जांच में घोटाला प्रमाणित, बलरामपुर जिले में प्रज्ञा योजना के तहत एल ई डी टी वी खरीदी का मामला तत्कालीन कलेक्टर अवनीश शरण के मौखिक निर्देश पर हुई थी खरीदी

indiareporterlive
शेयर करे
डी०के०सोनी, अधिवक्ता

जांच प्रतिवेदन में शासकीय राशि का दुरुपयोग प्रमाणित संबंधित अधिकारियों से वसूली की अनुशंसा, जांच प्रतिवेदन कमिश्नर के समक्ष प्रस्तुत, अब देखना है कमिश्नर दोषी खिलाफ आपराधिक प्रकरण कराते हैं या नहीं।

इंडिया रिपोर्टर लाइव

बिलासपुर 25 नवम्बर 2020। डी०के०सोनी अधिवक्ता एवं आरटीआई कार्यकर्ता के द्वारा एक शिकायत आवेदन कमिश्नर सरगुजा को की गई है जिसमें यह उल्लेख किया गया कि प्रजा योजना के तहत करोड़ो रूपए के घटिया चाइना एल ई डी टी वी मार्केट रेट से ज्यादा दरो पर जनपद पंचायत के अधिकारियों से मिली भगत स्कूल में खरीदी करने के संबंध मे  शिकायत की गई तथा यह बताया गया कि शासकीय प्राथमिक पाठशाला स्कूलों में प्रज्ञा योजना के तहत बलरामपुर, रामानुजगंज, जिले के सभी विकासखंड के ग्राम पंचायतों में बगैर निविदा, टेंडर, निकाल न तो ग्राम पंचायत प्रस्ताव पारित किया बगैर करोड़ों रूपये का चाइना एल ई डी टीवी अपनी चहेते दुकानदार से सेटिंग कर मोटी कमीशन खोरी कर आनन-फानन में खरीदी की गई 92 सेंटीमीटर 40 इंच का माइक्रो   मेक्स चाइना एल ई डी का मार्केट में करीब 20 से 22 हजार रुपए में बेची जा रही है जिसका बिलिंग 31 से 35 हजार रुपए की गई है एल ई डी टीवी खरीदी में लाखों रुपए का फर्जीवाड़ा किया गया है। जबकि पूरे भारत में एक तरफा चाइना सामग्री खरीदी पे बहिष्कार कर रही और दूसरी और बलरामपुर में चाइना एल ई डी टीवी खरीदी कर मोटी कमीशन बनाया गया है।

डी०के०सोनी अधिवक्ता एवं आरटीआई कार्यकर्ता ने “इंडिया रिपोर्टर लाइवको भेजी गई जानकारी के अनुसार शासन प्रशासन चाहे लाख दावा करे मगर नया जिला बलरामपुर बनने के बाद यहां भ्रष्टाचार चरम  सीमा तक पहुंच गया है शासकीय राशि का खुलकर बंदरबांट करने में अधिकारी, कर्मचारी, सरपंच, सचिव लगे हुई है ऐसा ही मामला जिला बलरामपुर के समस्त ब्लॉको मे देखने को मिल रहा है ग्राम पंचायतों में एक मॉडल स्कूल के रूप में चयन कर प्राथमिक पाठशाला स्कूल में छात्र छात्राओं को 98 सेंटीमीटर 40 इंच एल ई डी टीवी लगाकर उसी में मेमोरी मॉडल रुप में छात्र छात्राओं को अध्ययन कराना है, जिस से शिक्षा स्तर पे सुधार हो सके।

‌डी०के०सोनी ने कहा जिला बलरामपुर के समस्त ग्राम पंचायतों में तत्कालीन  मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं कलेक्टर अवनीश शरण ने कर्मचारियों के द्वारा टी एल  मीटिंग में के सरपंच, सचिवों को दबाव बनाकर कहा गया की प्रत्येक ग्राम पंचायत के एक प्राथमिक शाला  में एल ई डी  टेलीविजन लगाना है,एक  दुकानदार प्रत्येक  ग्राम पंचायत में जा कर एल ई डी  टेलीविजन लगाएगा उसका भुगतान तत्काल का देगा, हम लोगों का नाम नहीं आना चाहिए ऐसा कह कर प्रत्येक  ग्राम पंचायत के सरपंच और सचिव के उपर दबाव बनाकर घटिया टेलीविजन खरीदी कराया गया और ज्यादा का बिल बना कब मोटी कमीशन खाई गई है।

जबकि भंडार क्रय अधिनियम के तहत 5000 रुपए से अधिक अधिकार की सामग्री के निविदा, ईश्तहार, 3 कोटेशन, ग्राम पंचायत एक बैठक आयोजित कर प्रस्ताव पारित कि जाती है उसके बाद जिसका कम दर हो उसे सामग्री का आर्डर दिया जाता है मगर यहां पर ऐसा कोई भी नियम का पालन नहीं किया गया है तथा सभी नियमों को ताख पर रखकर कमीशन खोरी में बलरामपुर जिले के समस्त विकासखंडों मे करोड़ो रूपए की चाइना एल ई डी टीवी  खरीदी कर ली गई।

जनपद पंचायतों के ग्राम पंचायत में चाइना एल ई डी माइक्रो मेक्स 98 सेंटीमीटर 40 इंच टीवी करोड़ो रूपए की खरीदी कर प्राथमिक पाठशाला में स्कूलों में लगा दी गई है, जिसका कोई गारंटी अवधि नहीं है कभी भी खराब हो सकती है, मार्किट में सैमसंग, एल जी, वीडियोकान संसुई,  सोनी आदि  कंपनी भी है, जिसका निविदा क्यों नहीं निकाली गई है यह चर्चा का विषय बना हुआ है कि नियम कानून को ताक पे रखकर  शासकीय राशि का खुल कर खेल खेला गया है।

