रायगढ़ जिले में कोलडिपो और अवैध कोयला परिवहन पर ताबड़तोड़ छापे

indiareporterlive
शेयर करे
  • पूंजीपथरा में 07 आरोपियों से 03 ट्रेलर वाहन, 2 जेसीबी, 1 पोकलेन की गई जप्त
  • छापेमार/परिवहन की कार्यवाही 139.180 मेट्रिक टन कोयला, कीमती 3,34,573 जप्त
  • कोयले के अवैध परिवहन पर चक्रधरनगर एवं पूंजीपथरा पुलिस की कार्यवाही

इंडिया रिपोर्टर लाइव
2 दिसंबर 2019
रायगढ़ (छत्तीसगढ़)।
पुलिस अधीक्षक रायगढ़ संतोष कुमार सिंह के दिशा निर्देशन तथा एडिशनल एसपी अभिषेक वर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक अविनाश सिंह ठाकुर के मार्गदर्शन पर पूंजीपथरा पुलिस द्वारा आज शासकीय संस्थान एनटीपीसी लारा को की जाने वाली कोयले की सप्लाई में मिलावटी कोयले मिश्रित करने के गोरखधंधे का भंडाफोड़ किया गया है ।

जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी पूंजीपथरा निरीक्षक अमित सिंह को आज सुबह सूचना मिली की ग्राम देलारी के जय भोले कोल डिपो में कांटाघर ऑपरेटर, मुंशी, लोडर ऑपरेटर, श्रब्ठ ऑपरेटर व ट्रेलर चालकों की मिलीभगत से डूलंग कोल माइंस ओडिशा से लाए गए अच्छे किस्म के कोयले को निकाल कर उसकी जगह कोल डिपो में पहले से रखे कोयला पत्थर, चारकोल मिक्स कर लारा एनटीपीसी को सप्लाई करने की योजना बनाई जा रही है, जिस पर थाना प्रभारी पूंजीपथरा निरीक्षक अमित सिंह के हमराह सहायक उपनिरीक्षक जी.पी. बंजारे, प्रधान आरक्षक दिलेश्वर सिदार, आरक्षक बालचंद राव, धर्मेंद्र सिंह, विनोद शर्मा, भगवती प्रसाद रत्नाकर, तथा डोमन सिंह मौके पर जाकर तस्दीक किये तस्दीक पर पुलिस को मुखबिर से मिली सूचना सही मिली। जय भोले कोल डिपो में कांटा घर ऑपरेटर से शेख अनीश, डिपो का मुंशी संतोष प्रजापति, लोडर ऑपरेटर सीताराम भारद्वाज, जेसीबी ऑपरेटर संजय तिर्की तथा 3 ट्रेलर के चालकों द्वारा नियम विरुद्ध अच्छी किस्म के कोयले की चोरी कर कोयला पत्थर, चारकोल जो पूर्व से डिपो में रखा हुआ था उसे ट्रेलर वाहन CG 13 AD-4253, CG13AD-4252, CG13AF-2159 में लोडिंग कर रहे थे । आरोपियों से पूछताछ करने पर बताएं कि ग्राम देलारी के जय भोले कोल डिपो को मनोज तमता निवासी रायगढ़, सिटू अग्रवाल अंबिकापुर, आरिफ खान अंबिकापुर तथा प्रमोद सिंह निवासी रायगढ़ के द्वारा संचालन किया जा रहा है जिसकी जानकारी हेतु पूंजीपथरा पुलिस द्वारा खनिज अधिकारी रायगढ़ को पत्राचार किया गया है । आरोपियों द्वारा पकड़े गए तीनों ट्रेलर वाहनों को मनोज तमता निवासी रायगढ़ का होना बताया गया है । तीनों वाहनों में लोड कुल 101.300 मेट्रिक टन कोयला कीमती 1.91.573 की चोरी की संपत्ति होने के पूर्ण आशंका पर ट्रेलर वाहन सहित लोडर मशीन, जेसीबी मशीन जप्त कर आरोपियों के विरुद्ध थाना पूंजीपथरा में इस्तगासा धारा 41(1+4)CrPC/ 379 IPC के तहत कार्यवाही की गई है । साथ ही भारतीय दंड संहिता की धारा 407,120 बी के तहत पृथक से अपराध पंजीबद्ध किया जा रहा है ।

आरोपियों पर की गई कार्यवाही

  • आरोपी कांटा घर ऑपरेटर – शेख अनीश पिता शेख असलम 26 साल निवासी मंगला बिलासपुर दीनदयाल कॉलोनी एमआइजी 185 हाल मुकाम ग्राम देलारी जय भोले कोल डिपो थाना पूंजीपथरा
  • कोलडिपो का मुंशी- संतोष प्रजापति पिता स्वर्गीय राम नारायण प्रजापति एक 30 साल निवासी जूटमिल लेबर कॉलोनी हाल मुकाम देलारी जय भोले कोल डिपो
  • लोडर ऑपरेटर – सीताराम पिता करमू राम भारद्वाज 47 वर्ष निवासी ग्राम गोडम थाना सारंगढ़ हाल मुकाम देलारी जय भोले कोल डिपो
  • जेसीबी ऑपरेटर- संजय तिर्की पिता रिझन तिर्की उम्र 34 साल निवासी महादेव मुंडा थाना कांसाबेल जिला जसपुर हाल मुकाम देलारी जय भोले कोल डिपो
  • ट्रेलर चालक – इरफान अली पिता इमाम अली 32 वर्ष सैतखानपुर थाना कूडेभार जिला सुल्तानपुरए उत्तर प्रदेश
  • ट्रेलर चालक – बब्लू चौहान पिता महेश चौहान उम्र 38 वर्ष निवासी चंद्रनगर चढ़ाई थाना डाला जिला सोनभद्र, उत्तर प्रदेश
  • ट्रेलर चालक – संजयसाहू पिता रामचरण साहू 20 साल निवासी सेरो थाना डभरा, जिला- जांजगीर चाम्पा

