स्वच्छ तीर्थ पर जोर : केंद्र ने कहा- तीर्थों की स्वच्छता के लिए जरूरी कदम उठाएं राज्य, दिशा-निर्देश जारी

शेयर करे

इंडिया रिपोर्टर लाइव

नई दिल्ली 05 जून 2022। स्वच्छ तीर्थ पर जोर देते हुए केंद्र सरकार ने उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर और ओडिशा सरकारों के लिए एडवाइजरी जारी की है। इसमें इन राज्यों से केदारनाथ यात्रा समेत चार धाम यात्रा, आगामी अमरनाथ यात्रा और जगन्नाथ रथ यात्रा में उच्चस्तर की स्वच्छता सुनिश्चित करने को तत्काल कदम उठाने को कहा है। 

आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय के सचिव मनोज जोशी ने तीन राज्यों के मुख्य सचिवों को इस संदर्भ में खत लिखा है। इसमें स्वच्छता, अपशिष्ट प्रबंधन के लिए तत्काल कदम उठाने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही राज्यों से आग्रह किया गया है कि तीर्थ स्थलों तक जाने वाली सड़कों पर पुरुषों व महिलाओं के लिए पर्याप्त संख्या में सार्वजनिक शौचालयों की व्यवस्था की जाए। सभी शौचालयों को हर समय स्वच्छ और इस्तेमाल करने योग्य रखा जाए। साथ ही कहा गया है कि तीर्थ स्थलों की ओर जाने वाली सड़कों से लगे ढाबों, रेस्टोरेंट व अन्य खाने पीने की दुकानों को सैनिटाइज किया जाए और यहां कूड़ा संग्रह की व्यवस्था हो।

होनी है अमरनाथ और जगन्नाथ यात्रा 
उत्तराखंड में बदरीनाथ यात्रा आठ मई और केदारनाथ यात्रा छह मई से जारी है। वहीं जम्मू-कश्मीर में अमरनाथ यात्रा 30 जून से शुरू होकर 11 अगस्त तक चलेगी। ओडिशा में जगन्नाथ यात्रा एक जुलाई से होगी। 

तैयारियों का जायजा लेने को बनाई गई एक टीम
मंत्रालय ने कहा कि उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर और ओडिशा में तैयारियों का जायजा लेने के लिए टीम की नियुक्ति की गई है। ये टीमें वहां जाकर स्वच्छता बनाए रखने के लिए की जा रही तैयारियों का जायजा लेगी, इसके साथ ही स्वच्छता के लिए अपने सुझाव भी देगी। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये अगले हफ्ते तैयारियों पर चर्चा के लिए प्रदेश, शहर और जिला अधिकारियों के साथ चर्चा होगी।

Leave a Reply

Next Post

कश्मीर में टारगेट किलिंग के खिलाफ आम आदमी पार्टी का प्रदर्शन, रैली को संबोधित करेंगे सीएम केजरीवाल

शेयर करे इंडिया रिपोर्टर लाइव नई दिल्ली 05 जून 2022। कश्मीर में एक बार फिर से शुरू हुए टारगेट किलिंग के मामलों ने लोगों के बीच दहशत पैदा कर दी है। इसके विरोध में देश भर में जगह जगह आवाज उठाई जा रही है। इसी बीच रविवार को दिल्ली के […]

You May Like

'भारतीय सेना के पांच बहादुर जवानों की शहादत पर दुख हुआ', लद्दाख हादसे पर बोले राजनाथ सिंह....|....उन्नाव में बड़ा सड़क हादसा; ओवरटेक करते समय रोडवेज बस और ऑटो में जोरदार भिड़ंत, 3 लोगों की मौत, तीन घायल....|....चीन में भारतीय युवक का अपहरण, 1 करोड़ फिरौती न मिलने पर चौथी मंजिल से फैंक कर की हत्या....|....भारतीय महिला टीम ने टेस्ट क्रिकेट में बनाया सबसे बड़ा स्कोर, ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड तोड़ा....|....नकली शराब से मौतों के बाद जागी स्टालिन सरकार, नियम और कड़े करने के लिए संशोधन विधेयक पेश किया....|....आतंक के खिलाफ जंग में भारत का कद बढ़ा, एफएटीएफ ने रेगुलर फॉलोअप वाले टॉप-5 देशों में किया शुमार....|....चीन और फिलिपींस के समुद्री विवाद पर बोला भारत; कहा- बलपूर्वक स्थिति बदलने का विरोध करते हैं....|....रूस के साथ जंग खत्म करने को तैयार यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की, बोले- एक बड़ी योजना पर चल रहा काम....|....एक छोटी सी लापरवाही ने लील ली छह जिंदगियां, मुंबई-नागपुर एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा....|....आतिशी के खिलाफ मानहानि का मामला, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश हुईं; अब 23 जुलाई को होगी सुनवाई