
इंडिया रिपोर्टर लाइव
नई दिल्ली 02 मई 2025। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष तारिक हामिद कर्रा ने वीरवार को लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के अथक प्रयासों और देशव्यापी जाति आधारित जनगणना के साहसी समर्थन के लिए हार्दिक आभार व्यक्त किया। कर्रा ने वरिष्ठ पार्टी नेताओं और जिला अध्यक्षों की बैठक की अध्यक्षता करते हुए श्रीनगर कार्यालय में यह प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया।
बैठक में पारित प्रस्ताव में कहा गया कि राहुल गांधी के इस समर्थन की सराहना करते हैं। इसने समाज के कमजोर और हाशिए पर पड़े वर्गों की आवाज को मजबूत करने का मार्ग प्रशस्त किया है। प्रस्ताव में कहा गया कि राहुल गांधी और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के मार्गदर्शन में हम एक ऐसे भारत के निर्माण की ओर अग्रसर हैं, जहां हर नागरिक को गरिमा और निष्पक्षता के साथ देखा जाएगा। यह प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया।