गोपाल कांडा के खिलाफ BJP में उठी विरोध की लहर

indiareporterlive
शेयर करे

उमा बोलीं- ‘साफ सुथरे लोग चाहिए, पार्टी नैतिकता ना भूले’

इंडिया रिपोर्टर लाइव

नई दिल्ली: हरियाणा विधानसभा चुनाव में किसी भी एक पार्टी को पूर्ण बहुमत नहीं मिला है. बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. उसे सरकार बनाने के लिए छह विधायकों की दरकार है. विवादित चेहरा रहे हरियाणा लोकहित पार्टी के नेता और सिरसा से विधायक गोपाल कांडा ने बीजेपी को समर्थन देने का एलान किया है. अब इसी को लेकर पार्टी में राय बंट गई है. वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने गोपाल कांडा का समर्थन नहीं लेने की अपील की. उन्होंने कहा कि बीजेपी नैतिकता नहीं भूले. उमा भारती ने एक के बाद एक आठ ट्वीट किए हैं.

उमा भारती ने कहा है, ”माननीय नरेंद्र मोदी जी का, अमित शाह जी का, जेपी नड्डा जी का, एमएल खट्टर जी का और देवेंद्र फडणवीस जी का महाराष्ट्र और हरियाणा के शानदार जीत के लिए अभिनंदन. जब तक मोदी जी की लहर नहीं आई थी, हम हरियाणा में दो विधानसभा सीटें जीतने पर भी खुश हो जाते थे. इसलिए हरियाणा में पहले चुनाव में सरकार बना लेना और दूसरे चुनाव में भी सबसे बड़ी पार्टी बनकर आना असाधारण उपलब्धि है. यह सब नरेंद्र मोदी जी के तपस्या का परिणाम है.”

उमा भारती ने कहा, ”मैं अभी अपने गंगा प्रवास पर हिमालय में गंगा के किनारे हूं. यहां टीवी नहीं है. मैं मोबाइल पर सारी ख़बरें ले रही हूं. मुझे जानकारी मिली है कि हम हरियाणा में भी सरकार बना सकते हैं. यह एक अच्छी ख़बर है. मुझे जानकारी मिली है कि गोपाल कांडा नाम के एक निर्दलीय विधायक का समर्थन भी हमें मिल सकता है. इसी पर मुझे कुछ कहना है.”

उन्होंने कहा, ”अगर गोपाल कांडा वही व्यक्ति है जिसकी वजह से एक लड़की ने आत्महत्या की थी और उसकी मां ने भी न्याय नहीं मिलने पर आत्महत्या कर ली थी, मामला अभी कोर्ट में विचाराधीन है, और यह व्यक्ति ज़मानत पर बाहर है. गोपाल कांडा बेक़सूर है या अपराधी, यह तो क़ानून साक्ष्यों के आधार पर तय करेगा, किंतु उसका चुनाव जीतना उसे अपराधों से बरी नहीं करता. चुनाव जीतने के बहुत सारे फैक्टर होते हैं.”

6. गोपाल कांडा बेक़सूर है या अपराधी, यह तो क़ानून साक्ष्यों के आधार पर तय करेगा, किंतु उसका चुनाव जीतना उसे अपराधों से बरी नहीं करता। चुनाव जीतने के बहुत सारे फैक्टर होते हैं।

उमा भारती ने कहा, ”मैं बीजेपी से अनुरोध करूंगी कि हम अपने नैतिक अधिष्ठान को न भूलें. हमारे पास तो नरेंद्र मोदी जी जैसी शक्ति मौजूद है, एवं देश क्या पूरे दुनिया की जनता मोदी जी के साथ है तथा मोदी जी ने सतोगुणी ऊर्जा के आधार पर राष्ट्रवाद की शक्ति खड़ी की है.” उन्होंने कहा, ”हरियाणा में हमारी सरकार ज़रूर बने, लेकिन यह तय करिए कि जैसे बीजेपी के कार्यकर्ता साफ़-सुथरे ज़िंदगी के होते हैं, हमारे साथ वैसे ही लोग हों.”

हरियाणा में बीजेपी ने 40 सीटें जीती है और यहां सरकार बनाने के लिए 46 विधायकों की जरूरत होती है. कांग्रेस 31 सीटें जीतकर दूसरे और जेजेपी 10 सीटों के साथ तीसरे स्थान पर है. इस बार के चुनाव में 7 निर्दलीय विधायकों ने भी जीत हासिल की है. बीजेपी इन्हीं निर्दलीय विधायकों की सहायता से सरकार बनाने की कवायद में जुटी है.

Leave a Reply

Next Post

कोका-कोला, नेस्ले और पेप्सिको जैसी बड़ी कंपनियां प्लास्टिक का कचरा फैलाने में सबसे आगे- रिपोर्ट

शेयर करेप्लास्टिक के बढ़ते प्रसार को कम करने के लिए दुनिया में तमाम प्रयास किए जा रहे हैं. अब एक रिपोर्ट के मुताबिक दुनिया में सबसे अधिक प्लास्टिक का कचरा कोका-कोला, नेस्ले और पेप्सिको जैसी बड़ी कंपनियां फैला रही हैं. मनीला: दुनियाभर में तमाम प्रयास किए जाने के बावजूद प्लास्टिक के […]

You May Like

‘आतंकी हमले में शहीदों के परिवारों को चार महीने का वेतन सौंपगे’ मंत्री इरफान अंसारी का फैसला....|....बिहार में दर्दनाक सड़क हादसा, बाइक-स्कॉर्पियो की हुई भीषण भिड़ंत...3 युवकों की मौत; मची चीख-पुकार....|....पहलगाम हमले पर राजनीतिक दलों को विशेष सत्र बुलाने के लिए सरकार से आग्रह करना चाहिए: कपिल सिब्बल....|....भारत की कार्रवाई से पाकिस्तान के फूले हाथ-पांव, 23 भारतीयों को निकाला व वीजा सुविधाएं भी की रद्द....|....अब दुश्मनों की खैर नहीं, अरब सागर में तैनात नौसेना के युद्धपोतों ने दागीं एंटी-शिप मिसाइलें....|....पकड़ा गया गंभीर को जान से मारने की धमकी देने वाला शख्स, दिल्ली पुलिस ने की पूछताछ....|....पहलगाम हमले को लेकर ईरानी राष्ट्रपति ने पीएम मोदी से की बात, महात्मा गांधी और पंडित नेहरू का किया जिक्र....|....'पहलगाम हमले के दोषियों को बख्शेंगे नहीं, पीड़ितों को न्याय मिलकर रहेगा', 'मन की बात' में मोदी....|....रोमांचक वैश्विक थ्रिलर "व्हाइट" में गुरुदेव श्री श्री रविशंकर की भूमिका में नज़र आएंगे विक्रांत मैसी ....|....मुंबई में घर वापसी से खुश हैं अभिनेत्री अलंकृता सहाय