इंडिया रिपोर्टर लाइव
नई दिल्ली 19 नवंबर 2023। मुंबई एयरपोर्ट ने ऐतिहासिक उपलब्धि के साथ एक और नया मील का पत्थर स्थापित किया है. छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट (CSMIA) पर एक ही दिन में रिकॉर्ड तोड़ 1,61,760 यात्रियों को सेवाएं दी गई हैं. बता दें कि सीएसएमआईए अभी सिर्फ सिंगल रनवे हवाई अड्डे के तौर पर काम कर रहा है. मुंबई एयरपोर्ट के इस रिकॉर्ड को लेकर अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी साझा किया है।
अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी ने कहा, “एक ऐतिहासिक उपलब्धि! 11 नवंबर को हमने 24 घंटों में 1,032 उड़ानों के साथ विश्व रिकॉर्ड बनाकर सबसे व्यस्त एयर ट्रैफिक डे मनाया. और आज, हमें मुंबई हवाई अड्डे पर नया मील का पत्थर रखने का सम्मान प्राप्त हुआ… इस सिंगल रनवे हवाई अड्डे ने एक ही दिन में रिकॉर्ड तोड़ 1,61,760 यात्रियों को सर्विस दी है! इसके लिए एएआई, सीआईएसएफ, इमीग्रेशन और कस्टम, एयरलाइन भागीदारों और सीएसएमआईए में हमारी अदाणी टीम को उनके अथक प्रयासों के लिए बहुत आभार. जय हिन्द।
दीवाली के मौके पर मुंबई एयरपोर्ट से एक हजार से ज्यादा फ्लाइट का एयर ट्रैफिक मूवमेंट्स (ATM) दर्ज किया गया था. 11 नवंबर को 1032 फ्लाइट्स की टेकऑफ और लैंडिंग हुई. ये CSMIA के लिए एक बड़ी उपलब्धि है. अब एक दिन में 1,61,760 यात्रियों को सर्विस देने का रिकॉर्ड बना है. यह सिक्योरिटी और स्टैंडर्ड पैसेंजर सर्विस के पैमाने को बनाए रखते हुए उसे और बढ़ाने की मुंबई एयरपोर्ट की क्षमता को दिखाता है।