दीप जलाकर वृद्धजनों के साथ मनाई दिवाली, बांटे मिठाईयां
बिलासपुर : दीप पर्व के अवसर पर श्रद्धा महिला मण्डल द्वारा कल्याण कुंज वृद्धाश्रम में वृद्धजनों के साथ दिवाली मनाया गया। धनतेरस के अवसर पर श्रद्धा महिला मण्डल की अध्यक्षा श्रीमती पुष्पिता पण्डा की अगुवाई में पुलिस लाईन, लिंक रोड स्थित कल्याण कुंज वृद्धाश्रम का दौरा किया गया। जहॉं श्रद्धा महिला मण्डल की उपाध्यक्षा श्रीमती सुमन झा, श्रीमती संगीता शर्मा, श्रीमती शीनू निगम व श्रीमती पिंकी प्रसाद, सचिव श्रीमती महिमा गुप्ता, इन्दू गौर, श्रीमती डोलन डे, श्रीमती नमिता पाढ़ी, श्रीमती धैरित्री महाराणा, श्रीमती शालू साहू, श्रीमती लिता पटनायक की उल्लेखनीय उपस्थिति में यहॉं निवासरत वृद्धजनों का कुशलक्षेम पूछा गया, सभी को सर्दी से बचाव के लिए शाल, मिठाई, बिस्किट व फल प्रदाय किए। सभी वृद्धजनों के साथ दीपक जलाकर, फुलझड़ी जलाकर दीवाली की खुशियॉं बिखेरी व बधाई दी।