कमलनाथ का शिवराज पर तंज, बोले जवाबदारी निभाने के समय नाटक-नौटंकी में लग जाते हैं

शेयर करे

इंडिया रिपोर्टर लाइव

भोपाल 25 मई 2022। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आंगनवाड़ियों में जनभागीदारी बढ़ाने ठेला लेकर खिलौने लेने निकलने पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने निशाना साधा है। कमलनाथ ने कहा कि जब जिम्मेदारी निभाने का समय आता है तो उससे भाग कर मुख्यमंत्री इंवेट-नाटक-नौटंकी में लग जाते हैं। पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा कि आज जब प्रदेश में कुपोषण निरंतर बढ़ता जा रहा है, मध्य प्रदेश कुपोषण के मामले में देश में शीर्ष पर पहुंच चुका है, आज आवश्यकता है कि बच्चों को ठीक पोषण आहार मिले, वो सुपोषित हों,आंगनवाड़ी के बच्चों को सभी सुविधाएं मिले, इसको लेकर ठीक कार्ययोजना बने, इसके नाम पर चली आ रही योजनाओं में जो वर्षों से भ्रष्टाचार व घोटाले हो रहे हैं, उस पर रोक लगे, लेकिन हमारे शिवराज जी एक बार फिर जिम्मेदारी निभाने की बजाय, इससे भागकर अब ठेला लेकर सड़कों पर निकल पड़े हैं।

कमलनाथ ने कहा कि अब वो जनता से सहयोग मांग रहे हैं, पुराने खिलौने व सामग्री एकत्रित कर रहे हैं..? बड़ा ही शर्मनाक है कि इस कार्यक्रम को भी इवेंट बनाकर, इसके प्रचार-प्रसार पर ही करोड़ों खर्च किये जा रहे हैं। जबकि इस राशि से कई आंगनवाड़ियों की दशा सुधारी जा सकती थी। कमलनाथ ने कहा कि खुद शिवराज सरकार ने हाल ही में विधानसभा में स्वीकारा है कि मध्य प्रदेश में अभी भी 10 लाख 32 हजार 166 बच्चे कुपोषित हैं और इसमें से 6 लाख 30 हजार 90 बच्चे अति कुपोषित श्रेणी में हैं।

कमलनाथ ने कहा कि मध्य प्रदेश में अभी भी 5 साल से कम उम्र के 42% बच्चे कुपोषित हैं। जनगणना निदेशालय की सैंपल रजिस्ट्रेशन सिस्टम द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक मध्य प्रदेश में आज भी 1000 में से 33 बच्चे जन्म के 28 दिन बाद ही दम तोड़ देते हैं। यह स्थिति 17 वर्षों की भाजपा सरकार की है। वहीं क्राई की हाल ही में सामने आयी रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि प्रदेश में प्रतिदिन 29 बच्चे लापता हुए हैं और वर्ष 2021 में इसमें 26% की बढ़ोतरी हुई है। कमलनाथ ने कहा कि इस भयावह व गंभीर स्थिति के बाद तो आवश्यकता है कि इसकी रोकथाम के लिये ठोस कार्य हों, ठोस कार्ययोजना बने, हम भी चाहते हैं कि आंगनवाड़ी की स्थितियां सुधरें, कुपोषण दूर हो, बच्चे स्वस्थ रहें, सुरक्षित रहें लेकिन हमारे मुख्यमंत्री तो ठेला चलाकर कुपोषण को दूर करने व स्थितियां सुधारने निकल पड़े हैं?

उन्होंने कहा कि एक दिन के ठेला इवेंट से स्थितियां कैसे सुधरेगी, यह भी आपको प्रदेश की जनता को बताना चाहिए। क्या इससे बच्चे सुपोषित हो जाएंगे? शिशु मृत्यु दर के आंकड़े कम हो जाएंगे? क्या आंगनवाड़ियों की अव्यवस्था दूर हो जाएगी? तो क्या सरकारी खजाने से आंगनवाड़ी के बच्चों की मदद नहीं की जा सकती है, उन्हें खिलौने नहीं दिये जा सकते है, सामग्री नहीं दी जा सकती है, क्या सरकार उसके लिये सक्षम नहीं है?

क्या प्रदेश का खजाना सिर्फ इवेंट-आयोजन-अभियान व खुद के प्रचार-प्रसार पर लुटाने के लिए है, करोड़ों के चुनावी आयोजनों के लिये है? प्रदेश के भांजे- भांजियों का इस पर कोई हक नहीं है? आपको प्रदेश की कुपोषण की वर्तमान स्थिति, शिशु मृत्यु दर, लापता बच्चों के आंकड़े, आंगनवाड़ी की वर्तमान वास्तविक स्थिति की जानकारी भी उन सभी लोगों को बताना चाहिये, जिनके समर्थन का वो दावा कर रहे हैं।

Leave a Reply

Next Post

मान की अपनी टीम पर सर्जिकल स्ट्राइक: स्वास्थ्य मंत्री पर कार्रवाई कर दिया बड़ा संदेश, भ्रष्टाचार पर कोई बख्शा नहीं जाएगा

शेयर करे इंडिया रिपोर्टर लाइव चंडीगढ़ 25 मई 2022। पंजाब के सीएम भगवंत मान ने मंगलवार को अपनी ही टीम पर ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ कर अपने कुनबे को संदेश दे दिया है कि भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस रहेगा और कोई बख्शा नहीं जाएगा। लिहाजा भगवंत मान के इस एक्शन का असर […]

You May Like

सीएम रेखा गुप्ता का बयान: महिलाओं को 2500 रुपये देने के लिए पूरी प्रक्रिया की जरूरत....|....आरएसएस को हराना कांग्रेस का शेख चिल्ली का सपना मात्र है - रामेश्वर शर्मा....|....मणिपुर में सुरक्षा बलों की कार्रवाई: दो जिलों से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद, उग्रवादी गिरफ्तार....|....'इंडिया आज पहले से ज्यादा भारत बन चुका, पुनर्जीवित हो रहीं परंपराएं', एस जयशंकर का बयान....|....तहव्वुर राणा का प्रत्यर्पण: अमित शाह बोले- ये मोदी सरकार की बड़ी सफलता, कांग्रेस पर भी साधा निशाना....|....अपनी ही पार्टी में घिरे ट्रंप, कर कटौती वाले बजट ढांचे पर मतदान हुआ स्थगित, कई सांसद कर रहे विरोध....|....आर्चर की 147 की रफ्तार की गेंद पर क्लीन बोल्ड हुए गिल, फैंस ने किया ट्रोल; पराग के आउट होने पर विवाद....|....टैरिफ वॉर के बीच भारत के लिए राहत भरी खबर, ट्रंप के साथी बोले- व्यापार वार्ता में वह सबसे आगे....|....विनेश फोगाट ने बताया अपना फैसला: सरकारी नाैकरी, चार करोड़ नगद और प्लॉट में से एक अवाॅर्ड चुनना था, भेजी चिट्ठी....|....पप्पू को पांच गोली मारीं...मन न भरा तो 200 डंडे भी मारे, पोस्टमार्टम में दिखी बर्बरता