
इंडिया रिपोर्टर लाइव
किलर डांस मूव्स और अपने हॉट अदाओं से सबको दिवाना बनाने वाली एक्ट्रेस नोरा फतेही इन दिनों काफी खुश हैं। इस खुशी के पीछे का जो राज है वो है एक्ट्रेस नोरा फतेही की नई कार। दरअसल नोरा ने BMW की लग्जरी सिडान कार 5 Series खरीदी है। इस कार कीमत 55.40 लाख रुपये से लेकर 68.39 लाख रुपये के बीच है। BMW इंडिया की ऑफिशल साइट ने नोरा की तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं।

हाल ही में नोरा ने इंस्टाग्राम पर मजेदार हॉट डांस वीडियो शेयर किया था। नोरा फतेही एक डांस स्टूडियो में डांस करती नजर आई थी। वीडियो पोस्ट करने के साथ नोरा ने ‘कमिंग सून’ लिखा था। इससे पहले गुरु रंधावा संग नोरा फतेही का सॉन्ग ‘नाच मेरी रानी’ रिलीज हुआ था। फैन्स को नोरा का यह गाना बेहद पसंद आया था।

यूट्यूब पर इस गाने को 150 मिलियन से भी ज्यादा लोग देख चुके हैं। दिनों दिन इस गाने के व्यूज बढ़ते जा रहे हैं। नोरा ने गुरु रंधावा संग इस गाने पर धमाकेदार डांस किया है। इसका एक सिग्नेचर स्टेप भी वायरल हो रहा है।

बताते चलें कि नोरा फतेही, ‘कमरिया’, ‘दिलबर’ और ‘ओ साकी-साकी’ जैसे गाने पर दमदार डांस कर चुकी हैं। वह अंतिम बार रेमो डिसूजा की फिल्म ‘स्ट्रीट डांसर 3डी’ में भी नजर आई थीं।