कोल इंडिया ने कोयला उत्पादन में तेजी लाने के बहाने एमडीओ को खदानों में संलग्न करने की बनायी योजना पहले दौर में एमसीएल, एसईसीएल और सीसीएल को किया शामिल

indiareporterlive
शेयर करे

12 खुली खदाने और 3 भूमिगत खदाने एमडीओ मॉडल में शामिल हैं ।

कोल इंडिया के सहायक कंपनियों (एमडीओ) माईन डेवलपर एवं ऑपेरेटर्स के कब्जे में

इंडिया रिपोर्टर लाइव

बिलासपुर 21/06/2020 कोल इंडिया लिमिटेड ने अपने कोयला उत्पादन को बढ़ाने और आगामी वर्षों में देश की कोयले की आयात निर्भरता को कम करने के लिए एक परिवर्तनकारी योजना तैयार की है । इस दिशा मे प्रमुख कदम के रूप में कोल इंडिया लिमिटेड ने अपनी खदानों में माईन डेवलपर एवं ऑपेरेटर्स (एम.डी.ओ) संलग्न करने की योजना तैयार की है ।

इस प्रक्रिया में कोल इंडिया लिमिटेड ने कुल 15 ग्रीनफील्ड परियोजनाओं को चिन्हित किया है, जो एमडीओ मॉडल के माध्यम से संचालित की जाएंगी । इन में 12 खुली खदाने और 3 भूमिगत खदाने हैं । इन खदानों की कुल क्षमता 168 मिलियन टन प्रति वर्ष है । इस में खुली खदानों की कुल क्षमता 162 मिलियन टन प्रति वर्ष है वही भूमिगत खदानों की कुल क्षमता लगभग 6 मिलियन टन प्रति वर्ष हैं । इस अनुबंध की अवधि 25 साल या खदान का जीवनकाल, में से जो भी कम हो, की होगी ।
खुली वैश्विक निविदाओं के माध्यम से अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त एम.डी.ओ को शामिल किया जाएगा । यह एम.डी.ओ अनुमोदित खनन योजना के अनुसार खनन कर, कोल इंडिया लिमिटेड की सहायक कंपनियों को कोयला उपलब्ध कराएंगे । सीआईएल के बोर्ड ने हाल ही में एमडीओ से अनुबंध हेतू निविदा दस्तावेज को स्वीकृति दी है । सीआईएल वित्तीय वर्ष 2021-22 तक औपचारिकताएं पूर्ण करने की योजना बना रहा है, ताकि वित्तीय वर्ष 2023-24 तक एक बिलियन टन का कोयला उत्पादन लक्ष्य प्राप्त किया जा सके ।

महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड, साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड एवं सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड इस योजना में प्रमुखता से सहभागी होंगे । महानदी कोलफील्ड्स से 65-5 मिलियन टन प्रति वर्ष, एसईसीएल से 52-4 मिलियन टन प्रति वर्ष एवं सीसीएल से 45 मिलियन टन प्रति वर्ष का लक्ष्य निर्धारित किया गया है । साथ ही ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड का लक्ष्य 3 मिलियन टन प्रति वर्ष एवं नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड का लक्ष्य 2 मिलियन टन प्रति वर्ष तय किया गया है ।

महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड के सैरमल ओपन कास्ट (40 एमटीवाई) एवं सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड के कोटरी-बसंतपुर पचमो (05 एमटीवाई) परियोजनाओं के लिए वर्ष 2019-20 में निविदा आमंत्रित की जा चुकी है । वही अन्य 5 परियोजनाओं, जिनकी क्षमता 68 एमटीवाई है, के लिए चालू वित्तीय वर्ष में निविदा आमंत्रित की जाएंगी । शेष 8 परियोजनाओं के लिए निविदा वर्ष 2021- 22 में आमंत्रित की जाएंगी । एम.डी.ओ प्रणाली के माध्यम से खनन के क्षेत्र में नई तकनीक का समावेश होगा और उत्पादकता बढ़ेगी । भूमि अधिग्रहण, पर्यावरण स्वीकृति, आदि में तेजी आएगी, साथ ही, राज्य एवं केंद्रीय पर्यावरण बोर्ड से समन्वय बेहतर होगा । कोयला उत्पादन के लक्ष्य को प्राप्त करने में यह प्रणाली निश्चित सहायक सिद्ध होगी ।

Leave a Reply

Next Post

प्रमुख पर्यटन स्थल के रूप में विकसित होगा अमृतधारा जलप्रपात- कलेक्टर राठौर

शेयर करे साजिद खान कोरिया- (छत्तीसगढ़) 21 जून 2020 कलेक्टर एस एन राठौर ने जिले के विकासखण्ड मनेन्द्रगढ के ग्राम पंचायत लाई के ग्राम अमृतधारा में हसदेव नदी में स्थित प्रसिध्द पर्यटन स्थल अमृतधारा जलप्रपात को प्रमुख पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के लिए पर्यटन स्थल अमृतधारा स्थित […]

You May Like

'भारतीय सेना के पांच बहादुर जवानों की शहादत पर दुख हुआ', लद्दाख हादसे पर बोले राजनाथ सिंह....|....उन्नाव में बड़ा सड़क हादसा; ओवरटेक करते समय रोडवेज बस और ऑटो में जोरदार भिड़ंत, 3 लोगों की मौत, तीन घायल....|....चीन में भारतीय युवक का अपहरण, 1 करोड़ फिरौती न मिलने पर चौथी मंजिल से फैंक कर की हत्या....|....भारतीय महिला टीम ने टेस्ट क्रिकेट में बनाया सबसे बड़ा स्कोर, ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड तोड़ा....|....नकली शराब से मौतों के बाद जागी स्टालिन सरकार, नियम और कड़े करने के लिए संशोधन विधेयक पेश किया....|....आतंक के खिलाफ जंग में भारत का कद बढ़ा, एफएटीएफ ने रेगुलर फॉलोअप वाले टॉप-5 देशों में किया शुमार....|....चीन और फिलिपींस के समुद्री विवाद पर बोला भारत; कहा- बलपूर्वक स्थिति बदलने का विरोध करते हैं....|....रूस के साथ जंग खत्म करने को तैयार यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की, बोले- एक बड़ी योजना पर चल रहा काम....|....एक छोटी सी लापरवाही ने लील ली छह जिंदगियां, मुंबई-नागपुर एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा....|....आतिशी के खिलाफ मानहानि का मामला, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश हुईं; अब 23 जुलाई को होगी सुनवाई