रायपुर। सीएम भूपेश बघेल ने दंतेवाड़ा के बाद चित्रकोट उपचुनाव में कांग्रेस की बड़ी जीत पर जनता का आभार जताया है। सरगुजा के बाद बस्तर भाजपा मुक्त हो गया है। सरगुजा और बस्तर की 12 सीटों पर कांग्रेस का कब्जा हो गया है। प्रदेश की 90 विधानसभा सीटों में 69 सीटों पर कांग्रेस का कब्जा हो गया है।
चित्रकोट से कांग्रेस प्रत्याशी राजमन बेंजाम ने भाजपा के लच्छुराम कश्यप को हराकर जीत हासिल की है। उन्होंने अपनी जीता श्रेय जनता के साथ सीएम बघेल, पार्टी अध्यक्ष और सांसद दीपक बैज की मेहनत को दिया है। बेंजाम की माने तो पिछले 15 सालों से भाजपा ने आदिवासियों का शोषण किया है। यही वजह है जिससे उसकी बड़ी हार हुई है।