गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने रिसाली में किया शहरी गौठान का लोकार्पण : कहा गोधन न्याय योजना से संवरेगी पशुपालन की तस्वीर

indiareporterlive
शेयर करे

रिसाली नगर निगम में सात एल्डरमैन को भी दिलाई शपथ

निगम का सर्वसुविधायुक्त कार्यालय भी बनाएंगे: मंत्री श्री साहू

रूआबांधा भिलाई में किया पुलिस सहायता केंद्र का भी शुभारंभ   

इंडिया रिपोर्टर लाइव

रायपुर 09 अक्टूबर 2020। गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने आज दुर्ग जिले के प्रवास के दौरान रिसाली में शहरी गौठान का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि रिसाली का गौठान बहुत अच्छा बना है। खेती के साथ पशुपालन पर भी पूरा फोकस रखें तो तेजी से आर्थिक तरक्की की दिशा में बढ़ सकते हैं। इसके लिए ही गौठान को आजीविकामूलक गतिविधियों का केंद्र बनाकर कार्य किया जा रहा है। गृह मंत्री श्री साहू ने रूआबांधा भिलाई में पुलिस सहायता केंद्र का भी शुभारंभ किया।  

गृह मंत्री ने नगर निगम कार्यालय रिसाली में नवनियुक्त सात एल्डरमैन को शपथ भी दिलाई। इस अवसर पर मंत्री श्री साहू ने कहा कि रिसाली निगम बनने के बाद यहां अब तक पंद्रह करोड़ रुपए के कार्य स्वीकृत किए गए हैं। इसके विकास के लिए लोगों को बुनियादी सुविधाएं तथा आधुनिक सुविधाओं के अनुरूप अधोसंरचना उपलब्ध कराने की दिशा में कार्ययोजना बनाई गई है। इसके लिए भूमि की उपलब्धता के संबंध में बीएसपी प्रबंधन से चर्चा की गई है। शहर की जरूरतों के मुताबिक महाविद्यालय, अस्पताल, खेल मैदान, ऑडिटोरियम आदि सभी तरह की अधोसंरचनाओं पर कार्य किया जाएगा। श्री साहू ने इस अवसर पर निगम प्रशासन को कहा कि नागरिक सुविधाओं का ख्याल रखना बेहद अहम जिम्मेदारी है। नागरिक सुविधाओं में सबसे जरूरी होता है, सर्विस ओरिएंटेट कार्य, इसके लिए निगम के प्रवेशद्वार में ही रिसेप्शन बनायें। यहां नागरिकों से पूछें कि आपकी निगम प्रशासन से किस तरह की जरूरत है। इसके बाद उसे संबंधित शाखा में भेजें। समस्या को ध्यान से सुनें। इसे दर्ज करने ऐप बनाएं। नागरिकों को आवेदन पर कार्रवाई के लिए समयसीमा बता दें। तय समय पर इसका निराकरण करें और ऐप में इसे दर्ज कर दें।

उन्होंने कहा कि समस्याओं में उलझे नागरिकों की समस्या का जितना त्वरित निराकरण किया जाए, सिस्टम के प्रति भरोसा उतना ही बढ़ता है। उन्होंने कहा कि रिसाली निगम अभी बना है। अच्छा काम करने के यहां विपुल अवसर उपलब्ध हैं। जनप्रतिनिधियों के साथ अधिकारीगण समन्वय बनाते हुए अच्छा काम करें, निगम का विकास तेजी से होगा। उन्होंने कहा कि निगम के लिए सर्वसुविधायुक्त कार्यालय बनाने की दिशा में भी शीघ्र ही कार्य होगा। इस मौके पर कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे भी उपस्थित थे। उन्होंने भी एल्डरमैन को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।

Leave a Reply

Next Post

राज्य सरकार के उद्योग हितैषी निर्णयों से बढ़ी औद्योगिक विकास की रफ्तार : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में राज्य सरकार ने उद्योगों के हित में लगातार लिए फैसले

शेयर करेकोर सेक्टर के उद्योगों को पूरे राज्य में विद्युत छूट की पात्रता, जीएसटी कलेक्शन में 24 प्रतिशत की ग्रोथ कोरोना काल में 848 औद्योगिक इकाईयों में किया गया 14 हजार 983 करोड़ का पूंजी निवेश नये बायो इथेनाॅल प्लांट लगाने के लिए अर्लीबर्ड अनुदान के लिए समयावधि अब 18 […]

You May Like

बांग्लादेश की शेख हसीना को प्रत्यर्पित करने की मांग पर भारत ने दिखाया कड़ा रुख....|....ईडी ने दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कास्कर पर की बड़ी कार्रवाई, जब्त किया ठाणे का फ्लैट....|....केंद्रीय गृहमंत्री बोले- सुरक्षा ढांचे को मजबूत करे आईबी, भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार रहे....|....इस बार गणतंत्र नहीं, वीर बाल दिवस पर मिलेगा बहादुर बच्चों को पुरस्कार; राष्ट्रपति करेंगी सम्मानित....|....वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर राज्यों से सुझाव लेगी संयुक्त संसदीय समिति, 26-27 दिसंबर को होगी अहम बैठक....|....संभल, वाराणसी के बाद जौनपुर में मंदिर विवाद, शाही पुल की दीवार के अंदर मां काली की मूर्ति होने का दावा....|....सीएम आतिशी के सामने होंगी अलका!... 28 सीटों पर बनी बात; आज आ सकती है कांग्रेस की दूसरी लिस्ट....|....विष्णु के सुशासन में महिलाओं को मिल रहा सम्मानः विधायक अमर अग्रवाल ....|....तेलुगु फिल्म से डेब्यू करेंगी आयरा बंसल ....|....देश के 45 शहरों में रोज़गार मेला, पीएम मोदी 71000 युवाओं को देंगे नियुक्ति पत्र