नई दिल्ली: गोवा में इंडियन नेवी का मिग-29K क्रैश हो गया है। दोनों पायलट सुरक्षित बाहर निकलने में कामयाब रहे हैं। नेवी के प्रवक्ता कमांडर विवेक मधवाल ने बताया, ‘मिग-29K ट्रेनर विमान के इंजन में आग लग गई। पायलट कैप्टन एम शोकखंड और लेफ्टिनेंट कमांडर दीपक यादव सुरक्षित बाहर निकले में कामयाब रहे हैं।’
मधवाल ने आगे बताया, ‘मिग 29 ट्रेनर विमान अशोर (गोवा) से उड़ान भर रहा था। इसी बीच एक पक्षी के टकराने के बाद इंजन में आग लग गई। विमान खुले क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।’