इंडिया रिपोर्टर लाइव
नई दिल्ली 03 फरवरी 2021। जब भी बात ऐमजॉन (Amazon) की होती है तो पहला नाम जो सबके दिमाग में आता है वह है इसके मालिक और फाउंडर जेफ बेजोस का। मौजूदा समय में जेफ बेजोस (Jeff Bezos) ही कंपनी की सीईओ (CEO of Amazon) हैं, लेकिन मंगलवार को उन्होंने इस बात की घोषणा की है कि वह जल्द ही कंपनी की सीईओ का पद छोड़ने वाले हैं। उन्होंने यह भी घोषणा की कि अब कंपनी के सीईओ के पद पर ऐंडी जेसी (Amazon new CEO Andy Jassy) होंगे, जो अभी ऐमजॉन वेब सर्विसेस के प्रमुख हैं। आइए जानते हैं वह क्यों छोड़ रहे हैं ऐमजॉन और नए सीईओ में है कितनी योग्यता।
जेफ बेजोस क्यों छोड़ रहे हैं कंपनी?
जेफ बेजोस अपना पद तीसरी तिमाही में छोड़ेंगे। उन्होंने अपने कर्मचारियों को लिखे एक ब्लॉग में अपना पद छोड़ने की बड़ी वजह बताई। उन्होंने बताया कि अब वह ऐमजॉन में नए उत्पादों पर फोकस करने की सोच रहे हैं। वह स्पेस एक्सप्लोरेशन कंपनी ब्लू ओरिजिन के साथ बाकी से प्रोडक्ट्स पर अधिक समय दे पाएंगे। हालांकि, वह कंपनी के सबसे बड़े शेयर होल्डर बने रहेंगे, जिसके चलते उनका दबदबा भी खूब रहेगा।
उनकी जगह लेने वाले ऐंडी जेसी कितने काबिल?
ऐंडी जेसी को 2016 में ऐमजॉन वेब सर्विसेस का सीईओ बनाया गया था। वह उस टीम का हिस्सा हैं, जिसे एस-टीम कहा जाता है और बेजोस के बेहद खास हैं। पिछले साल ही जेफ बेजोस ने इस बात की घोषणा कर दी थी कि जब वह कुर्सी छोड़ेंगे तो उनकी जगह लेने की काबीलियत सिर्फ ऐंडी जेसी में ही है। अब वही हो रहा है। जेफ बेजोस की जगह ऐंडी जेसी ऐमजॉन के नए सीईओ बनने वाले हैं।
हार्वर्ड से पढ़े हैं जेसी, हमेशा से हैं ऐमजॉन में
बात अगर जेसी की पढ़ाई की करें तो जेसी ने 1990 में हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से और 1997 में हार्वर्ड बिज़नेस स्कूल से ग्रेजुएशन किया है। अपनी पढ़ाई के बाद वह सीधे ऐमजॉन जा पहुंचे और आज तक कंपनी का साथ नहीं छोड़ा। उनकी ये वफादारी भी जेफ बेजोस के मन को भाने वाली एक बड़ी वजह है। बेजोस कह चुके हैं- ‘जितना समय मैंने एमेज़ॉन को दिया है, तकरीबन उतना ही जैसी ने, मुझे विश्वास है कि जैसी बेहतरीन लीडर साबित होंगे।’
कितनी है ऐंडी की सैलरी?
2019 के आंकड़ों के हिसाब से ऐमजॉन में ऐंटी जेसी को करीब 3,48,809 डॉलर की सैलरी मिलती है। यानी भारतीय रुपये में इसकी कीमत हो जाती है करीब 2,54,40,384 रुपये। जेसी के पास कंपनी के करीब 85000 शेयर भी है, जिनकी कीमत 28.7 करोड़ डॉलर से भी अधिक है। हालांकि, पिछले साल जेसी के पास 1 लाख शेयर थे, लेकिन कुछ शेयर अब उन्होंने बेच दिए हैं।