
इंडिया रिपोर्टर लाइव
नई दिल्ली 19 फरवरी 2023। अभिनेत्री सुष्मिता सेन अपनी एक्टिंग के अलावा अपनी निजी जिंदगी और लाइफस्टाइल की वजह से भी जानी जाती हैं। सुष का जिंदगी जीने का अपना तरीका है। उनके तमाम फैंस भी उन्हें फॉलो करते हैं। इतना ही नहीं, हाल ही में एक फैन ने तो सुष्मिता के सामने अपनी निजी जिंदगी की कहानी बयां कर डाली। दरअसल, वह फैन अपनी जिंदगी में एक मुश्किल दौर से गुजर रही है। ऐसे में उन्होंने एक्ट्रेस से कुछ सुझाव मांगे। सुष्मिता सेन ने भी बड़े करीने से अपनी प्रशंसक को जवाब दिया और हिम्मत बढ़ाई।
सुष्मिता सेन ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से एक सेल्फी पोस्ट की। इसमें वह कार में बैठी नजर आ रही हैं। सुष्मिता का लुक कमाल का लग रहा है। उन्होंने ब्लू टॉप पहन रखा है और हमेशा की तरह काला चश्मा सुष के लुक में चार चांद लगा रहा है। इसके साथ उन्होंने कैप्शन लिखा, ‘इतवार की सुबह शूटिंग के लिए जाने का अपना अलग ही आकर्षण है। जीरो ट्रैफिक…आई लव यू गाइज!’ सुष्मिता के इस पोस्ट पर यूजर्स जहां उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे। वहीं एक फैन ने सुष्मिता से सलाह मांगी।
एक यूजर ने लिखा, ‘आपके सिर्फ टाइगर वाले टैटू को छोड़कर मैंने हर वो टैटू अपने शरीर पर बनवाया है, जो आपने बनवाया। मैम आज मैं बेहद अकेलापन महसूस कर रही हूं। मैं आपकी तरह बेहद मजबूत हूं और अपनी शर्तों पर जिंदगी जीती आई हूं। लेकिन, आज मैंने सुसाइड करने की कोशिश की। मैं एक शख्स से प्यार करती हूं। मैं अमेरिका में हूं और अमेरिकी नागरिक हूं। पेशे से अकाउंटेंट हूं। मेरी एक बेटी है। मैं तलाक नहीं दे सकती। मेरे पति ने धोखा दिया है और मेरे खिलाफ केस दायर किया है। मैं ऐसा नहीं चाहती। मेरी जिंदगी का सवाल है।