वहीं आज के दोपहर 12:10 बजे थाना प्रभारी चक्रधरनगर निरीक्षक विवेक पाटले, सउनि डी.के. बोहिदार, सउनि प्रकाश नारायण पांडे आरक्षक धीरेंद्र पांडे, अभिषेक द्विवेदी, रितेश दीवान द्वारा इंदिरा विहार चेक पोस्ट के पास वाहनों की चेकिंग दौरान कोयले से भरे हाईवा CG 22/C-4546 की जांच कर वाहन मालिक व चालक को आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत करने को कहा गया जिस पर वे असफल रहे । वाहन में लोड कोयला चोरी का होने की शंका पर चक्रधरनगर पुलिस द्वारा वाहन धारा 41(1+4)CrPC/ 379 IPC एवं खान एवं खनिज ;विकास एवं विनियमद्ध अधिनियम 1957 की धारा 21(4) के तहत कार्यवाही हाईवा मय लोड कोयला 20 टन कीमती 80.000 रूपये जप्त कर वाहन मालिक धर्मराज से पिता स्वर्गीय दल प्रताप सिंह उम्र 46 वर्ष निवासी ब्रजराजनगर ओडीशा एवं वाहन चालक वीरू कुमार मिरी पिता शिवधारी मिरी उम्र 28 वर्ष निवासी चक्रवार जिला बलौदा बाजार के विरुद्ध की गई है ।


पूंजीपथरा पुलिस द्वारा छापेमारी कर लौटते समय देलारी-गेरवानी मार्ग पर ट्रेलर CG13 AF-2161 जिसमें 36880 मेट्रिक टन कोयला कीमती 63.000 रूपये का लोड है, चालक द्वारा पुलिस पेट्रोलिंग को आता देख छोड़कर भाग गया था जिसे पूंजीपथरा पुलिस द्वारा जप्त कर धारा 102 CrPC के तहत कार्यवाही की गई है ।


पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह द्वारा सभी थाना/चौकी प्रभारियों को जिले में अवैध धान तथा अवैध कोयले के परिवहन पर रोक लगाने हेतु चेक पोस्ट बनाकर वाहनों की चेकिंग करने तथा रात्रि गश्त दौरान भी शहर के भीतर प्रवेश करने वाले मार्गों पर वाहनों की सघन जांच करने के निर्देश दिए हैं जिस पर रात्रि गश्त एवं शहर में पेट्रोलिंग सुदृढ़ कर थाना प्रभारियों द्वारा वाहनों की बारीकी से जांच की जा रही है ।

Leave a Reply

Next Post

अधीर रंजन पर हमलावर हुई भाजपा, सोनिया गांधी को बताया 'घुसपैठिया'

शेयर करे नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को ‘घुसपैठिया’ बताने पर भाजपा ने लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी से बयान वापस लेने और बिना शर्त माफी मांगने की मांग की है। भाजपा ने स्पष्ट कह दिया है कि वह इस अपमान […]

You May Like

अहमदाबाद से गरजे राहुल गांधी, कहा- 'अयोध्या की तरह गुजरात में भी भाजपा को हराएगी कांग्रेस'....|....पीएम मोदी ने ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री से फोन पर की बात, FTA को जल्द पूरा करने पर हुई चर्चा....|....क्रिकेट खिलाड़ियों को 11 करोड़ रुपये इनाम देने पर विपक्ष बिफरा, कहा- सीएम अपनी जेब से दें....|....'यह सरकार ज्यादा दिन नहीं चलेगी': लालू यादव के बयान का संजय राउत ने किया समर्थन, बोले- माहौल राहुल के पक्ष में....|....अमरनाथ यात्रा शुरू होने के बाद पहली मुठभेड़, कुलगाम में सुरक्षाबलों ने आतंकियों को घेरा....|....टी20 वर्ल्ड कप जीतकर लौटी टीम इंडिया के लिए खुला खजाना...सरकार ने की इतने करोड़ इनाम की घोषणा....|....हाथरस भगदड़ : घटना के बाद दिल्ली भागा मुख्य आरोपी, अब यूपी पुलिस की हिरासत में....|....आम जनता पर पड़ी महंगाई की मार, असमान पर पहुंचे टमाटर और आलू-प्याज के भाव....|....चमोली में भूस्खलन के बाद चट्टानों की चपेट में आने से 2 पर्यटकों की मौत, हैदराबाद के थे रहने वाले....|....जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 सीरीज में इस पोजिशन पर खेलना चाहते हैं कप्तान शुभमन गिल, दिया यह बयान