हिंदी विश्‍वविद्यालय में कौशल विकास आधारित पाठ्यक्रमों का दीक्षारंभ

indiareporterlive
शेयर करे

खादी, पर्यावरण शिक्षा का आदर्श बनेगा वर्धा विश्‍वविद्यालय– प्रो. रजनीश कुमार शुक्‍ल

Budhadas Mirgae

वर्धा 20 जनवरी 2021 (इंडिया रिपोर्टर लाइव)। महात्‍मा गांधी  अंतरराष्‍ट्रीय हिंदी विश्‍वविद्यालय के कुलपति प्रो. रजनीश कुमार शुक्‍ल ने मंगलवार (19 जनवरी) को विश्‍वविद्यालय में हथकरघा प्रौद्योगिकी में एडवांस्‍ड डिप्‍लोमा और पर्यावरण जागरूकता एवं शिक्षा में एडवांस्‍ड डिप्‍लोमा इन दो कौशल विकास आधारित पाठ्यक्रमों के दीक्षारंभ कार्यक्रम के उपलक्ष्‍य में कहा है कि नई शिक्षा नीति के तहत उच्‍च शिक्षा संस्‍थान में कौशल विकास की शिक्षा के दृष्टि से खादी एवं पर्यावरण से संबंधित पाठ्यक्रमों का हिंदी विश्‍वविद्यालय आदर्श केंद्र बनेगा।

कुलपति प्रो. शुक्‍ल ने कहा कि महात्‍मा गांधी के विचारों में श्रम की प्रतिष्‍ठा का यह अभियान कौशल विकास की दिशा में महत्‍वपूर्ण अभियान होगा। महात्‍मा गांधी फ्यूजी गुरुजी सामाजिक कार्य अध्‍ययन केंद्र के अंतर्गत इन दो पाठ्यक्रमों की विधिवत शुरूआत ऑनलाइन की गयी। इस अवसर पर केंद्र के निदेशक प्रो. मनोज कुमार, प्रतिकुलपति प्रो. चंद्रकांत रागीट, पाठ्यक्रम के संयोजक एसोशिएट प्रो. के. बालराजु, डॉ. मिथिलेश कुमार, डॉ. शिव सिंह बघेल, केंद्र के अन्‍य शिक्षक एवं विद्यार्थियों की उपस्थिति रही।

कुलपति प्रो. शुक्‍ल ने कहा कि रोज़गार मांगने वाली नहीं अपितु रोज़गार प्रदान करने वाली शिक्षा समय की आवश्‍यकता है । व्‍यक्ति को आजीविका के साथ-साथ स्‍वतंत्रता और उन्‍नति मिल सकें इसके लिए कौशल विकास के अंतर्गत विश्‍वविद्यालय ने खादी एवं पर्यावरण से जुड़े इन दो पाठ्यक्रमों को प्रारंभ कर महत्‍वपूर्ण पहल की है। उन्‍होंने विश्‍वास जताया कि दोनों पाठ्यक्रम बड़े परिवर्तन के दिशादर्शक बनेंगे। उन्‍होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि कौशल विकास की शिक्षा से सफल अर्थवान जीवन की निष्‍पत्ति हो सकेगी।

कार्यक्रम की प्रस्‍तावना देते हुए प्रतिकुलपति प्रो. चंद्रकांत रागीट ने कहा कि हथकरघा से शुद्ध खादी तैयार होगी और इसे एक अभियान के रूप में विश्‍वविद्यालय के आसपास के गावों में चलाया जाएगा। उन्‍होंने आशा व्‍यक्‍त की कि इन पाठ्यक्रमों से वर्तमान समय की जरूरतों को पूरा किया जा सकेगा और यह मिल का पत्‍थर साबित होगा। उन्‍होंने कहा कि गोशाला, सौर ऊर्जा और बारिश के पानी का बेहतर उपयोग आदि प्रयोगों से वर्धा जिले के आसपास के लोगों को जोड़ा जाएगा। उन्‍होंने संकल्‍प व्‍यक्‍त किया कि आगामी दो वर्ष के भीतर जिले में खादी का बड़ा अभियान बनाया जाएगा।

