मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सरगुजा जिले को देंगे 574 करोड़ रूपए की लागत के 101 विकास कार्यों की सौगात

indiareporterlive
शेयर करे

इंडिया रिपोर्टर लाइव

रायपुर 13 दिसम्बर 2020। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 14 दिसम्बर को राजीव गांधी शासकीय स्नात्कोत्तर महाविद्यालय अम्बिकापुर में आयोजित कार्यक्रम में 574 करोड़ रूपए की  लागत के 101 विभिन्न निर्माण एवं विकास कार्यों का सौगात देंगे। भूपेश बघेल इनमें से 559 करोड़ 84 लाख रूपए के 79 कार्यों का भूमिपूजन एवं 14 करोड़ 53 लाख रूपए की लागत के 22 कार्यों का लोकार्पण शामिल हैं। मुख्यमंत्री इस अवसर पर विशाल आमसभा को सम्बोधित भी करेंगे।

भूमिपूजन एवं लोकार्पण समारोह की अध्यक्षता नगरीय प्रशासन एवं विकास तथा जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया करेंगे। पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री टी.एस. सिंहदेव, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री अमरजीत भगत, जनजातीय मामले के केन्द्रीय राज्य मंत्री एवं सरगुजा सांसद श्रीमती रेणुका सिंह, स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, विधायक लुण्ड्रा डॉ. प्रीतम राम, छत्तीसगढ़ खाद्य आयोग के अध्यक्ष गुरप्रीत सिंह बाबरा, छत्तीसगढ़ राज्य वन औषधि पादप विकास बोर्ड के अध्यक्ष बालकृष्ण पाठक, श्रम कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष शफी अहमद, बीस सूत्रीय कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के उपाध्यक्ष अजय अग्रवाल, महापौर अम्बिकापुर डॉ. अजय तिर्की, जिला पंचायत अध्यक्ष सरगुजा श्रीमती मधु सिंह एवं उपाध्यक्ष राकेश गुप्ता कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि होंगे।    

इनका होगा भूमिपूजन – मुख्यमंत्री जिन कार्यो का भूमिपूजन करेंगे उनमें लोक निर्माण विभाग द्वारा कराए जाने वाले 305 करोड़ रूपए की लागत के 35 निर्माण कार्य, जल संसाधन विभाग द्वारा 2 करोड़ 99 लाख रूपए की लागत के गरूवाझारिया व्यपवर्तन योजना, छत्तीसगढ़ ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण विकास द्वारा 17 करोड़ 31 लाख रूपए की लागत के पांच निर्माण कार्य, राष्ट्रीय राजमार्ग द्वारा 2 करोड़ 75 लाख रूपए की लागत के 1 कार्य, लोक निर्माण विभाग सेतु संभाग द्वारा 68 करोड़ 75 लाख रूपए की लागत के 9 कार्य, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा 64 करोड़ 99 लाख रूपए की लागत के तीन कार्य, जिला खनिज संस्थान न्यास द्वारा 1 करोड़ 64 लाख रूपए की लागत के 22 कार्य, छत्तीसगढ़ स्टेट वेयरहाउसिंग कार्पोरेशन द्वारा 13 करोड़ 57 लाख रूपए की लागत के 2 कार्य तथा छत्तीसगढ़ रोड एवं इन्फ्रास्ट्रक्चर डेव्लपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड अम्बिकापुर द्वारा 82 करोड़ 76 लाख रूपए की लागत के 1 कार्य सहित कुल 79 निर्माण कार्य शामिल हैं।

इनका होगा लोकार्पण-  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अम्बिकापुर में जिन कार्यो का लोकार्पण करेंगे उनमें छत्तीसगढ पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन रायपुर द्वारा 50 लाख रूपए की लागत से निर्मित लखनपुर थाना भवन , छत्तीसगढ़ ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण  परियोजना क्रियान्वयन इकाई क्रमांक 2 अम्बिकापुर द्वारा 10 करोड़ 40 लाख रूपए की लागत के 4 कार्य, जिला खनिज संस्थान न्याय द्वारा 62 लाख रूपए की लागत के 6 कार्य, छत्तीसगढ़ ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण विकास द्वारा 3 लाख रूपए की लागत के 11 निर्माण कार्य सहित कुल 22 कार्य शामिल हैं।

Leave a Reply

Next Post

किसानों के समर्थन में उतरे केजरीवाल बोले - कल पूरा देश रखे एक दिन का उपवास

शेयर करेकल दिल्ली के सीएमअरविंद केजरीवाल करेंगे उपवास देश के किसानों को anti-national कहने की हिम्मत मत करना इंडिया रिपोर्टर लाइव नई दिल्ली 13 दिसंबर 2020। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि वो किसानों के समर्थन में कल (सोमवार) एक दिन का उपवास रखेंगे। उन्होंने लोगों से भी […]

You May Like

बांग्लादेश की शेख हसीना को प्रत्यर्पित करने की मांग पर भारत ने दिखाया कड़ा रुख....|....ईडी ने दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कास्कर पर की बड़ी कार्रवाई, जब्त किया ठाणे का फ्लैट....|....केंद्रीय गृहमंत्री बोले- सुरक्षा ढांचे को मजबूत करे आईबी, भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार रहे....|....इस बार गणतंत्र नहीं, वीर बाल दिवस पर मिलेगा बहादुर बच्चों को पुरस्कार; राष्ट्रपति करेंगी सम्मानित....|....वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर राज्यों से सुझाव लेगी संयुक्त संसदीय समिति, 26-27 दिसंबर को होगी अहम बैठक....|....संभल, वाराणसी के बाद जौनपुर में मंदिर विवाद, शाही पुल की दीवार के अंदर मां काली की मूर्ति होने का दावा....|....सीएम आतिशी के सामने होंगी अलका!... 28 सीटों पर बनी बात; आज आ सकती है कांग्रेस की दूसरी लिस्ट....|....विष्णु के सुशासन में महिलाओं को मिल रहा सम्मानः विधायक अमर अग्रवाल ....|....तेलुगु फिल्म से डेब्यू करेंगी आयरा बंसल ....|....देश के 45 शहरों में रोज़गार मेला, पीएम मोदी 71000 युवाओं को देंगे नियुक्ति पत्र