प्रधानमंत्री आवास योजना: यूपी को पीएम की सौगात, बोले- प्रधानमंत्री आवास योजना ने गांवों की तस्वीर बदल दी

indiareporterlive
शेयर करे

इंडिया रिपोर्टर लाइव

लखनऊ 20 जनवरी 2021। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आवास योजना-ग्रामीण के तहत उत्तर प्रदेश के 6.1 लाख लोगों को 2,691 करोड़ रुपए की मदद राशि रिलीज की। इसमें 5.30 लाख लोगों को पहली किश्त, जबकि 80 हजार लोगों को दूसरी किश्त जारी की गई।

‘एक तरफ अपराधियों और दंगाइयों पर सख्ती और दूसरी तरफ कानून व्यवस्था पर नियंत्रण’

पीएम मोदी ने कहा कि एक तरफ अपराधियों और दंगाइयों पर सख्ती और दूसरी तरफ कानून व्यवस्था पर नियंत्रण। एक तरफ अनेक एक्सप्रेस वे का तेजी से चल रहा काम, तो दूसरी तरफ एम्स जैसे बड़े संस्थान। मेरठ एक्सप्रेस वे से लेकर बुंदेलखंड गंगा एक्सप्रेस वे तक उत्तर प्रदेश में विकास की रफ्तार तेज करेंगे।

यूपी सरकार ने केंद्र सरकार की योजनाओं को तेजी से आगे बढ़ाया

पीएम मोदी ने कहा कि बीते चार वर्षों में उत्तर प्रदेश की सरकार ने केंद्र सरकार की योजनाओं को जिस तेजी से आगे बढ़ाया है, उससे UP को एक नई पहचान भी मिली है और नई उड़ान भी मिली है।

‘कोशिश है मूलभूत सुविधाओं में गांव और शहर के बीच का अंतर कम किया जा सके’

पीएम मोदी ने कहा कि आज देश की कोशिश है कि मूलभूत सुविधाओं में गांव और शहर के बीच का अंतर कम किया जा सके। गांव में सामान्य मानवी के लिए भी जीवन उतना ही आसान हो जितना बड़े शहरों में है। प्रधानमंत्री आवास योजना को शौचालय, बिजली और पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं से भी जोड़ा जा रहा है।

यूपी में करीब 22 लाख ग्रामीण आवास बनाए जाने

पीएम ने कहा कि आज योगी सरकार की सक्रियता का परिणाम है कि यहां आवास योजना के काम की गति भी बदल गई और तरीका भी बदल गया है। यूपी में करीब 22 लाख ग्रामीण आवास बनाए जाने हैं। इनमें से 21.5 लाख घरों को बनाए जाने की स्वीकृति भी दी जा चुकी है।

योजना में जितने भी घर बन रहे हैं, सबके लिए पैसा सीधे गरीबों के बैंक खातों में दिया जा रहा

पीएम मोदी ने कहा कि इस पूरे अभियान की सबसे खास बात यह है कि जितने भी घर बन रहे हैं, सबके लिए पैसा सीधे गरीबों के बैंक खातों में दिया जा रहा है। किसी भी लाभार्थी को तकलीफ न हो, भ्रष्टाचार का शिकार न होना पड़े। केंद्र और UP सरकार मिलकर इसके लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं।

अकेले इस योजना के तहत करीब सवा करोड़ घरों की चाबी लोगों को दी

पीएम मोदी ने कहा कि देश ने आजादी के 75 वर्ष पूरे होने तक हर गरीब परिवार को पक्का घर देने का लक्ष्य तय किया था। बीते वर्षों में लगभग दो करोड़ घर सिर्फ ग्रामीण इलाकों में बनाए गए हैं। अकेले प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत भी करीब सवा करोड़ घरों की चाबी लोगों को दी जा चुकी है।

