धीमी होती जा रही कोरोना की रफ्तार, 3 लाख के नीचे गिरा नए मामलों का ग्राफ, लेकिन मौत का तांडव जारी

indiareporterlive
शेयर करे

इंडिया रिपोर्टर लाइव

नई दिल्ली 17 मई 2021। कोरोना की दूसरी लहर में रोजाना सामने आने वाले नए मामलों में बीत कुछ दिनों से गिरावट देखने को मिल रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों पर अगर गौर करें तो रोजाना सामने आने वाले मामले 4 लाख की संख्या को पार कर गए थे। हालांकि राहत की बात यह है कि अब यह संख्या तीन लाख के नीचे जाती हुई दिख रही है। covid19india.org द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में 2.81 लाख के करीब नए मामले सामने आए हैं।

कोरोना के नए मामलों की संख्या में भले ही गिरावट देखने को मिली है, लेकिन इस महामारी से मरने वालों की संख्या चार हजार के करीब आज भी बनी रही। बीते 24 घंटे में इस बीमारी से 4 हजार से अधिक लोगों की मौत हो गई।

covid19india.org द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 281683 नए मामले सामने आए और 4092 मरीजों की जान इस महामारी के कारण चली गई। राहत की बात यह है कि मरीजों के लगातार स्वस्थ होने का सिलसिला जारी है। आंकड़ों पर गौर करें तो कल 378388 मरीज या तो पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं या फिर उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिली है।

बिहार में कोविड-19 से 89 और मरीजों की मौत, 6,894 नए मामले
बिहार में रविवार को कोविड-19 से 89 और मरीजों की मौत हो गई जिससे राज्य में मृतक संख्या बढ़कर 3,832 हो गई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य में कोरोना वायरस के 6,894 नए मामले सामने आए। इसके साथ ही बिहार में अबतक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 6.51 लाख हो गई। हालांकि, राहत की बात है कि एक दिन में सामने आने वाले नए मामलों की संख्या में कमी आना जारी है और मरीजों के ठीक होने की दर में सुधार जारी है और संक्रमण दर भी कम हो रही है।

विभाग ने बताया कि इस महीने की शुरूआत से अभी तक राज्य में एक हजार से अधिक मरीजों की संक्रमण से जान गई है, जब कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर को नियंत्रित करने के लिए लॉकडाउन लागू किया गया था। कोविड-19 से मरने वालों की संख्या बढ़कर 3832 हो गई है। वहीं कई हफ्ते के बाद पहली बार राज्य में नए मामलों की संख्या सात हजार से कम रही। विभाग ने बताया कि अबतक 5.72 लाख मरीज ठीक हो चुके हैं जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 75,089 हो गई है।

कर्नाटक में 31,531 नए मामले आए, 403 मौतें हुईं
कर्नाटक में कोविड​​-19 के 31,531 नए मामले सामने आए और 403 लोगों की मौत हुई, जिससे राज्य में अब तक हुए संक्रमितों की कुल संख्या 22,03,462 हो गई और अब तक 21,837 लोगों की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग ने रविवार को यहां यह जानकारी दी। दिन में 36,475 मरीजों को छुट्टी भी मिली। 31,531 नए मामलों में से 8,344 अकेले बेंगलुरु शहर के हैं। विभाग ने अपने बुलेटिन में कहा कि 16 मई की शाम तक, राज्य में कुल मिलाकर 22,03,462 मामलों की पुष्टि हुई है, जिसमें 21,837 मौतें हुई हैं और 15,81,457 लोग ठीक हो चुके हैं।

गुजरात में कोरोना वायरस के 8210 नए मामले, 82 लोगों की मौत
गुजरात में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 8210 नए मामले सामने आए जिससे कुल संक्रमितों की संख्या 7,52,619 हो गई है, जबकि संक्रमण से 82 लोगों की मौत हो गई जिससे मृतकों की संख्या 9121 हो गई है। यह जानकारी राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने दी। इसने बताया कि आज 14,483 मरीजों को छुट्टी मिली जिससे गुजरात में अभी तक 6,38,590 व्यक्ति इस संक्रमण से उबर चुके हैं। राज्य में संक्रमण से ठीक होने की दर 84.85 फीसदी है। गुजरात में फिलहाल 1,04,908 मरीजों का उपचार चल रहा है। राज्य में संक्रमण के सर्वाधिक 2278 नए मामले अहमदाबाद जिले में आए। इसके बाद वडोदरा में 882 मामले, सूरत में 705, राजकोट में 535, जूनागढ़ में 411, जामनगर में 319 और भावनगर में 269 नए मामले सामने आए।

Leave a Reply

Next Post

उपलब्धि: राजनाथ और हर्षवर्धन ने लॉन्च की कोरोना की देसी दवा 2DG, पानी में घोलकर मरीजों की दी जाएगी

शेयर करे इंडिया रिपोर्टर लाइव नई दिल्ली 17 मई 2021। कोरोना वायरस के खिलाफ भारत की लड़ाई जारी है। इसी कड़ी में आज कोरोना महामारी से जंग में निर्णायक भूमिका निभाने के लिए रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) की ओर से विकसित कोरोना की दवा 2-डीजी लॉन्च की गई। […]

You May Like

'भारतीय सेना के पांच बहादुर जवानों की शहादत पर दुख हुआ', लद्दाख हादसे पर बोले राजनाथ सिंह....|....उन्नाव में बड़ा सड़क हादसा; ओवरटेक करते समय रोडवेज बस और ऑटो में जोरदार भिड़ंत, 3 लोगों की मौत, तीन घायल....|....चीन में भारतीय युवक का अपहरण, 1 करोड़ फिरौती न मिलने पर चौथी मंजिल से फैंक कर की हत्या....|....भारतीय महिला टीम ने टेस्ट क्रिकेट में बनाया सबसे बड़ा स्कोर, ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड तोड़ा....|....नकली शराब से मौतों के बाद जागी स्टालिन सरकार, नियम और कड़े करने के लिए संशोधन विधेयक पेश किया....|....आतंक के खिलाफ जंग में भारत का कद बढ़ा, एफएटीएफ ने रेगुलर फॉलोअप वाले टॉप-5 देशों में किया शुमार....|....चीन और फिलिपींस के समुद्री विवाद पर बोला भारत; कहा- बलपूर्वक स्थिति बदलने का विरोध करते हैं....|....रूस के साथ जंग खत्म करने को तैयार यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की, बोले- एक बड़ी योजना पर चल रहा काम....|....एक छोटी सी लापरवाही ने लील ली छह जिंदगियां, मुंबई-नागपुर एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा....|....आतिशी के खिलाफ मानहानि का मामला, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश हुईं; अब 23 जुलाई को होगी सुनवाई