सावधानी के बीच लापरवाहियां भी, बाजारों पर नहीं प्रशासन की नजर

indiareporterlive
शेयर करे

इंडिया रिपोर्टर लाइव

दंतेवाड़ा। देश में बढ़ते कोरोना संक्रमण से अब छत्तीसगढ़ भी अछूता नहीं है. सूबे में एक युवती के कोरोना पॉजीटिव पाए जाने के बाद खतरनाक वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए सरकार ने प्रदेश में धारा 144 लगा दी है. इसके साथ ही सरकार ने ऐहतियातन ऐसे सभी सरकारी-गैर सरकारी प्रतिष्ठानों को बंद कर दिया है साथ ही आयोजनों पर भी रोक लगा दी है जहां बड़ी संख्या में लोग एकत्रित होते हैं. बावजूद इसके दंतेवाड़ा में एक बड़ी लापरवाही देखने को मिली. शुक्रवार को कटे कल्याण, बारसूर और पालनार बाजार का आयोजन हुआ. वहीं शनिवार को नकुलनार इलाके में एक बड़ा बाजार लगाया गया. बाजार में बड़ीं संख्या में लोगों की भीड़ भी उमडी. लोग बेफिक्र होकर भीड़ में खरीदारी कर रहे हैं.

पड़ोसी राज्यों की सीमा से लगे इस जिले में लगने वाले साप्ताहिक बाजारों में दूसरे राज्यों से व्यापारी पहुंचते हैं. यहां ओड़िसा के मलकानगिरी और आंध्रप्रदेश के व्यापारी मछलियां और सब्जी लेकर पहुंचते हैं. इस मामले में जब जिला प्रशासन के अधिकारियों से बात की गई तो उन्होंने शहरी इलाकों में धारा 144 लागू होने का हवाला दिया और अधिकारी संक्रमण के खतरे से पूरी तरह बेफिक्र नजर आए. चूंकि बाजार में बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ पहुंच रही है वहीं दूसरे राज्यों से व्यापारी सामान लेकर पहुंच रहे हैं. ऐसे में किसी संक्रमित व्यक्ति के जरिये वायरस संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है.

बता दें इस जिले की सीमा आंध्रप्रदेश और ओड़िशा की सीमा से लगी हुई है. आंध्रप्रदेश और ओड़िशा में भी कोरोना पॉजीटिव मरीजों की पहचान हुई है. ऐसे में संक्रमण के खतरे को नजर अंदाज नहीं किया जा सकता. लोगों को रोजमर्रा की चीजों की आवश्यकता है जिसे देखते हुए प्रशासन को चाहिए कि वो लोगों को जागरुक करें और ऐसी जगहों में प्रशासनिक अमलों की तैनाती की जाए, साथ ही दूसरे राज्यों से आने वाले व्यापारियों के प्रवेश को भी प्रतिबंधित किया जाना चाहिए. गौरतलब है कि राज्य सरकार ने संक्रमण को रोकने के लिए ऐहतियातन अंतर्राज्यीय बस सेवा पर भी रोक लगा दी है.

Leave a Reply

Next Post

कांग्रेस के 22 बागी विधायक भाजपा में शामिल, जेपी नड्डा ने दिल्ली में दिलाई सदस्यता

शेयर करेइंडिया रिपोर्टर लाइव नयी दिल्ली। पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया खेमे के २२ कांग्रेसी विधायकों ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है। बता दें कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, महासचिव कैलाश विजयवर्गीय और हाल ही में […]

You May Like

करीब आ रहे बांग्लादेश-पाकिस्तान; दोनों के कूटनीतिक-व्यापारिक रिश्ते भारत के लिए कितने चिंताजनक....|....कजाखस्तान में 67 लोगों को ले जा रहा विमान दुर्घटनाग्रस्त, 30 से ज्यादा की मौत; 28 को बचाया गया....|....बांग्लादेश की शेख हसीना को प्रत्यर्पित करने की मांग पर भारत ने दिखाया कड़ा रुख....|....ईडी ने दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कास्कर पर की बड़ी कार्रवाई, जब्त किया ठाणे का फ्लैट....|....केंद्रीय गृहमंत्री बोले- सुरक्षा ढांचे को मजबूत करे आईबी, भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार रहे....|....इस बार गणतंत्र नहीं, वीर बाल दिवस पर मिलेगा बहादुर बच्चों को पुरस्कार; राष्ट्रपति करेंगी सम्मानित....|....वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर राज्यों से सुझाव लेगी संयुक्त संसदीय समिति, 26-27 दिसंबर को होगी अहम बैठक....|....संभल, वाराणसी के बाद जौनपुर में मंदिर विवाद, शाही पुल की दीवार के अंदर मां काली की मूर्ति होने का दावा....|....सीएम आतिशी के सामने होंगी अलका!... 28 सीटों पर बनी बात; आज आ सकती है कांग्रेस की दूसरी लिस्ट....|....विष्णु के सुशासन में महिलाओं को मिल रहा सम्मानः विधायक अमर अग्रवाल