आत्मनिर्भर भारत का सीधा संबंध देश के नागरिकों के आत्मविश्वास से है

पीएम मोदी ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत का सीधा संबंध देश के नागरिकों के आत्मविश्वास से है और घर एक ऐसी व्यवस्था और ऐसा सम्मानजनक तोहफा है जो इंसान का आत्मविश्वास कई गुना बढ़ा देता है।

पहले जो सरकारें रही उस दौरान उत्तर प्रदेश में क्या स्थिति थी ये आप सभी ने देखा

पीएम ने कहा कि पहले जो सरकारें रही उस दौरान उत्तर प्रदेश में क्या स्थिति थी ये आप सभी ने देखा है। गरीब को ये विश्वास ही नहीं था कि सरकार भी घर बनाने में उसकी मदद कर सकती है। जो पहले की आवास योजनाएं थीं, जिस तरह से घर उनके तहत बनाएं जाते थें, वो भी किसी से छिपा नहीं है।

अब आपके परिवार के लिए अगली सर्दी इतनी कठिन नहीं होगी

पीएम ने कहा कि आज 80 हजार परिवार ऐसे भी हैं जिन्हें उनके मकान की दूसरी किस्त मिल रही है। अब आपके परिवार के लिए अगली सर्दी इतनी कठिन नहीं होगी। अगली सर्दी में आपका अपना घर भी होगा और घर में सुविधाएं भी होंगी।

5 लाख से ज्यादा परिवारों को पहली मिली है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज एक साथ यूपी के 6 लाख से ज्यादा परिवारों को सीधे उनके बैंक खाते में करीब-करीब 2,700 करोड़ रुपये ट्रांसफर की गई है। इनमें से 5 लाख से ज्यादा परिवार ऐसे हैं जिन्हें घर बनाने के लिए उनकी पहली किस्त मिली है।

इस योजना के साथ करोडों लोगों की उम्मीदें और सपनें जुड़ें हैं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इस योजना के साथ करोडों लोगों की उम्मीदें और सपनें जुड़ें हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना ने गरीब से गरीब को भी ये विश्वास दिलाया है कि हां आज नहीं तो कल मेरा भी अपना घर हो सकता है।

इतने कम समय में इस योजना ने देश के गांवों की तस्वीर बदलनी शुरू कर दी

पीएम ने कहा कि पांच वर्ष पहले मुझे उत्तर प्रदेश के आगरा से प्रधानमंत्री आवास योजना का शुभारंभ करने का सौभाग्य मिला था। इतने कम समय में इस योजना ने देश के गांवों की तस्वीर बदलनी शुरू कर दी है।

पीएम मोदी ने दी बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आप सभी को, खास तौर से माताओं बहनों को बहुत बहुत बधाई। आपका अपना घर, सपनों का घर बहुत जल्द आपको मिलने वाला है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज दशम गुरु श्री गुरु गोविंद सिंह जी का प्रकाश पर्व भी है। इस पवित्र अवसर पर मैं गुरु गोविंद सिंह जी के चरणों में प्रणाम करता हूं। मैं सभी देशवासियों को प्रकाश पर्व की हार्दिक बधाई भी देता हूं। गुरु साहब मुझ सेवक से निरंतर सेवाएं लेते रहे हैं। सेवा और सत्य के पथ पर चलते हुए बड़ी से बड़ी चुनौती से भी लड़ने की प्रेरणा हमें गुरु गोविंद सिंह जी के जीवन से मिलती है। पीएम मोदी ने कहा कि गुरु गोविंद सिंह जी के दिखाए इस मार्ग पर देश आगे बढ़ रहा है। गरीब, पीड़ित, वंचित, शोषित की सेवा के लिए उनका जीवन बदलने के लिए आज देश में अभूतपूर्व काम हो रहा है।

पीएम मोदी ने लाभार्थियों से की बात

इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूपी के लाभार्थी से बात की। लखीमपुर खीरी के रहने वाले नागरिक ने पीएम मोदी को बताया कि उनका घर लगभग पूरा बन गया है। आगे कहा कि एक लाख से ऊपर की राशि आसानी से मिल गई। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बच्चों की पढ़ाई की जानकारी भी ली। 

