इंडिया रिपोर्टर लाइव
मुंबई 23 नवंबर 2021। रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी बच्चों के बीच किसी भी तरह के विवाद की गुंजाइश खत्म करना चाहते हैं। यही वजह है कि वह दुनिया भर के अरबपतियों के उत्तराधिकार मॉडल पर मंथन कर रहे हैं। ये दावा ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट में किया गया है।
इस रिपोर्ट की मानें तो मुकेश अंबानी दुनिया भर के अमीरों के उत्तराधिकार प्लान को देख और समझ रहे हैं। जिन अरबपतियों के प्लान को उन्होंने देखा है, इसमें वॉल्टन से लेकर कोच परिवार तक शामिल हैं। रिपोर्ट के मुताबिक मुकेश अंबानी वॉलमार्ट इंक के वॉल्टन परिवार का मॉडल को लेकर गंभीर हैं।
क्या चाहते हैं मुकेश अंबानी:
रिपोर्ट के मुताबिक मुकेश अंबानी अपने छोटे भाई अनिल अंबानी के साथ कारोबारी विवाद को देख चुके हैं। वैसे हालात भविष्य में पैदा ना हों, इसकी कोशिश रहेगी। वह होल्डिंग को एक ट्रस्ट में डालना चाहते हैं जो देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज को नियंत्रित करेगी। इस ट्रस्ट में मुकेश अंबानी, नीता अंबानी और उनके तीनों बच्चे- आकाश, ईशा और अनंत अंबानी की हिस्सेदारी होगी। इसके बोर्ड में ये सभी लोग शामिल होंगे। वहीं, बोर्ड में अंबानी परिवार के विश्वस्त लोग सलाहकार की भूमिका निभा सकते हैं।
आपको बता दें कि रिलायंस का कारोबार पेट्रोकेमिकल्स, रिफाइनिंग, रिटेल, ई-कॉमर्स के अलावा टेलीकॉम में है। रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी हैं। वर्तमान में मुकेश अंबानी सक्रिय रूप से कारोबार चला रहे हैं। वहीं, ईशा और आकाश अंबानी टेलीकॉम और रिटेल कारोबार को संभालने में लगे हुए हैं। हाल ही में अनंत अंबानी को भी रिलायंस ग्रुप की दो सोलर कंपनी का डायरेक्टर नियुक्त किया गया है।