इससे पहले सोमवार को भी शेयर बाजार में जोरदार तेजी दर्ज की गई थी। जानकार इसे अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड वॉर खत्म होने के संकेतों का असर मान रहे थे। सोमवार को सेंसेक्स 529.82 अंक (1.31 फीसदी) की तेजी के साथ 40,889.23 के रिकॉर्ड ऊंचे स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 12,079 के स्तर पर रहा, जो अब तक के सबसे ऊंचे स्तर से महज 20 अंक कम था। इसमें 164.60 अंकों (1.38 फीसदी) की तेजी दर्ज की गई थी।
Share Market Update शेयर बाजार रिकॉर्ड ऊंचाई पर, सेंसेक्स 41,000 पार
सोमवार को बीएसई पर इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी, कोटक महिंद्रा बैंक और एसबीआई जैसे शेयरों में 2-3.5 प्रतिशत तेजी ही थी। वहीं ऑटोमोबाइल शेयर में हीरो मोटोकॉर्प, टाटा मोटर्स और मारुति सुजुकी इंडिया जैसे बड़े वाहन कंपनियों के शेयर 1.5- 2.5 प्रतिशत बढ़त पर बंद हुए थे।
1. अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड डील की उम्मीद बढ़ी है। 2. एक्सपायरी से पहले बाजार में शॉर्ट कवरिंग का जोर रहा। 3. प्रमुख एशियाई बाजारों समेत ग्लोबल मार्केट में मजबूती रही। 4. फेडरल रिवर्ज व ईसीबी की तरफ से मौद्रिक नीति में ढील दी गई।