झारखंड विधानसभा चुनाव : पहले चरण में 13 सीटों पर चुनाव के लिए वोटिंग जारी

indiareporterlive
शेयर करे
इंडिया रिपोर्टर लाइव

रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 13 सीटों के लिए 30 नवंबर को कुल 4,892 मतदान केंद्रों पर मतदान जारी है। इनमें से 1,262 मतदान केंद्रों से वेबकास्टिंग की जा रही है। इससे पहले मुख्य निर्वाचन अधिकारी विनय कुमार चौबे ने बताया कि इन 13 सीटों पर शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से चुनाव कराने के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। उन्होंने कहा था कि इन 13 सीटों के लिए कुल 4,892 मतदान केंद्र बनाए गए हैं जिनमें शहरी क्षेत्र में सिर्फ 307 और ग्रामीण इलाके में शेष 4,585 मतदान केंद्र अवस्थित हैं।

एक बजे तक कुल 44.50 मतदान हुआ-

चतरा 29.32%
गुमला 30.48%
बिशुनपुर 29.51%
लोहरदग्गा 48.72%
मनिका 45.17%
लातेहार 52.14%
पांकी 45.2%
डालटेंगज 45.4%
बिश्रामपुर 45.8%
छत्तरपुर 47.4%
हुसैनाबाद 26.6%
गढ़वा 46.32%
भवनाथपुर 53.13%

झारखंड में 11 बजे तक कुल 27.41 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है।

जानिए, विधानसभावार मतदान का प्रतिशत:

चतरा -29.32%
गुमला-30.46%
विशुनपुर-29.51%
लोहरदगा-21.27%
मनिका-22.17%
लातेहार-27.00%
डालटनगंज-27.90%
पांकी-26.50%
विश्रामपुर-27.20%
छतरपुर-28.20%
हुसैनाबाद-26.60%
गढ़वा- 27.40%
भवनाथपुर-30.38%

झारखंड में शनिवार को हो रहे विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान में मतदाताओं को डराने के उद्देश्य से नक्सलियों ने गुमला में मतदान शुरू होने से ठीक पहले एक बम उड़ा दिया। पुलिस ने यह जानकारी दी। चुनाव में भाग ना लेने की अपनी धमकी को बेअसर होता देख नक्सलियों ने घाघरा-काठकोथवा राजमार्ग के बीच बना पुल उड़ा दिया। अधिकारियों ने बताया कि धमाके से मतदान पर असर नहीं पड़ा है। झारखंड में सुबह नौ बजे तक 11.02 प्रतिशत मतदान हो चुके हैं। इस दौरान सर्वाधिक 13.23 प्रतिशत मतदान लातेहार में हुआ है। नक्सलियों ने कुछ दिनों पहले चार पुलिसकर्मियों की हत्या कर दी थी। मतदान अपराह्न तीन बजे तक होगा।

Leave a Reply

Next Post

शिवसेना ने गांधी परिवार की एसपीजी सुरक्षा हटाने पर जताई चिंता

शेयर करे मुंबई: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उनके बेटे राहुल और बेटी प्रियंका से एसपीजी सुरक्षा वापस लेने पर चिंता जताते हुए शिवसेना ने शनिवार को कहा कि ऐसे मामलों में राजनीतिक मतभेदों को अलग रखना चाहिए और किसी को भी किसी की जिंदगी से खिलवाड़ नहीं करना चाहिए। महाराष्ट्र […]

You May Like

करीब आ रहे बांग्लादेश-पाकिस्तान; दोनों के कूटनीतिक-व्यापारिक रिश्ते भारत के लिए कितने चिंताजनक....|....कजाखस्तान में 67 लोगों को ले जा रहा विमान दुर्घटनाग्रस्त, 30 से ज्यादा की मौत; 28 को बचाया गया....|....बांग्लादेश की शेख हसीना को प्रत्यर्पित करने की मांग पर भारत ने दिखाया कड़ा रुख....|....ईडी ने दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कास्कर पर की बड़ी कार्रवाई, जब्त किया ठाणे का फ्लैट....|....केंद्रीय गृहमंत्री बोले- सुरक्षा ढांचे को मजबूत करे आईबी, भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार रहे....|....इस बार गणतंत्र नहीं, वीर बाल दिवस पर मिलेगा बहादुर बच्चों को पुरस्कार; राष्ट्रपति करेंगी सम्मानित....|....वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर राज्यों से सुझाव लेगी संयुक्त संसदीय समिति, 26-27 दिसंबर को होगी अहम बैठक....|....संभल, वाराणसी के बाद जौनपुर में मंदिर विवाद, शाही पुल की दीवार के अंदर मां काली की मूर्ति होने का दावा....|....सीएम आतिशी के सामने होंगी अलका!... 28 सीटों पर बनी बात; आज आ सकती है कांग्रेस की दूसरी लिस्ट....|....विष्णु के सुशासन में महिलाओं को मिल रहा सम्मानः विधायक अमर अग्रवाल