इंडिया रिपोर्टर लाइव
साउथ की खूबसूरत एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना इन दिनों काफी चर्चा में बनी हुई हैं। बॉलीवुड में उन्होंने बैक टू बैक बॉलीवुड की दो फिल्में साइन कर ली हैं। साउथ सेंसेशन और नेशनल क्रश रश्मिका मंदाना सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव रहती हैं और अपने लेटेस्ट अपडेट्स फैन्स के साथ शेयर करती रहती हैं। इसी बीच अब रश्मिका की एक ऐसी फोटो वायरल हो रही है जिसे देख फैन्स भी हैरान हो जायेंगे।
दरअसल रश्मिका ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक ऐसी तस्वीर शेयर की है जिसके बाद से फैन्स के बीच कयास लगने लगे हैं कि साउथ एक्ट्रेस ने गुपचुप सगाई कर ली है। रश्मिका के हाथ में फैंस को हाल ही में इंगेजमेंट रिंग देखने को मिली है। ये बात तब सामने आई जब होली के मौके पर एक्ट्रेस ने सभी को होली की शुभकामनाएं दीं और अपनी इंस्टा स्टोरी पर कुछ फोटोज भी शेयर कीं। सामने आई इन तस्वीरों में एक्ट्रेस एक बेहद खूबसूरत रिंग को फ्लॉन्ट करती नजर आईं। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए रश्मिका ने बेहद प्यारा मैसेज भी लिखा था, जिसके बाद फैंस के बीच कयास उठे कि क्या एक्ट्रेस ने सगाई कर ली है।
रश्मिका ने अपनी रिंग को फ्लॉन्ट करते हुए लिखा कि मैंने तुम्हें पा लिया, जिस किसी ने भी इसे मुझे ये भेजा है, उसे अब पता लग गया है कि ये मुझे मिल गई है। मैंने तुम्हारा छोटा सा मैसेज भी पढ़ लिया है, ये बिल्कुल फिट है और मुझे बहुत पसंद आई। जैसे ही ये तस्वीर वायरल हुई फेंस उनसे सवाल करने लगे।
लेकिन फिर रश्मिका ने उनकी सगाई की खबरों पर अपना जवाब दिया ने फैंस के लिए एक और तस्वीर शेयर की और सभी को पूरी तरह से साफ़ कर दिया कि ये रिंग उन्हें उनके किसी बॉयफ्रेंड ने नहीं बल्कि स्वीडन से उनके फैंस की टीम ने भेजी है। इतना ही नहीं स्क्रीशॉर्ट शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा कि आह, मेरा दिल, ये मेरे लिए एक रोशियन्स की ओर से अर्ली बर्थडे गिफ्ट है। कितना प्यारा है मैं हमेशा इसे पहनूंगी।
आपको बता दें कि 5 अप्रैल को रश्मिका का जन्मदिन है। इस बार रश्मिका अपना 25 वां जन्मदिन मनाएंगी। ऐसे में उन्हें बर्थडे से पहले ही खास तोहफा मिल गया है। बता दें कि अभिनेत्री की किटी में सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ ‘मिशन मजनू’ है। इस फिल्म का फैंस को काफी इंतजार है। इसके अलावा एक्ट्रेस अमिताभ बच्चन के साथ भी एक फिल्म में नजर आने वाली हैं।