चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ऑस्ट्रेलिया को झटका, टीम में शामिल स्टोइनिस का अचानक वनडे से संन्यास

Indiareporter Live
शेयर करे

इंडिया रिपोर्टर लाइव

नई दिल्ली 06 फरवरी 2025। ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस ने वनडे प्रारूप से संन्यास का एलान किया है। उन्होंने गुरुवार को तत्काल प्रभाव से संन्यास की घोषणा की। स्टोइनिस को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलियाई 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया था। हालांकि, अब वह इस टूर्नामेंट में खेलते दिखाई नहीं पड़ेंगे। यह ऑस्ट्रेलिया के लिए बड़ा झटका है, क्योंकि मिचेल मार्श पहले ही चोट की वजह से बाहर हो चुके हैं, जबकि कप्तान पैट कमिंस के भी खेलने की संभावना बेहद कम है।

टी20 अंतरराष्ट्रीय खेलेंगे स्टोइनिस
स्टोइनिस ने वनडे से संन्यास ले लिया, लेकिन टी20 अंतरराष्ट्रीय में खेलना जारी रखेंगे। अब ऑस्ट्रेलिया की चैंपियंस ट्रॉफी स्क्वॉड के दो सदस्य बाहर हो चुके हैं और कमिंस पर तलवार लटकी है। मुख्य कोच मैकडोनाल्ड ने पहले ही कह दिया है कि उनके खेलने की संभावना बेहद कम है। ऐसे में चैंपियंस ट्रॉफी स्क्वॉड में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को तीन खिलाड़ियों को बदलना पड़ेगा। टीम में बदलाव करने की आखिरी तारीख 12 फरवरी है।

संन्यास का एलान कर भावुक हुए स्टोइनिस
35 साल के स्टोइनिस ने हाल ही में एसएटी20 में हिस्सा लिया था और डरबन सुपरजाएंट्स के लिए खेले थे। हालांकि, इस टूर्नामेंट के दौरान वह लगातार चोट से जूझते रहे थे और उन्हें हैमस्ट्रिंग इंजरी हुई थी। इसकी वजह से वह गेंदबाजी नहीं कर सके थे। स्टोइनिस ने संन्यास का एलान करते हुए कहा, ‘ऑस्ट्रेलिया के लिए वनडे क्रिकेट खेलने की यात्रा शानदार रही है। मैं ऑस्ट्रेलियाई जर्सी में बिताए गए हर एक पल के लिए आभारी हूं। अपने देश का प्रतिनिधित्व करना एक ऐसी चीज है, जिसे मैं हमेशा याद रखूंगा।’

पाकिस्तान में टीम का हौसला बढ़ाएंगे
स्टोइनिस ने कहा, ‘यह आसान फैसला नहीं था, लेकिन मेरा मानना है कि यह मेरे लिए वनडे से दूर जाने और अपने करियर के अगले अध्याय पर पूरी तरह ध्यान केंद्रित करने का सही समय है। मैकडोनाल्ड के साथ मेरे बहुत अच्छे रिश्ते हैं और मैंने उनके समर्थन की बेहद सराहना की है। मैं पाकिस्तान में ऑस्ट्रेलियाई टीम का हौसला बढ़ाऊंगा।’ स्टोइनिस श्रीलंका के खिलाफ एकमात्र वनडे के लिए भी टीम में शामिल थे। 

मैकडोनाल्ड ने की स्टोइनिस की तारीफ
कोच मैकडोनाल्ड ने स्टोइनिस की तारीफ की। उन्होंने कहा, ‘स्टोइनिस पिछले एक दशक से हमारे वनडे सेटअप का अहम हिस्सा रहे हैं। वह न केवल एक अमूल्य खिलाड़ी है, बल्कि समूह में एक अविश्वसनीय व्यक्ति भी है। वह एक स्वाभाविक लीडर, एक असाधारण लोकप्रिय खिलाड़ी और एक महान व्यक्ति हैं। उन्हें उनके वनडे करियर और उनकी सभी उपलब्धियों के लिए बधाई दी जानी चाहिए।’

