प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले से 90 मिनट राष्ट्र को किया संबोधित, जानिए अब तक के भाषण में कब कितनी देर बोले प्रधानमंत्री

indiareporterlive
शेयर करे

इंडिया रिपोर्टर लाइव

नई दिल्ली15 अगस्त 2020। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लगातार सातवीं बार लाल किले की प्राचीर से देश को संबोधित किया। वो ऐसा करने वाले पहले गैर-कांग्रेसी प्रधानमंत्री हैं। इस बार करीब 90 मिनट का उनका संबोधन लाल किले से तीसरा सबसे बड़ा भाषण है।

74वें स्वतंत्रता दिवस का जश्न पूरे देश में मनाया जा रहा है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर पर लगातार सातवीं बार तिरंगा फहराया। अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने हर भारतीय को हेल्थ कार्ड देने वाली नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन जैसी बड़ी योजना के तत्काल प्रभाव से शुरू होने का ऐलान किया। देश में नई साइबर सुरक्षा नीति लाने की बात भी प्रधानमंत्री ने देश को बताई। बहुप्रतीक्षित कोरोना वैक्सीन पर चर्चा करते हुए कहा कि एक नहीं तीन-तीन वैक्सीन पर काम चल रहा है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस पर देश के लोगों को संबोधित करते हुए कई महत्वपूर्ण विषयों पर बात की इस दौरान पीएम मोदी ने 10 बड़े एलान भी किए।

1. नैशनल डिजिटल हेल्थ मिशन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहला बड़ा एलान नैशनल डिजिटल हेल्थ मिशन को लेकर किया। उन्होंने कहा कि आज से देश में एक और बहुत बड़ा अभियान शुरू होने जा रहा है। ये है नैशनल डिजिटल हेल्थ मिशन। हर भारतीय को एक हेल्थ कार्ड मिलेगा। आपके हर टेस्ट, हर बीमारी, आपको किस डॉक्टर ने कौन सी दवा दी, कब दी, आपकी रिपोर्ट्स क्या थीं, ये सारी जानकारी इसी एक हेल्थ कार्ड में समाहित होगी। भारत के हेल्थ सेक्टर में यह योजना नई क्रांति लेकर आएगी।

​2. नई साइबर सिक्यॉरिटी पॉलिसी

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि देश में नई राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा रणनीति का मसौदा तैयार कर लिया गया है। भारत इस संदर्भ में सचेत है, सतर्क है और इन खतरों का सामना करने के लिए फैसले ले रहा है और नई-नई व्यवस्थाएं भी लगातार विकसित कर रहा है। आने वाले समय में नई साइबर सिक्योरिटी नीति लाई जाएगी।

​3. कोरोना वैक्सीन

प्रधानमंत्री मोदी ने लाल किले की प्राचीर से देश को बताया कि आज भारत में कोराना की एक नहीं, दो नहीं, तीन-तीन वैक्सीन्स इस समय टेस्टिंग के चरण में हैं। उन्होंने कहा कि जैसे ही वैज्ञानिकों से हरी झंडी मिलेगी, देश में उन वैक्सीन्स की बड़े पैमाने पर प्रोडक्शन की भी तैयारी है।

​4. एनसीसी का विस्तार

प्रधानमंत्री मोदी ने नेशनल कैडेड कोर(एनसीसी) के विस्तार का एलान किया। उन्होंने देश को बताया कि अब एनसीसी का विस्तार देश के 173 सीमाओं और तटीय जिलों तक सुनिश्चित किया जाएगा। इस अभियान के तहत करीब 1 लाख नए एनसीसी कैडेट्स को विशेष ट्रेनिंग दी जाएगी। इसमें भी करीब एक तिहाई बेटियों को ये स्पेशल ट्रेनिंग दी जाएगी।

