रायपुर 17 जून 2020। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में आज यहां उनके निवास कार्यालय में राज्य में वन्य प्राणियों के संरक्षण के संबंध में महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई। बैठक में वन मंत्री मोहम्मद अकबर, गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू के साथ ही मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू, सचिव सिद्धार्थ कोमल परदेशी, वन विभाग के प्रमुख सचिव मनोज पिगुआ, प्रधान मुख्य वन संरक्षक वन्य प्राणी अतुल शुक्ला, अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक अरुण पाण्डेय, कैम्पा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी व्ही श्रीनिवास राव, मुख्यमंत्री सचिवालय में उप सचिव सुश्री सौम्या चौरसिया सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।