पीएम मोदी ने चित्रकूट की राजकुमारी से की बात

इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चित्रकूट की राजकुमारी से वार्ता की। पीएम ने राजकुमारी से पूछा कि कच्ची छत के घर में बारिश का पानी आता था, लेकिन अब पक्का घर बन रहा है जो सरकार ने फायदा दिया है।

पीएम मोदी ने सहारनपुर की लाभार्थी से चर्चा की

अयोध्या की कुमकुम से भी पीएम मोदी ने बात की। कार्यक्रम में आगे प्रधानमंत्री ने वाराणसी की कमला देवी से बात की। उनसे उनके घर के बारे में जानकारी ली। इसके बाद पीएम मोदी ने सहारनपुर की लाभार्थी से चर्चा की। पीएम ने उनसे पूछा कि क्या आपको कोई रिश्वत देनी पड़ी, जिसपर लाभार्थी ने कहा कि उनके घर पर ही अधिकारी आए थे और फोटो लेकर गए, सारा काम हो गया था। 

कार्यक्रम में सीएम योगी ने भी मौजूद हैं। इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि आज प्रदेश के हर शहर में इस योजना के तहत काम चल रहा है, नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में लोगों को अधिक मदद दी जा रही है। 

Leave a Reply

Next Post

हिंदी विश्‍वविद्यालय में कौशल विकास आधारित पाठ्यक्रमों का दीक्षारंभ

शेयर करेखादी, पर्यावरण शिक्षा का आदर्श बनेगा वर्धा विश्‍वविद्यालय– प्रो. रजनीश कुमार शुक्‍ल Budhadas Mirgae वर्धा 20 जनवरी 2021 (इंडिया रिपोर्टर लाइव)। महात्‍मा गांधी  अंतरराष्‍ट्रीय हिंदी विश्‍वविद्यालय के कुलपति प्रो. रजनीश कुमार शुक्‍ल ने मंगलवार (19 जनवरी) को विश्‍वविद्यालय में हथकरघा प्रौद्योगिकी में एडवांस्‍ड डिप्‍लोमा और पर्यावरण जागरूकता एवं शिक्षा में एडवांस्‍ड डिप्‍लोमा इन दो […]

You May Like

सीएम रेखा गुप्ता का बयान: महिलाओं को 2500 रुपये देने के लिए पूरी प्रक्रिया की जरूरत....|....आरएसएस को हराना कांग्रेस का शेख चिल्ली का सपना मात्र है - रामेश्वर शर्मा....|....मणिपुर में सुरक्षा बलों की कार्रवाई: दो जिलों से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद, उग्रवादी गिरफ्तार....|....'इंडिया आज पहले से ज्यादा भारत बन चुका, पुनर्जीवित हो रहीं परंपराएं', एस जयशंकर का बयान....|....तहव्वुर राणा का प्रत्यर्पण: अमित शाह बोले- ये मोदी सरकार की बड़ी सफलता, कांग्रेस पर भी साधा निशाना....|....अपनी ही पार्टी में घिरे ट्रंप, कर कटौती वाले बजट ढांचे पर मतदान हुआ स्थगित, कई सांसद कर रहे विरोध....|....आर्चर की 147 की रफ्तार की गेंद पर क्लीन बोल्ड हुए गिल, फैंस ने किया ट्रोल; पराग के आउट होने पर विवाद....|....टैरिफ वॉर के बीच भारत के लिए राहत भरी खबर, ट्रंप के साथी बोले- व्यापार वार्ता में वह सबसे आगे....|....विनेश फोगाट ने बताया अपना फैसला: सरकारी नाैकरी, चार करोड़ नगद और प्लॉट में से एक अवाॅर्ड चुनना था, भेजी चिट्ठी....|....पप्पू को पांच गोली मारीं...मन न भरा तो 200 डंडे भी मारे, पोस्टमार्टम में दिखी बर्बरता