​5. लक्षद्वीप की इंटरनेट कनेक्टिविटी

प्रधानमंत्री मोदी ने बताया कि अगले 1000 दिन में, लक्षद्वीप को भी सबमरीन ऑप्टिकल फाइबर केबल से जोड़ दिया जाएगा। उन्होने कहाए कि हमारे देश में 1300 से ज्यादा आइलैंड्स हैं। इनमें से कुछ चुनिंदा आइलैंड्स को, उनकी भौगोलिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए, देश के विकास में उनके महत्व को ध्यान में रखते हुए, नई विकास योजनाएं शुरू करने पर काम चल रहा है।

​6. हर गांव में ऑप्टिकल फाइबर का जाल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंटरनेट सुविधा पहुंचाने के लिए देश के हर गांव को ऑप्टिकल फाइबर से जोड़ने का एलान किया। उन्होंने कहा कि आने वाले एक हजार दिन में इस लक्ष्य को पूरा किया जाएगा। साल 2014 से पहले देश की सिर्फ 5 दर्जन पंचायतें ऑप्टिल फाइबर से जुड़ी थीं। बीते पांच साल में देश में डेढ़ लाख ग्राम पंचायतों को ऑप्टिकल फाइबर से जोड़ा गया है।

​7. प्रोजेक्ट लॉयन और डॉल्फिन

प्रधानमंत्री मोदी ने प्रोजेक्ट लॉयन और डॉल्फिन का एलान किया। उन्होंने कहा कि अपनी बायोडायवर्सिटी के संरक्षण और संवर्धन के लिए भारत पूरी तरह संवेदनशील है। बीते कुछ समय में देश में शेरों की, टाइगर की आबादी तेज गति से बढ़ी है। अब देश में हमारे एशियाई शेरों के लिए एक प्रोजेक्ट लॉयन की भी शुरूआत होने जा रही है। वहीं डॉल्फिन के संरक्षण के लिए भी प्रोजेक्ट चलाने पर जोर दिए।

​8. 100 लाख करोड़ का खर्च

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पूरे देश को मल्टी मॉडल कनेक्टिविटी इंफ्रास्ट्रक्चर से जोड़ने की एक बहुत बड़ी योजना तैयार की गई है। इस पर देश 100 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा खर्च करने की दिशा में आगे बढ़ रहा है। अलग-अलग सेक्टर्स के लगभग 7 हजार प्रोजेक्ट्स को चिन्हित भी किया जा चुका है। ये एक तरह से इंफ्रास्ट्रक्चर में एक नई क्रांति की तरह होगा।

​9. नेबरहुड पॉलिसी के विस्तार पर जोर

प्रधानमंत्री मोदी ने पड़ोसियों के साथ रिश्तों की मजबूती और उसके विस्तार पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि हमारे पड़ोसी देशों के साथए चाहे वो हमसे जमीन से जुड़े हों या समंदर से, अपने संबंधों को हम सुरक्षा, विकास और विश्वास की साझेदारी के साथ जोड़ रहे हैं। आज पड़ोसी सिर्फ वो ही नहीं हैं जिनसे हमारी भौगोलिक सीमाएं मिलती हैं, बल्कि वे भी हैं जिनसे हमारे दिल मिलते हैं। जहां रिश्तों में समरसता होती हैए मेल जोल रहता है।

10. प्रदूषण के खिलाफ अभियान

प्रधानमंत्री मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर शहरों से प्रदूषण खत्म करने की योजना की भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि देश के 100 चुने हुये शहरों में प्रदूषण कम करने के लिए एक समग्र दृष्टिकोण के साथ एक विशेष अभियान पर भी काम हो रहा है।

सुबह साढ़े सात से नौ बजे तक प्रधानमंत्री ने करीब डेढ़ घंटे तक देश को संबोधित किया और कई बड़े ऐलान किए। करीब 90 मिनट का उनका संबोधन लाल किले से तीसरा सबसे बड़ा भाषण है। आइये जानते हैं स्वतंत्रता दिवस पर दिए गए उनके अब तक के भाषण कितने देर के रहे हैं…

