एयरपोर्ट में यात्रियों का कोरोना टेस्ट, यूरोप से लौटे दो संदिग्धों को विशेष निगरानी में रखा गया, 14 दिन के बाद भेजा जाएगा घर

indiareporterlive
शेयर करे

इंडिया रिपोर्टर लाइव 
रायपुर। देश-विदेश से छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर एयरपोर्ट पहुंचने वाले यात्रियों को स्पेशल वार्ड में रखकर कोरोना वायरस का टेस्ट किया जा रहा है. नया रायपुर के सेक्टर 24 में आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है, जहां यात्रियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर 14 दिन की निगरानी में रखा जाएगा. उसके बाद घर जाने दिया जाएगा. यात्रियों से पूछताछ कर एक फार्म भरवाया जा रहा है. अब तक करीब 800 लोगों से यह फार्म भराया जा चुका है. जिसमें से यूरोप से पहुंचे दो लोगों को विशेष निगरानी में रखा गया. कोरोना वायरस के मद्देनजर सावधानी बरतते हुए एयरपोर्ट में मेडिकल टीम तैनात किए गए हैं.

एयरपोर्ट एटीसी राकेश सहाय ने जानकारी देते हुए बताया कि 8 मार्च से एयरपोर्ट पर सावधानी बरती जा रही है, जो लोग देश-विदेश से यहां पहुंच रहे हैं. उनका पिछले 15 दिन में यात्रा कहाँ-कहाँ हुई हैं और कहाँ से आ रहे हैं, कहाँ जाएंगे यह सब डिटेल फ़ॉर्म में भराया जा रहा है. उन्होंने बताया कि जो यात्री इम्पैक्टेड कंट्री से आ रहे हैं उनको आइसोलेशन वार्ड भेजा जाएगा. अब तक दो लोग यूरोप से यहाँ पहुँचे हैं, जिन्हें विशेष निगरानी में रखा गया है. प्राथमिक जाँच के बाद यह तय होगा कि उन्हें 14 दिनों तक विशेष वार्ड में रखा जाएगा या उनके घर भेजा जाएगा.

अब बिना परीक्षण के निजी अस्पताल से मरीज को रेफर नहीं कर सकेंगे

स्वास्थ्य विभाग ने पत्र जारी कर कहा है कि निजी अस्पताल लोगों का कोरोना वायरस लक्षण के प्राथमिक चिकित्सा दिए बिना और बिना परीक्षण किए ही सीधे जांच के लिए AIIMS रायपुर और अन्य शासकीय चिकित्सालयों में भेज रहे हैं. यह सही नहीं है. यह प्रदेश में लागू छत्तीसगढ़ पब्लिक हेल्थ एक्ट 1949 और एपिडेमिक डिसीज एक्ट 1897 के प्रावधानों का स्पष्ट उल्लंघन है.

स्वास्थ्य विभाग ने सभी निजी अस्पतालों को चेतावनी देते हुए कहा है कि बिना परीक्षण किए रेफर करने पर कार्रवाई की जाएगी. इसके साथ ही जिले के सक्षम अधिकारी/संचालनालय को छग पब्लिक हेल्थ एक्ट 1949 और एपिडेमिक डिसीज एक्ट 1897 का उपयोग करते हुए कठोरतम कार्रवाई करने के निर्देश दिए है. वहीं जारी इस आदेश का एमआईए ने विरोध जताया है

Leave a Reply

Next Post

डीएमएफ मद से निर्मित लगभग एक करोड़ के गुणवत्ता विहीन निर्माण कार्यों में मजदूरी दर की जानकारी की अनभिज्ञता में मजदूरों का हुआ शोषण तथा पुलिया के सेंट्रीग में टेक लगी कटी कच्ची बल्लियां वन अधिनियम उल्लंघन का देती रहीं दुहाई फिर भी व्हाऊचरों में हुआ ईमानदारी का सत्यापन ! मामला पिछले वित्तीय वर्ष का जिसमें जांच का अंदाज बिल्कुल लचीला

शेयर करे (इंडिया रिपोर्टर लाइव) साजिद खान कोरिया ( छत्तीसगढ़ ) । नीचे फूलों की दुकान ऊपर गोरी मकान इसी तर्ज पर डीएमएफ से बहरासी परिक्षेत्र में पिछले वित्तीय वर्ष में लगभग एक करोड़ की राशि से निर्माण कार्यों को अंजाम दिया गया। निर्माण कार्यों के बेस (आधार) में भरपूर […]

You May Like

'हम ‘ट्रस्टी' हैं,‘स्वामी' नहीं', राष्ट्रपति मुर्मू बोलीं- हम लोगों को इस धरती को संभालना और आगे बढ़ाना है....|....अमेठी में दलित परिवार के 4 लोगों की हत्या पर मांझी ने जताया दुख, कहा- जब योगी सरकार एक्शन ले तो विपक्ष विलाप ना करें....|....पीयूष गोयल का राहुल गांधी पर तीखा प्रहार: "चीन के प्रशंसकों ने ही किया भारतीय उद्योग का बेड़ागर्क, हम विदेशी धरती पर देश को कोसते नहीं "....|....न्यूजीलैंड के खिलाफ अभियान की शुरुआत करेगी भारतीय महिला टीम....|....भारी आर्थिक तंगी से जूझ रहा पीसीबी? बाबर, रिजवान और शाहीन समेत कई क्रिकेटरों को जुलाई से नहीं मिला वेतन....|....माता वैष्णो के दरबार में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब, 44,500 भक्तों ने लिया आशीर्वाद....|....मिर्जापुर हादसा: पीएम मोदी, सीएम योगी और सांसद अनुप्रिया ने व्यक्त किया शोक, पीड़ित परिवारों को मिलेगी सहायता....|....'बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार बंद हो', न्यूयॉर्क के आसमान में विशाल बैनर देख चौंके लोग....|....पश्चिम एशिया संकट का भारत पर हो सकता है असर, पीएम मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की अहम बैठक....|....रेफेक्स इंडस्ट्रीज ने विकास में लगातार तेजी लाने के लिए 927.81 करोड़ रुपये जुटाने का प्रस्ताव रखा