2015 में स्टोइनिस ने किया थआ वनडे डेब्यू
स्टोइनिस ने वनडे डेब्यू 2015 में इंग्लैंड के खिलाफ किया था, लेकिन जनवरी 2017 में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना दूसरा वनडे खेलने के लिए उन्हें 16 महीने तक इंतजार करना पड़ा। दूसरे वनडे से स्टोइनिस ने इस प्रारूप में सिक्का जमाना शुरू किया। उन्होंने ईडन पार्क में सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 117 गेंदों में नाबाद 146 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ लगभग जीत दिला दी थी, लेकिन न्यूजीलैंड छह रन से जीतने में कामयाब रहा था। उन्हें अपने दूसरे गेम में शानदार ऑल-राउंड प्रदर्शन के कारण प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था। 146 रन बनाने के अलावा स्टोइनिस ने 10 ओवरों में 49 रन देकर तीन विकेट झटके थे।

71 वनडे मैच खेल चुके हैं स्टोइनिस
स्टोइनिस ने 71 वनडे मैचों में ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व किया और 26.69 की औसत से एक शतक और छह अर्धशतक की मदद से 1495 रन बनाए। उन्होंने 3/16 के सर्वश्रेष्ठ आंकड़े के साथ 48 विकेट भी झटके। यह ऑलराउंडर वनडे विश्व कप 2023 में ऑस्ट्रेलिया की विश्व विजेता टीम का हिस्सा था। उन्हें 2018-19 में अपने देश का साल का वनडे क्रिकेटर भी चुना गया था। राष्ट्रीय चयन पैनल (एनएसपी) श्रीलंका के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज के समापन के बाद चैंपियंस ट्रॉफी टीम में स्टोइनिस के रिप्लेसमेंट की घोषणा करेगा।

Leave a Reply

Next Post

एयरफोर्स का फाइटर प्लेन क्रैश, खेत में गिरते ही लगी आग, शिवपुरी में बहरेटा के पास हादसा

शेयर करे इंडिया रिपोर्टर लाइव शिवपुरी 06 फरवरी 2025। शिवपुरी जिले के बहरेटा सानी गांव के पास एक एयरफोर्स का फाइटर प्लेन क्रैश हो गया। पायलट सुरक्षित है। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन ने तुरंत एक टीम को घटनास्थल के लिए रवाना किया है। हालांकि अब तक इस […]

You May Like

दुनिया के हालात बदलेंगे यूपी के डिफेंस सेक्टर की तस्वीर, 25 हजार करोड़ के रक्षा उत्पादों का होगा निर्यात....|....फिल्म के प्रमोशन में अक्षय कुमार ने फैंस से की अपील, बोले- ‘केसरी 2’ का ना करें अपमान, फोन रखें दूर....|....'भाजपा समाज को बांट रही, हम इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे', मुस्लिम धर्म गुरुओं के साथ बैठक में ममता....|....ड्रग्स का उत्पादन, वितरण और उपभोग पर कड़ी नजर, इन दवा दुकानों की सूची गृह सचिव को उपलब्ध कराने का आदेश....|...."झारखंड कल्याण की चिंता छोड़ परिवार कल्याण पर सिमटा JMM महाधिवेशन", प्रतुल शाहदेव का हमला....|....रोहित शर्मा को लेकर आई बड़ी खबर, एमसीए ने लिया बड़ा फैसला....|....यात्रा में घोड़ा-खच्चर बीमार हुए तो होंगे क्वारंटीन, कोटमा और फाटा में स्थापित किए गए सेंटर....|....'सभी याद रखें सोनिया-राहुल जमानत पर बाहर', नेशनल हेराल्ड केस में भाजपा का हमला, ममता को भी सुनाई खरी-खरी....|....नए वक्फ कानून पर सुनवाई आज; मंत्री रिजिजू बोले- भरोसा है, अदालत विधायी मामले में दखल नहीं देगी....|....'पाकिस्तान ने तालिबान पर दोहरा चरित्र अपनाया, आतंकवाद पर अपने ही जाल में फंसा', जयशंकर की खरी-खरी