इंडिया रिपोर्टर लाइव
बिलासपुर 20 अक्टूबर 2020। कांग्रेस नेता त्रिलोक श्रीवास मार्गदर्शक जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक 1 बिलासपुर मार्गदर्शक पार्षद वार्ड क्रमांक 68 नगर निगम बिलासपुर प्रांत अध्यक्ष छत्तीसगढ़ प्रांत सर्व सेन नाई समाज को प्रदेश कांग्रेस कमेटी छत्तीसगढ़ द्वारा मरवाही उपचुनाव हेतु पूरी मरवाही विधानसभा में सेन समाज के लोगों के बीच एवं अन्य जनों में प्रचार-प्रसार करने एवं पार्टी के कार्य करने के निर्देश मिले हैं, त्रिलोक श्रीवास ने बताया कि मरवाही चुनाव के परिपेक्ष में पूर्व में भी मरवाही जाकर 4 बैठक सेन समाज के लिए कर चुके हैं और अबू पुनः अपने सहयोगियों और सेन समाज के वरिष्ठ लोगों के साथ जी जान से जुट कर मरवाही में कांग्रेस पार्टी को चुनाव जीतने के लिए कार्य करेंगे, विदित हो कि त्रिलोक श्रीवास इसके पूर्व में भी मरवाही चुनाव में काम किए हैं उनके राजनीतिक अनुभव और सामाजिक पकड़ का फायदा कांग्रेस पार्टी को मिलेगा।