भागीरथी वर्मा, श्रम विभाग के प्रतिनिधि एस.एल.जॉगडे सहित अन्य संबंधित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Next Post

गोधन न्याय योजना से चरवाहा और पशुपालकों की आमदनी बढ़ी

शेयर करे इंडिया रिपोर्टर लाइव रायपुर 31 अक्टूबर 2020। छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वाकांक्षी गोधन न्याय योजना ग्रामीणों, किसानों, गौपालकों के साथ-साथ गौठानों से जुड़ी महिला स्व-सहायता समूह की महिलाओं की आमदनी में इजाफे का सबब बन गई है। इस योजना के तहत गौठानों में गोबर बेचने वाले ग्रामीणों एवं पशुपालकों, […]

You May Like

करीब आ रहे बांग्लादेश-पाकिस्तान; दोनों के कूटनीतिक-व्यापारिक रिश्ते भारत के लिए कितने चिंताजनक....|....कजाखस्तान में 67 लोगों को ले जा रहा विमान दुर्घटनाग्रस्त, 30 से ज्यादा की मौत; 28 को बचाया गया....|....बांग्लादेश की शेख हसीना को प्रत्यर्पित करने की मांग पर भारत ने दिखाया कड़ा रुख....|....ईडी ने दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कास्कर पर की बड़ी कार्रवाई, जब्त किया ठाणे का फ्लैट....|....केंद्रीय गृहमंत्री बोले- सुरक्षा ढांचे को मजबूत करे आईबी, भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार रहे....|....इस बार गणतंत्र नहीं, वीर बाल दिवस पर मिलेगा बहादुर बच्चों को पुरस्कार; राष्ट्रपति करेंगी सम्मानित....|....वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर राज्यों से सुझाव लेगी संयुक्त संसदीय समिति, 26-27 दिसंबर को होगी अहम बैठक....|....संभल, वाराणसी के बाद जौनपुर में मंदिर विवाद, शाही पुल की दीवार के अंदर मां काली की मूर्ति होने का दावा....|....सीएम आतिशी के सामने होंगी अलका!... 28 सीटों पर बनी बात; आज आ सकती है कांग्रेस की दूसरी लिस्ट....|....विष्णु के सुशासन में महिलाओं को मिल रहा सम्मानः विधायक अमर अग्रवाल