
इंडिया रिपोर्टर लाइव
नई दिल्ली 14 फरवरी 2022। आम आदमी पार्टी के कनवीनर अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सोमवार के पंजाब दौरे से पहले कहा है कि पीएम की सुरक्षा पर राजनीति नहीं होनी चाहिए। सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी कभी भी राष्ट्रीय सुरक्षा से समझौता नहीं करती। अगर हम पंजाब में सत्ता में आए तो हम पंजाब और देश में सुरक्षा के मुद्दे पर केंद्र के साथ मिलकर काम करेंगे। पीएम की सुरक्षा के मुद्दे पर राजनीति नहीं होनी चाहिए लेकिन राजनीति दोनों तरफ से की गई। पत्रकारवार्ता में केजरीवाल ने कहा कि पंजाब को हराने के लिए सारी पार्टियां फिर से इकट्ठी हो गई हैं। इस बार पूरा पंजाब मिलकर इन पार्टियों को हराएगा। कांग्रेसी एक दूसरे को हराने में लगे हुए हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब में भ्रष्टाचार बहुत है।
पीएम सुरक्षा की चूक का मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा था
पिछली बार जब पीएम पंजाब में आए थे तो उनके काफिले के सामने प्रदर्शन के कारण वे दौरा रद्द कर लौट गए थे। पीएम की सुरक्षा में चूक का मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया था। कांग्रेस ने सीएम चरणजीत चन्नी के नेतृत्व में इस पर हमलावर रवैया अख्तियार कर लिया था। रविवार को लुधियाना में आए गृहमंत्री अमित शाह ने भी इस मामले में सीएम चन्नी पर निशाना साधते हुए कहा था कि जो सीएम पीएम की रास्ते में सुरक्षा नहीं दे सकता, वो पंजाब को क्या सुरक्षा देगा। सोमवार को मोदी जांलधर में रैली करने आ रहे हैं। ऐसे में भाजपा को इस मामले में आप का साथ मिल गया है।
चमकौर साहिब और भदौड़ से हार रहे चन्नी : केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री व आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने रविवार को दावा किया था कि चरणजीत सिंह चन्नी चमकौर साहिब और भदौड़ से से हार रहे हैं। चन्नी का मुख्यमंत्री का सपना सपना ही रहने वाला है। क्योंकि उनके दोनों हलकों में करवाए सर्वे में हैरानीजनक नतीजे सामने आए हैं। चन्नी मुख्यमंत्री बनने के चक्कर में दो स्थानों से चुनाव लड़ रहे हैं। अगर एक सीट से हार भी जाते हैं, तो दूसरी सीट शायद उनका सपना पूरा कर सके। उन्होंने चन्नी की दोनों सीटों चमकौर साहिब और भदौड़ पर तीन बार सर्वे करवाए थे और तीनों सर्वे के नतीजे हैरानीजनक सामने आए। सिद्धू के मॉडल पर केजरीवाल ने कहा था कि उन्हें तो खुद कांग्रेस ने ही स्वीकार नहीं किया। सिद्धू के पंजाब मॉडल की घोषणा पर तो मैनिफेस्टो कमेटी के चेयरमैन प्रताप सिंह बाजवा ने किसी तरह की बैठक से इनकार कर दिया है। उन्होंने अकाली दल पर भी निशाना साधा और कहा कि अकाली दल गलत समाचार फैला रहा है। इस पर चुनाव कमीशन ने भी कार्रवाई की है। ऐसी कोई बात नहीं हुई, जिसमें 10 साल पुरानी गाड़ियां पंजाब में बंद किए जाने संबंधी कहा गया हो।