इंडिया रिपोर्टर लाइव
बिलासपुर 28 अगस्त 2020। मोहर्रम एवं गणेश विसर्जन के दौरान शांति एवं कानून व्यवस्था कायम रखने हेतु कार्यपालिक दंडाधिकारियों की ड्यूटी लगाई गयी है। जिला दंडाधिकारी बिलासपुर द्वारा तुलाराम भारद्वाज नायब तहसीलदार एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी, बिलासपुर को थाना क्षेत्र सिविल लाईन, एन.पी.गबेल, अतिरिक्त तहसीलदार एवं कार्यपालिक दंडाधिकारी बिलासपुर को सिटी कोतवाली, राजकुमार साहू नायब तहसीलदार एवं कार्यपालिक अधिकारी तखतपुर को थाना क्षेत्र सरकण्डा, श्रीमती श्वेता यादव नायब तहसीलदार एवं कार्यपालिक दंडाधिकारी बिलासपुर को थाना क्षेत्र तोरवा, अभिषेक राठौर नायब तहसीलदार एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी सकरी को थाना क्षेत्र तारबहार और श्रीमती प्रकृति ध्रुव नायब तहसीलदार एवं कार्यपालिक दंडाधिकारी बिलासपुर की पुलिस नियंत्रण कक्ष में लगाई गयी है।
अनुविभागीय दंडाधिकारी बिलासपुर अपने अनुविभाग क्षेत्र के प्रभारी रहेंगे। शेष सभी अनुविभागीय दंडाधिकारी अपने अनुविभाग क्षेत्रान्तर्गत कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु अपने स्तर पर कार्यपालिक दंडाधिकारियों की ड्यूटी लगायेंगे एवं अपने अनुविभाग क्षेत्र के प्रभारी रहेंगे।