2014 में 65 मिनट का संबोधन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लगातार सातवीं बार लाल किले की प्राचीर से देश को संबोधित किया। वो ऐसा करने वाले पहले गैर-कांग्रेसी प्रधानमंत्री हैं। 2014 के लोकसभा चुनाव में शानदार जीत के बाद पीएम मोदी ने स्वतंत्रता दिवस पर देश को पहली बार लाल किले से संबोधित किया। उस समय उनका भाषण 65 मिनट का था।

2015 में लाल किले से 88 मिनट का भाषण

साल 2015 में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने दूसरी बार लाल किले से देश को संबोधित किया। इस बार उनका भाषण 88 मिनट का था।

2016 में पीएम मोदी का सबसे लंबा संबोधन

साल 2016 में लाल किले की प्राचीर से लगातार तीसरी बार पीएम मोदी ने देश को संबोधित किया। इस बार उन्होंने 94 मिनट तक भाषण दिया। यह उनके प्रधानमंत्री के तौर पर लाल किले से दिया गया सबसे लंबा भाषण है।

2017 में पीएम मोदी ने 57 मिनट तक राष्ट्र को किया संबोधित

पीएम मोदी ने 2017 के स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले से 57 मिनट तक देश को संबोधित किया।

2018 में 82 मिनट, 2019 में 92 मिनट का भाषण

2018 में पीएम मोदी ने लाल किले से 82 मिनट तक राष्ट्र को संबोधित किया। 2019 में पीएम मोदी का भाषण 92 मिनट का था। लाल किले की प्राचीर से ये उनका दूसरा सबसे लंबा संबोधन रहा।

Leave a Reply

Next Post

छत्तीसगढ़ के नए विधानसभा भवन का भूमिपूजन एवं शिलान्यास समारोह 28 अगस्त को नवा रायपुर में : मुख्यमंत्री ने सोनिया गांधी और राहुल गांधी को भेजा न्यौता

शेयर करेवीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शामिल होने का किया आग्रह इंडिया रिपोर्टर लाइव रायपुर, 15 अगस्त 2020। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नवा रायपुर में बनने वाले छत्तीसगढ़ विधानसभा के नये भवन के भूमिपूजन एवं शिलान्यास समारोह में शामिल होने के लिए श्रीमती सोनिया गांधी और राहुल गांधी को न्यौता भेजा […]

You May Like

बांग्लादेश की शेख हसीना को प्रत्यर्पित करने की मांग पर भारत ने दिखाया कड़ा रुख....|....ईडी ने दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कास्कर पर की बड़ी कार्रवाई, जब्त किया ठाणे का फ्लैट....|....केंद्रीय गृहमंत्री बोले- सुरक्षा ढांचे को मजबूत करे आईबी, भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार रहे....|....इस बार गणतंत्र नहीं, वीर बाल दिवस पर मिलेगा बहादुर बच्चों को पुरस्कार; राष्ट्रपति करेंगी सम्मानित....|....वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर राज्यों से सुझाव लेगी संयुक्त संसदीय समिति, 26-27 दिसंबर को होगी अहम बैठक....|....संभल, वाराणसी के बाद जौनपुर में मंदिर विवाद, शाही पुल की दीवार के अंदर मां काली की मूर्ति होने का दावा....|....सीएम आतिशी के सामने होंगी अलका!... 28 सीटों पर बनी बात; आज आ सकती है कांग्रेस की दूसरी लिस्ट....|....विष्णु के सुशासन में महिलाओं को मिल रहा सम्मानः विधायक अमर अग्रवाल ....|....तेलुगु फिल्म से डेब्यू करेंगी आयरा बंसल ....|....देश के 45 शहरों में रोज़गार मेला, पीएम मोदी 71000 युवाओं को देंगे नियुक्ति पत्र