‌डी०के०सोनी ने कहा यहां पर यह भी उल्लेख करना आवश्यक है कि इलेक्ट्रॉनिक सामग्री पे पूर्व में 14.50 प्रतिशत वेट लग रहा था, अब 28 प्रतिशत वेट लग रहा है 28 प्रतिशत वेट लगने के बाद भी चाइना माइक्रो मेक्स एल ई डी 98 सेंटीमीटर 40 इंच का करीब 20 से 22 हजार 80 सेंटीमीटर 32 इंच का करीब 14000 रुपए में बिक रहा है जिसे अधिकारियों द्वारा 31 से  35 हजार रुपए में खरीदी गई है। जिसकी शिकायत डी०के०सोनी अधिवक्ता आरटीआई कार्यकर्ता के द्वारा कमिश्नर सरगुजा का समक्ष किया जा है जिसमें कमिश्नर सरगुजा ने एक जांच कमेटी बनाया तथा उक्त जांच  कमेटी के अध्यक्ष के०आर० भगत उपायुक्त (रा) थे के तथा सचिव प्रमोद कुमार श्रीवास्तव प्रभारी अधीक्षक, तथा सदस्य श्रीमती सविता आईच ऑडिटर, श्रीमती ईरमा तिग्गा लेखाधिकारी को बनाया गया था जिन्होंने विधिवत जांच कर जांच प्रतिवेदन कमीशन सरगुजा के समक्ष प्रस्तुत कर दिया गया है, उक्त जांच प्रतिवेदन में साफ उल्लेख किया गया कि कलेक्टर अवनीश शरण ने मौखिक निर्देश देकर उपरोक्त टीवी खरीदी कराई गई थी तथा बाजार  दर से अधिक दर पर खरीदी की गई, तथा जांच प्रतिवेदन में यह भी उल्लेख किया गया कि टीवीक्रय प्रक्रिया में भंडार क्रय नियमों का पालन नहीं किया गया है इसलिए शिकायत प्रथम दृष्टया  सही  प्रतीत होता है।

जांच प्रतिवेदन मैं यह भी ले किया गया कि कुल 993 टीवी प्रदाय किया गया जिसमें माइक्रो मेक्स कंपनी का 387 तथा अन्य कंपनी के 6 है, तथा सभी एल ई डी टीवी का भुक्तान 1,05,89,037/- एक करोड़ पांच लाख नवासी हजार सैंतीस मात्र किया गया तथा उपरोक्त एल ई डी टीवी का कोई गारंटी नहीं है कब खराब हो जाए जांच में कई स्कूलो के एल ई डी टीवी बंद पाए गए हैं।

इसके अलावा जांच प्रतिवेदन में यह भी उल्लेख किया गया है कि बाजार दरो से ज्यादा का देयक प्रस्तुत कर राशि का भुगतान किया गया है इनके द्वारा शासकीय राशि का दुरुपयोग किया गया है अतः मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायतों से उक्त अवधि (वर्ष 2017) में शासकीय दर के आधार पर अधिक भुक्तान की गई राशि वसूली योग्य है का भी उल्लेख अपने जांच प्रतिवेदन में किया गया है।

अब देखना यह है कि क्या सरगुजा कमिश्नर उक्त  जांच प्रतिवेदन के आधार पर शासकीय राशि का दुरुपयोग करने वाले तत्कालीन कलेक्टर अवनीश शरण, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायतों के विरुद्ध  आपराधिक प्रकरण दर्ज कराने का आदेश करती है कि नहीं या वसूली की कारवाई करती है कि नहीं।

Leave a Reply

Next Post

मुख्यमंत्री ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद अहमद पटेल के निधन पर गहरा दुख प्रकट किया

शेयर करे इंडिया रिपोर्टर लाइव रायपुर 25 नवंबर 2020। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद अहमद पटेल के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने अपने शोक संदेश में कहा है कि कांग्रेस की विचारधारा के प्रति दृढ़ संकल्पित, जुझारू योद्धा, पार्टी के […]

You May Like

'भारतीय सेना के पांच बहादुर जवानों की शहादत पर दुख हुआ', लद्दाख हादसे पर बोले राजनाथ सिंह....|....उन्नाव में बड़ा सड़क हादसा; ओवरटेक करते समय रोडवेज बस और ऑटो में जोरदार भिड़ंत, 3 लोगों की मौत, तीन घायल....|....चीन में भारतीय युवक का अपहरण, 1 करोड़ फिरौती न मिलने पर चौथी मंजिल से फैंक कर की हत्या....|....भारतीय महिला टीम ने टेस्ट क्रिकेट में बनाया सबसे बड़ा स्कोर, ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड तोड़ा....|....नकली शराब से मौतों के बाद जागी स्टालिन सरकार, नियम और कड़े करने के लिए संशोधन विधेयक पेश किया....|....आतंक के खिलाफ जंग में भारत का कद बढ़ा, एफएटीएफ ने रेगुलर फॉलोअप वाले टॉप-5 देशों में किया शुमार....|....चीन और फिलिपींस के समुद्री विवाद पर बोला भारत; कहा- बलपूर्वक स्थिति बदलने का विरोध करते हैं....|....रूस के साथ जंग खत्म करने को तैयार यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की, बोले- एक बड़ी योजना पर चल रहा काम....|....एक छोटी सी लापरवाही ने लील ली छह जिंदगियां, मुंबई-नागपुर एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा....|....आतिशी के खिलाफ मानहानि का मामला, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश हुईं; अब 23 जुलाई को होगी सुनवाई