स्‍वागत व्‍यक्‍तव्‍य में प्रो. मनोज कुमार ने कहा कि स्‍वावलंबन, कौशल विकास में दोनों पाठ्यक्रम महत्‍वपूर्ण और उपयोगी साबित होंगे। पाठ्यक्रम के संयोजक डॉ. के. बालराजु ने कहा कि विद्यार्थियों के लिए दोनों पाठ्यक्रमों में रोज़गार की अनेक संभावनाएं पैदा होगी और नई शिक्षा नीति के अंतर्गत अनूठे पाठ्यक्रम होंगे। कार्यक्रम का संचालन सहायक प्रोफेसर डॉ. मिथिलेश कुमार ने किया तथा आभार डॉ. शिव सिंह बघेल ने व्‍यक्‍त किया। दीक्षारंभ में केंद्र के अध्‍यापक डॉ. पल्‍लवी शुक्‍ला, डॉ. आमोद गुर्जर, डॉ. गजानन निलामे, डॉ. ज्‍योति कुमारी, डॉ. सुशील कुमार पाण्‍डेय सहित दोनों पाठ्यक्रमों में प्रवेशित विद्यार्थियों ने सहभागिता की।  

Leave a Reply

Next Post

मेकाहारा के आई सी यू प्रमुख डाॅ सुंदरानी और पल्मोनरी विशेषज्ञ डाॅ पांडा ने भी लगवाई कोरोना वैक्सीन : दोनों चिकित्सक स्वस्थ

शेयर करे इंडिया रिपोर्टर लाइव रायपुर 20 जनवरी 2021। छत्तीसगढ़ में कोरोना वैैैक्सीनेशन के तीसरे दिन आज डाॅ भीमराव अंबेडकर स्मृति चिकित्सालय के आई सी यू के प्रमुख डाॅ ओ पी सुंदरानी और पल्मोनरी मेडिसिन के प्रमुख चिकित्सक डा्ॅ आर के पांडा ने आज कोरोना का वैक्सीन  लगवाया । दोनो […]

You May Like

बहराइच में भीषण हादसा: बस ने ऑटो में मारी टक्कर, एक ही परिवार के छह लोगों की मौत... आठ की हालत नाजुक....|....नासा के अधिकारी-कर्मचारियों को भी नहीं बख्श रहे ट्रंप, अब भारतीय मूल की डीईआई प्रमुख को किया बर्खास्त....|....धोनी बने सबसे उम्रदराज प्लेयर ऑफ द मैच, बतौर फील्डर बल्लेबाजों को आउट करने के मामले में भी रचा इतिहास....|....अंबेडकर जयंती के जुलूस के दौरान डीजे की आवाज को लेकर विवाद, गोलीबारी में एक की मौत....|....बिहार में भीषण सड़क हादसा, JDU नेता समेत 2 लोगों की मौत, कार के उड़े परखच्चे....|....दिल्ली की हवा पर गडकरी जताई चिंता, कहा- दिल्ली में तीन दिन रहने से इन्फेक्शन हो सकता है.......|....अमेरिका में पहली बार ‘हिंदूफोबिया’ पर कसा शिकंजा, घृणा अपराधों की सूची में किया गया शामिल....|....पाकिस्तानी नौका का पीछा करके पकड़ी 1800 करोड़ का ड्रग, तटरक्षक बल और गुजरात एटीएस को मिली कामयाबी....|....चीनी चिकित्सा उपकरणों का आयात 33% बढ़ा, AIMED ने केंद्र से की सुरक्षा शुल्क लगाने की अपील....|....रॉबर्ट वाड्रा की ईडी सामने पेशी, जमीन सौदे मामले में ईडी ने दूसरी बार भेजा था समन