भारत-ऑस्ट्रेलिया के छात्रों को किया संबोधित
इंडिया रिपोर्टर लाइव
नई दिल्ली 19 फरवरी 2021। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए भारत-ऑस्ट्रेलिया सर्कुलर हैकाथॉन को संबोधित किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि ऑस्ट्रेलिया-भारत दोनों ही युवाओं को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं। हमारे देशों ने युवाओं पर भरोसा जताया इसी कारण आज वो नई तकनीक को बढ़ावा दे रहे हैं. पीएम मोदी ने कहा कि हैकाथॉन में नई तकनीक के दम पर कई समस्याओं का हल मिल रहा है।
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि युवाओं की शक्ति को सभी को समझना होगा, क्योंकि युवा जो रिस्क लेते हैं उससे काफी आसानी होती है। पीएम मोदी ने कहा कि दोनों देश के युवा सिर्फ हमें ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया को नए रास्ते पर ले जा सकते हैं और कोरोना के बाद की दुनिया को नई राह दिखा सकते हैं।
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कई कार्यक्रम में शामिल होंगे। पीएम आज नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल की छठी बैठक की अध्यक्षता करेंगे. बैठक के एजेंडे में कृषि, बुनियादी ढांचे, विनिर्माण, मानव संसाधन विकास, जमीनी स्तर पर सेवा वितरण और स्वास्थ्य और पोषण पर विचार-विमर्श शामिल हैं। इस दौरान पिछली बैठक के एजेंडे पर उठाए गए कदमों की भी समीक्षा की जाएगी।
इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज विश्व भारती के दीक्षांत समारोह को संबोधित करेंगे पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इस कार्यक्रम का हिस्सा बनेंगे। कोरोना वायरस के कारण इस साल विश्व दीक्षांत समारोह का आयोजन ऑनलाइन किया जा रहा है इसके अलावा आज पीएम मोदी केरल को खास तोहफा देने वाले हैं। पीएम मोदी केरल में बिजली और शहरी क्षेत्र की प्रमुख परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।