कोरबा के कोविड अस्पताल में दो कोरोना संक्रमित महिलाओं का सुरक्षित प्रसव, एक ने बेटी तो दूसरी ने बेटे को दिया जन्म

indiareporterlive
शेयर करे

मेडिकल टीम ने कोरोना संक्रमित महिलाओं का कराया सुरक्षित प्रसव

कलेक्टर श्रीमती कौशल ने मेडिकल स्टाफ की तारीफ की, प्रसूताओं को दी बधाई

इंडिया रिपोर्टर लाइव

कोरबा 22 अक्टूबर 2020। कोरबा के विशेष कोविड अस्पताल मे 12 घंटो के अंतराल पर दो गर्भवती कोरोना संक्रमित महिलाओं का सुरक्षित प्रसव मेडिकल टीम ने  कराया है। कोरोना की मरीज एक युवती ने विशेष कोविड अस्पताल की मेडिकल टीम के प्रयासों से स्वस्थ बालक को जन्म दिया तो दूसरी के घर स्वस्थ सुंदर बेटी आई है। जन्म लेते ही बच्चों की किलकारियो से पुरा कोविड अस्पताल गुंजायमान हो गया और उसमें इलाज करा रहे सभी कोरोना मरीजों के जीवन में आशा और जीवन के प्रति सकारात्मकता का भाव भर गया।

कोविड अस्पताल में डॉक्टर प्रिन्स जैन के नेतृत्व में अस्पताल की मेडिकल टीम ने रवि शंकर शुक्ल निवासी कोरोना संक्रमित महिला का स्वस्थ प्रसव कराया। कोरोना से संक्रमित महिला को कल सुबह ही प्रसव पीड़ा के साथ अस्पताल में भर्ती किया  था।महिला की कोरोना जाँच रिपोर्ट पाजीटिव आने के बाद से वह होम आईसोलेशन में रहकर अपना इलाज करा रही थी। परंतु कल सुबह प्रसव पीड़ा होने पर सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग के अमले ने उसे सुरक्षित प्रसव के लिए कोविड अस्पताल में भर्ती किया था। महिला ने स्वस्थ बेटी को जन्म दिया। इसी तरह कल शाम को ही एक अन्य कोरोना पीड़ित पौड़ी बहार रहवासी गर्भवती को कोविड अस्पताल में लाया गया था। महिला भी पहले से ही होम आईसोलेसन में रहकर कोरोना का इलाज करा रही थी।

कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल ने दोनों शिशुवती माताओं को बधाई दी और कोविड अस्पताल के पूरे मेडिकल स्टाफ की तारीफ कर होैसला बढ़ाया है। कलेक्टर ने कहा कि गर्भवती महिला के कोविड-19 संक्रमित होने के कारण सुरक्षित प्रसव कराना चुनौतीपूर्ण है, जिसे डाक्टरों की टीम ने अच्छे ढंग से निभा रही है। कलेक्टर ने कहा कि जिले में बनाए गये कोविड अस्पताल में ईलाज कराने वाले मरीज लगातार ठीक हो रहे हैं। कोविड अस्पताल में कुशल डाक्टरों और नर्सों की मेडिकल टीम की ड्यूटी लगाई गई है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. बी.बी.बोर्डे ने बताया कि दोनों महिलाओं का ईलाज होम आइसोलेशन में रखकर किया जा रहा था। प्रसव पीड़ा शुरू होने पर  को कल सुबह और दूसरी  शाम को ही ईएसआईसी कोरबा में भर्ती कराया गया। अस्पताल में डॉक्टर प्रिन्स जैन की देखरेख में डॉक्टर उषा धीरे, सुष्मिता परिदा, निर्मला कंवर और झूलकुंवर जगत की टीम ने दोनों का सफलतापूर्वक प्रसव कराया जिसके बाद दोनों जच्चा-बच्चा स्वस्थ्य हैं। नर्सों द्वारा जच्चा-बच्चा की लगातार देखभाल की जा रही है।

उल्लेखनीय है कि अभी तक कोविड अस्पताल में चार गर्भवती कोरोना पाजीटिव महिलाओं का सुरक्षित प्रसव कराया जा चुका है।

Leave a Reply

Next Post

माँ बम्लेश्वरी की नगरी डोंगरगढ़ का नाम देश के पर्यटन नक्शे में शामिल : पर्यटन मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा यह राज्य के लिए बड़ी उपलब्धि

शेयर करे इंडिया रिपोर्टर लाइव रायपुर 22 अक्टूबर 2020। आराध्य देवी माँ बम्लेश्वरी की नगरी डोंगरगढ़ देश के पर्यटन मानचित्र पर एक प्रमुख धार्मिक स्थल के रूप में शामिल हो गया है। भारत सरकार पर्यटन मंत्रालय की प्रसाद योजना के तहत आराध्य देवी माँ बम्लेश्वरी की नगरी डोंगरगढ़ को धार्मिक […]

You May Like

महबूबा ने भाजपा पर साधा निशाना: कहा- 'कब्रें खोदना बंद करें; मुगलों के वंशज हम में नहीं रजवाड़ों में मिलेंगे'....|....'दुनिया की शीर्ष सैन्य शक्ति बनेगा भारत', राजनाथ बोले- 2029 तक तीन लाख करोड़ के रक्षा उत्पादन का लक्ष्य....|....भारत में स्थापित होगा इंटरनेशनल बिग कैट अलायंस का मुख्यालय, सरकार खर्च करेगी 150 करोड़ रुपये....|....लगातार मजबूत हो रहा भारत का रक्षा क्षेत्र, वार्षिक उत्पादन 1.75 लाख करोड़ पहुंचने की संभावना....|....पंचायत चुनाव के उम्मीदवारों को धमकाने के आरोपों पर CM सरमा का जवाब, कहा- कांग्रेस ने असम को बदनाम किया....|....संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में विस्तार की वकालत, IGN अध्यक्ष बोले- भारत सीट का प्रमुख दावेदार....|....चेन्नई लायंस ने इंडियनऑयल अल्टीमेट टेबल टेनिस नीलामी में चीनी पैडलर फैन सिकी को सबसे अधिक कीमत पर खरीदा....|....26 सितंबर को हॉरर ज़ोन में ले जाने के लिए तैयार है ‘हॉन्टेड 3डी: घोस्ट्स ऑफ द पास्ट'....|....अमृता फडणवीस ने नवीन चंद्र कुलकर्णी के मसलहेडॉन हेल्थ एंड वेलनेस स्टूडियो का उद्घाटन किया....|....बिहार चुनाव से पहले कांग्रेस ने मारी पलटी! RJD के आगे झुकी, सीटों की बड़ी डील तय